छूट बढ़ने से जिले के 2.70 लाख करदाताओं, एमएसएमई क्राइटेरिया बदलने का 26 हजार यूनिटों को होगा फायदा

भास्कर न्यूज | अमृतसर केंद्रीय बजट में नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख सालाना आय वाले जिले के 2.70 लाख करदाताओं को फायदा मिलेगा। जिसमें सैलरीड क्लास (12.75 लाख सालाना सैलरी ) को सालाना 95 हजार और नान सैलरीड क्लास को 80 हजार का फायदा होगा। जिले की बात करें तो 80% से ज्यादा करदाता 12 लाख तक के दायरे वाले हैं। इसी तरह से माइक्रो-स्माल-मीडियम अंतरप्रेन्योर्स (एमएसएमई) की लिमिट बढ़ने का 26 हजार माइक्रो-स्माल यूनिटों को लाभ होगा। ऐसे यूनिट भी इस दायरे मेंं आने के बाद अब एमएसएमई की बैंक ब्याज, सब्सिडी से जुड़ी कई योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। एमएसएमई की बात करें तो जिले के 26 हजार माइक्रो-स्माल यूनिटों को अब बिना गारंटी के 5 करोड़ की जगह 10 करोड़ लोन मिल सकेगा। उद्यम रजिस्ट्रेशन वालों को 5 लाख तक का क्रेडिट कार्ड मिल सकेगा। भास्कर न्यूज | अमृतसर केंद्रीय बजट में नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख सालाना आय वाले जिले के 2.70 लाख करदाताओं को फायदा मिलेगा। जिसमें सैलरीड क्लास (12.75 लाख सालाना सैलरी ) को सालाना 95 हजार और नान सैलरीड क्लास को 80 हजार का फायदा होगा। जिले की बात करें तो 80% से ज्यादा करदाता 12 लाख तक के दायरे वाले हैं। इसी तरह से माइक्रो-स्माल-मीडियम अंतरप्रेन्योर्स (एमएसएमई) की लिमिट बढ़ने का 26 हजार माइक्रो-स्माल यूनिटों को लाभ होगा। ऐसे यूनिट भी इस दायरे मेंं आने के बाद अब एमएसएमई की बैंक ब्याज, सब्सिडी से जुड़ी कई योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। एमएसएमई की बात करें तो जिले के 26 हजार माइक्रो-स्माल यूनिटों को अब बिना गारंटी के 5 करोड़ की जगह 10 करोड़ लोन मिल सकेगा। उद्यम रजिस्ट्रेशन वालों को 5 लाख तक का क्रेडिट कार्ड मिल सकेगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर