भास्कर न्यूज | अमृतसर घटिया मोबिल ऑयल की शिकायत पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और देहाती पुलिस ने फैक्टरी में रेड की। यह कार्रवाई शनिवार रात 8 बजे की गई। डीएसपी लखविंदर सिंह ने बताया कि आईओसी की टीम ने बलकलां में एक फैक्टरी में रेड की है, जहां पुलिस की टीम भी साथ है। आईओसी टीम को शिकायत मिली थी फैक्टरी में घटिया मोिबल ऑयल बन रहा है। आईओसी की टीम जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी। भास्कर न्यूज | अमृतसर घटिया मोबिल ऑयल की शिकायत पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और देहाती पुलिस ने फैक्टरी में रेड की। यह कार्रवाई शनिवार रात 8 बजे की गई। डीएसपी लखविंदर सिंह ने बताया कि आईओसी की टीम ने बलकलां में एक फैक्टरी में रेड की है, जहां पुलिस की टीम भी साथ है। आईओसी टीम को शिकायत मिली थी फैक्टरी में घटिया मोिबल ऑयल बन रहा है। आईओसी की टीम जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

मोहाली डायरिया मामले में अज्ञात पर केस दर्ज:कोई अधिकारी जिम्मेदार नहीं, डीसी ने दिए थे पानी टंकी साफ करने के आदेश
मोहाली डायरिया मामले में अज्ञात पर केस दर्ज:कोई अधिकारी जिम्मेदार नहीं, डीसी ने दिए थे पानी टंकी साफ करने के आदेश मोहाली में लगातार फैल रहे डायरिया और हैजा रोग के मामले में अब पुलिस की कार्रवाई सामने आई है। डीसी मोहाली आशिका जैन के आदेश के बाद भी पानी की टंकियों की सफाई न करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। हालांकि पुलिस ने भी इस मामले में सिर्फ दिखावटी कार्रवाई की है। क्योंकि पुलिस द्वारा दर्ज किए गए केस में किसी की जिम्मेदारी तय नहीं की गई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह केस मोहाली के फेज 8 थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 223 के तहत दर्ज किया गया है। लगातार बढ़ रहे हैं मरीज मोहाली के गांव कुंभड़ा में डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हर दिन नए मरीज सामने आ रहे हैं। अब तक डायरिया के 85 और हैजा के चार मरीज मिल चुके हैं। करीब 12 मरीजों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाकी का इलाज कर घर भेज दिया गया है। इनमें से ज्यादातर मरीज वे हैं जो यहां किराए पर रहते हैं और जिनके घरों में नीचे पानी इकट्ठा करने के लिए पानी की टंकियां हैं। डीसी आशिका जैन ने इन पानी की टंकियों को साफ करने के निर्देश दिए थे। अभी तक किसी की जिम्मेदारी तय नहीं मोहाली डीसी आशिका जैन 23 जुलाई को मौके पर पहुंची थीं और अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए थे। चार दिन बीत जाने के बाद भी इस लापरवाही के लिए किसी अधिकारी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। यहां पानी की सप्लाई जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग द्वारा की जाती है। जबकि यह इलाका नगर निगम मोहाली के अंतर्गत आता है। फिलहाल नगर निगम को यहां टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई करने के आदेश दिए गए हैं।

बंदी सिखों का मामला संसद में उठा:AAP सांसद बोले- इन्हें रिहा करे, सजाएं कर चुके हैं पूरी, सरकार वायदा पूरा करे
बंदी सिखों का मामला संसद में उठा:AAP सांसद बोले- इन्हें रिहा करे, सजाएं कर चुके हैं पूरी, सरकार वायदा पूरा करे पंजाब आम आदमी पार्टी (AAP) के श्री आनंदपुर साहिब के सांसद मालविंदर सिंह कंग ने आज (वीरवार) संसद में बंदी सिखों का मुद्दा उठाया है। उन्होंने संसद में कहा कि ये लोग अपनी सजाएं पूरी कर चुके हैं। 25 से 30 सालों से जेल में हैं। उनके मानवाधिकारों व इंसानियत पक्ष को देखते हुए उन्हें छोड़ा जाए। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर उन्हें छोड़ने का वादा किया था। ऐसे कंग ने उठाया मुद्दा मालविंदर सिंह कंग ने कहा कि आपके माध्यम से मैं सरकार के ध्यान में एक महत्वपूर्ण बात लाना चाहता हूं, जो कि मानवाधिकारों से जुड़ी है। 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने बंदी सिखों को, जो कि 25 से 30 सालों से पंजाब की जेलों में बंद हैं, उन्हें जेलों से छोड़ने की घोषणा भी की थी और नोटिफिकेशन भी जारी हुआ था। नोटिफिकेशन के 6 साल बितने के बाद भी उन्हें नहीं छोड़ा गया है, जो कि सजा पूरी कर चुके हैं। वे पॉलिटिकल कैदी हैं। ऐसे में इनसानियत व मानवता व सेहत को देखते हुए बंदी सिखों को छोड़ा जाए, जो कि भारत सरकार ने 2010 में केंद्र सरकार से वादा किया था। मोहाली में चल रहा रहा संघर्ष बंदी सिखों की रिहाई की मामले की मांग को लेकर मोहाली में संघर्ष चल रह है। वाईपीएस चौक पर बंदी सिखों में लोग जुटे हुए है। उनकी केवल एक ही मांग की है इन्हें जेलों से रिहा किया जाए। क्योंकि यह अपनी सजाएं पूरी कर चुकी है। ऐसे में उनके अधिकारों का हनन है।

अबोहर में आरोपियों ने 3 लोगों पर हमला किया:12 लोगों ने कापों और तेजधार हथियारों से मरा; एक की हालत गंभीर
अबोहर में आरोपियों ने 3 लोगों पर हमला किया:12 लोगों ने कापों और तेजधार हथियारों से मरा; एक की हालत गंभीर अबोहर में दर्जन भर युवकों ने सिटी टू के अंतर्गत आते कंधवाला रोड पर गुंडागर्दी मचाते हुए युवकों ने बाइक सवार तीन युवकों को कापों और तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से पूरे एरिया के लोगों में दहशत फैल गई। घायलों को तुरंत अस्पताल लाया गया जहां पर एक की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कोठी फैज निवासी अर्शदीप सिंह और उसके भाई जशन का करीब एक साल पहले इन्द्रा नगरी निवासी कुछ युवकों झगडा हुआ था। आज दोनों युवक और उनका साथी अर्श शर्मा कंधवाला रोड पर बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। तभी इन्द्रा नगरी के ही युवकों ने पहले से की रेकी के आधार पर दर्जनभर युवक बाइकों पर तेजधार हथियारों संग पहुंचे और बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया। हमलावर युवकों ने जशन के गिरने पर उस पर कई बार अपनी बाइक चढ़ाकर घायल किया। जबकि अर्शदीप के सिर पर कापों से हमला कर दिया। वहीं जश्र पर ही हमला किया। अर्शदीप को अधमरी हालत में फेंककर सभी युवक फरार हो गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।