घटिया मोबिल ऑयल की शिकायत पर फैक्टरी में रेड

भास्कर न्यूज | अमृतसर घटिया मोबिल ऑयल की शिकायत पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और देहाती पुलिस ने फैक्टरी में रेड की। यह कार्रवाई शनिवार रात 8 बजे की गई। डीएसपी लखविंदर सिंह ने बताया कि आईओसी की टीम ने बलकलां में एक फैक्टरी में रेड की है, जहां पुलिस की टीम भी साथ है। आईओसी टीम को शिकायत मिली थी फैक्टरी में घटिया मो​िबल ऑयल बन रहा है। आईओसी की टीम जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी। भास्कर न्यूज | अमृतसर घटिया मोबिल ऑयल की शिकायत पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और देहाती पुलिस ने फैक्टरी में रेड की। यह कार्रवाई शनिवार रात 8 बजे की गई। डीएसपी लखविंदर सिंह ने बताया कि आईओसी की टीम ने बलकलां में एक फैक्टरी में रेड की है, जहां पुलिस की टीम भी साथ है। आईओसी टीम को शिकायत मिली थी फैक्टरी में घटिया मो​िबल ऑयल बन रहा है। आईओसी की टीम जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर