फाजिल्का में 133 गांवों में नशा रोकने का फैसला:पंचायती स्तर पर लिया प्रण, डाला मत, पुलिस को पकड़वाए जाएंगे नशा कारोबारी

फाजिल्का में 133 गांवों में नशा रोकने का फैसला:पंचायती स्तर पर लिया प्रण, डाला मत, पुलिस को पकड़वाए जाएंगे नशा कारोबारी

फाजिल्का में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा शुरू किए गए अभियान के तहत अब लोग पुलिस का साथ देने लगे हैं l गांव के गांव नशे के खिलाफ एकजुट होते नजर आ रहे हैं l जिले के 133 गांवों के लोगों ने अपने गांव को नशा मुक्त करने का प्रण लेते हुए नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने और नशे से पीड़ित लोगों का इलाज करवाने को लेकर प्रशासन का साथ देने का ऐलान किया है l गांव किलियांवाली के उपकार सिंह बताते हैं कि बहुत सारे लोग इसके लिए आगे नहीं आ रहे थे l लेकिन अब पंचायती स्तर पर लोगों को प्रेरित किया जाएगा और नशा छोड़ने के लिए उनका इलाज भी करवाया जाएगा गांव चक्क खिओवाली के गुरपाल सिंह और चक राधे वाला के बलजीत सिंह बताते हैं कि जब लोग और प्रशासन मिलकर काम करेंगे तो सफलता मिलना लाजमी है डीसी डा. सेनू दुग्गल ने लोगों की इस पहल का स्वागत करते कहा कि प्रशासन गांवों के लोगों की हर संभव मदद करेगा l उन्होंने कहा कि नशा छोड़ने वालों का सरकारी सेहत संस्थानों में फ्री इलाज किया जाएगा l जबकि नशा बेचने वालों की सूचना मिलने पर जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखते हुए उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा l जिला विकास और पंचायत अधिकारी गुरदर्शन लाल ने बताया कि फाजिल्का ब्लॉक में 15, जलालाबाद ब्लाक में 25 गांवों में पंचायती मत पास किए गए हैं l बीडीपीओ गगनदीप कौर ने बताया कि खुईयां सरवर ब्लॉक में 35, अबोहर ब्लाक में 30 और अरनीवाला ब्लॉक में 28 गांव के लोगों ने नशे के खिलाफ लड़ाई में पंचायती मत पास किया हैं l फाजिल्का में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा शुरू किए गए अभियान के तहत अब लोग पुलिस का साथ देने लगे हैं l गांव के गांव नशे के खिलाफ एकजुट होते नजर आ रहे हैं l जिले के 133 गांवों के लोगों ने अपने गांव को नशा मुक्त करने का प्रण लेते हुए नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने और नशे से पीड़ित लोगों का इलाज करवाने को लेकर प्रशासन का साथ देने का ऐलान किया है l गांव किलियांवाली के उपकार सिंह बताते हैं कि बहुत सारे लोग इसके लिए आगे नहीं आ रहे थे l लेकिन अब पंचायती स्तर पर लोगों को प्रेरित किया जाएगा और नशा छोड़ने के लिए उनका इलाज भी करवाया जाएगा गांव चक्क खिओवाली के गुरपाल सिंह और चक राधे वाला के बलजीत सिंह बताते हैं कि जब लोग और प्रशासन मिलकर काम करेंगे तो सफलता मिलना लाजमी है डीसी डा. सेनू दुग्गल ने लोगों की इस पहल का स्वागत करते कहा कि प्रशासन गांवों के लोगों की हर संभव मदद करेगा l उन्होंने कहा कि नशा छोड़ने वालों का सरकारी सेहत संस्थानों में फ्री इलाज किया जाएगा l जबकि नशा बेचने वालों की सूचना मिलने पर जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखते हुए उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा l जिला विकास और पंचायत अधिकारी गुरदर्शन लाल ने बताया कि फाजिल्का ब्लॉक में 15, जलालाबाद ब्लाक में 25 गांवों में पंचायती मत पास किए गए हैं l बीडीपीओ गगनदीप कौर ने बताया कि खुईयां सरवर ब्लॉक में 35, अबोहर ब्लाक में 30 और अरनीवाला ब्लॉक में 28 गांव के लोगों ने नशे के खिलाफ लड़ाई में पंचायती मत पास किया हैं l   पंजाब | दैनिक भास्कर