भास्कर न्यूज | अमृतसर केंद्रीय बजट में नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख सालाना आय वाले जिले के 2.70 लाख करदाताओं को फायदा मिलेगा। जिसमें सैलरीड क्लास (12.75 लाख सालाना सैलरी ) को सालाना 95 हजार और नान सैलरीड क्लास को 80 हजार का फायदा होगा। जिले की बात करें तो 80% से ज्यादा करदाता 12 लाख तक के दायरे वाले हैं। इसी तरह से माइक्रो-स्माल-मीडियम अंतरप्रेन्योर्स (एमएसएमई) की लिमिट बढ़ने का 26 हजार माइक्रो-स्माल यूनिटों को लाभ होगा। ऐसे यूनिट भी इस दायरे मेंं आने के बाद अब एमएसएमई की बैंक ब्याज, सब्सिडी से जुड़ी कई योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। एमएसएमई की बात करें तो जिले के 26 हजार माइक्रो-स्माल यूनिटों को अब बिना गारंटी के 5 करोड़ की जगह 10 करोड़ लोन मिल सकेगा। उद्यम रजिस्ट्रेशन वालों को 5 लाख तक का क्रेडिट कार्ड मिल सकेगा। भास्कर न्यूज | अमृतसर केंद्रीय बजट में नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख सालाना आय वाले जिले के 2.70 लाख करदाताओं को फायदा मिलेगा। जिसमें सैलरीड क्लास (12.75 लाख सालाना सैलरी ) को सालाना 95 हजार और नान सैलरीड क्लास को 80 हजार का फायदा होगा। जिले की बात करें तो 80% से ज्यादा करदाता 12 लाख तक के दायरे वाले हैं। इसी तरह से माइक्रो-स्माल-मीडियम अंतरप्रेन्योर्स (एमएसएमई) की लिमिट बढ़ने का 26 हजार माइक्रो-स्माल यूनिटों को लाभ होगा। ऐसे यूनिट भी इस दायरे मेंं आने के बाद अब एमएसएमई की बैंक ब्याज, सब्सिडी से जुड़ी कई योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। एमएसएमई की बात करें तो जिले के 26 हजार माइक्रो-स्माल यूनिटों को अब बिना गारंटी के 5 करोड़ की जगह 10 करोड़ लोन मिल सकेगा। उद्यम रजिस्ट्रेशन वालों को 5 लाख तक का क्रेडिट कार्ड मिल सकेगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमृतसर एयरपोर्ट से 3 फ्लाइट्स डायवर्ट:प्रदूषण के कारण विजिबिलिटी कम हुई, लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली, चंडीगढ़ भेजी
अमृतसर एयरपोर्ट से 3 फ्लाइट्स डायवर्ट:प्रदूषण के कारण विजिबिलिटी कम हुई, लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली, चंडीगढ़ भेजी पंजाब के अमृतसर में बढ़ते प्रदूषण और कम दृश्यता के चलते श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के यातायात पर गहरा असर पड़ा है। सोमवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली तीन फ्लाइट्स को खराब विजिबिलिटी के कारण चंडीगढ़ डायवर्ट करना पड़ा। इन फ्लाइट्स में एक इंटरनेशनल फ्लाइट के साथ-साथ दो घरेलू फ्लाइट्स भी शामिल थीं। अमृतसर में प्रदूषण का स्तर शनिवार दोपहर बढ़कर 336 एक्यूआई (AQI) तक पहुंच गया। अमृतसर और इसके आसपास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो चुकी है, जिससे दृश्यता में भारी कमी आई है। प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक स्तर तक पहुंच रहा है, जिसका असर फ्लाइट ऑपरेशन्स पर भी पड़ रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन फ्लाइट्स को चंडीगढ़ भेजने का फैसला किया। कौन-कौन सी फ्लाइट्स हुईं प्रभावित- 336 एक्यूआई तक पहुंचा प्रदूषण स्तर अमृतसर में हवा की गुणवत्ता (एयर क्वालिटी इंडेक्स) का स्तर 336 तक पहुंच गया है, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है। इस स्तर पर हवा में मौजूद जहरीले कण सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन और फेफड़ों से संबंधित बीमारियों का कारण बन सकते हैं। वायु प्रदूषण में वृद्धि का कारण बीते दिनों दिवाली पर फोड़े गए पटाखे, पराली जलाना, यातायात प्रदूषण और मौसम की स्थिर परिस्थितियों को माना जा रहा है। इन हालातों के चलते अमृतसर एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग एक चुनौती बन गई है। यात्रियों की असुविधा और एयरलाइंस की प्रतिक्रिया यात्रियों को इस डायवर्जन के कारण चंडीगढ़ में असुविधा का सामना करना पड़ा। एयरलाइंस ने यात्रियों को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जरूरी सेवाएं मुहैया करवाईं और आगे की यात्रा के इंतजाम किए गए। यात्रियों ने शिकायत की कि उन्हें अचानक डायवर्जन की सूचना दी गई, जिससे यात्रा में परेशानी बढ़ गई।
पंजाब को बढ़ानी पड़ेगी सुखना इको जोन की सीमा:SC केस में सख्त, बनाई जा रही है स्ट्रेटजी, सितंबर में है सुनवाई
पंजाब को बढ़ानी पड़ेगी सुखना इको जोन की सीमा:SC केस में सख्त, बनाई जा रही है स्ट्रेटजी, सितंबर में है सुनवाई पंजाब सरकार अपने एरिया में सुखना इको सेंसिटिव जोन की सीमा को बढ़ाने के लिए नए सिरे से विचार कर रही है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए सरकार को आदेश दिया है कि सितंबर माह तक इसकी सीमा तय की जाए। मामले की 18 सितंबर को सुनवाई है। वहीं, इसके बाद संबंधित विभाग स्ट्रेटजी तैयारी करने में जुट गया है। माना जा रहा है इस संबंधी प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट मीटिंग में लाया जाएगा। अगर यह एरिया बढ़ता है तो कई रसूखदार लोग मुश्किल में आ सकते हैं। क्योंकि उस एरिया में कई लोगों ने अपने फार्म हाउस तक बनाए हुए हैं। जबकि कुछ तो उनका काॅमर्शियल प्रयोग तक कर रहे हैं। इसके चलते कुछ मालिकों को नोटिस तक जारी हुआ था। एरिया बढ़ा तो यह लोग हो सकते हैं प्रभावित इस मामले में पंजाब चाहता है कि यह एरिया केवल 100 मीटर का हो। क्योंकि इस एरिया में कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। लेकिन चंडीगढ़ को भी इस पर आपत्ति था। जिसके बाद अब कई चीजों पर मंथन हो रहा है। सूत्रों की माने तो इस एरिया में को अगर 10 किलोमीटर तक बढ़ाया जाता है, तो करीब 46 फार्म हाउस प्रभावित होंगे। वहीं, एक किलोमीटर तक सीमा बढ़ाई जाती है तो 17 फार्म हाउस प्रभावित होंगे। अगर एरिया ढाई से पांच किलोमीटर तक बढ़ाया जाता है तो 9 फार्म हाउस प्रभावित होंगे। जो कि स्यूंक, पडछ और माजरी में स्थित है। जबकि एरिया पांच से 10 किलोमीटर तक होने पर पड़ौल, छोटी बौर बड़ी नंगल के करीब नौ फार्म इस एरिया में आएंगे। वहीं, आने वाले समय में गमाडा को अपने प्रोजेक्ट लांच करने से पहले नए सिरे से रणनीति बनानी होगी चंडीगढ़ अपना एरिया पहले घोषित कर चुका है सूत्रों की माने तो इको सेंसिटिव जोन की सीमा बढ़ाने में यदि प्रशासन ने काेई ढील वरती तो सुप्रीम कोर्ट द्वारा खुद इसका घेरा बढ़ाया जाएगा। सुखना का कुल 26 वर्ग किमी है। चंडीगढ़ प्रशासन ने 2 किमी से 2.75 किमी तक के क्षेत्र को इको जोन घोषित किया हुआ है। उसने इसी तर्ज पर पंजाब व हरियाणा से भी इको जोन घोषित करने की मांग रखी थी। क्येांकि 90 फीसद एरिया पंजाब व हरियाणा में पड़ता है। हरियाणा ने भी अपना एरिया घोषित किया जा चुका है।
फाजिल्का में 133 गांवों में नशा रोकने का फैसला:पंचायती स्तर पर लिया प्रण, डाला मत, पुलिस को पकड़वाए जाएंगे नशा कारोबारी
फाजिल्का में 133 गांवों में नशा रोकने का फैसला:पंचायती स्तर पर लिया प्रण, डाला मत, पुलिस को पकड़वाए जाएंगे नशा कारोबारी फाजिल्का में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा शुरू किए गए अभियान के तहत अब लोग पुलिस का साथ देने लगे हैं l गांव के गांव नशे के खिलाफ एकजुट होते नजर आ रहे हैं l जिले के 133 गांवों के लोगों ने अपने गांव को नशा मुक्त करने का प्रण लेते हुए नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने और नशे से पीड़ित लोगों का इलाज करवाने को लेकर प्रशासन का साथ देने का ऐलान किया है l गांव किलियांवाली के उपकार सिंह बताते हैं कि बहुत सारे लोग इसके लिए आगे नहीं आ रहे थे l लेकिन अब पंचायती स्तर पर लोगों को प्रेरित किया जाएगा और नशा छोड़ने के लिए उनका इलाज भी करवाया जाएगा गांव चक्क खिओवाली के गुरपाल सिंह और चक राधे वाला के बलजीत सिंह बताते हैं कि जब लोग और प्रशासन मिलकर काम करेंगे तो सफलता मिलना लाजमी है डीसी डा. सेनू दुग्गल ने लोगों की इस पहल का स्वागत करते कहा कि प्रशासन गांवों के लोगों की हर संभव मदद करेगा l उन्होंने कहा कि नशा छोड़ने वालों का सरकारी सेहत संस्थानों में फ्री इलाज किया जाएगा l जबकि नशा बेचने वालों की सूचना मिलने पर जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखते हुए उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा l जिला विकास और पंचायत अधिकारी गुरदर्शन लाल ने बताया कि फाजिल्का ब्लॉक में 15, जलालाबाद ब्लाक में 25 गांवों में पंचायती मत पास किए गए हैं l बीडीपीओ गगनदीप कौर ने बताया कि खुईयां सरवर ब्लॉक में 35, अबोहर ब्लाक में 30 और अरनीवाला ब्लॉक में 28 गांव के लोगों ने नशे के खिलाफ लड़ाई में पंचायती मत पास किया हैं l