अमृतसर के बटाला रोड पर रहने वाले एक श्रमिक परिवार के लिए बिजली का बिल अब बड़ा संकट बन गया है। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि वे तय नहीं कर पा रहे हैं कि पहले खाने का इंतजाम करें या बिजली का बिल चुकाएं। दरअसल, दो कमरों के मकान का बिजली बिल पिछले साल 2.5 लाख आया था, जो अब 3 लाख को पार कर गया है। 88 फीट मुस्तफाबाद निवासी विक्की के मुताबिक पहले उनका बिजली का बिल सिर्फ 1000 रुपए आता था, लेकिन 2024 में अचानक 2.5 लाख रुपए का बिल आ गया। जब तक वह इसका कारण समझ पाते, अगले बिल में पेनल्टी जोड़कर यह रकम 3.5 लाख रुपए हो गई। विक्की ने बताया कि उनके घर की वेल्यू सिर्फ 6 लाख रुपए है। परिवार के पास 50 हजार भी नहीं हैं और बिजली विभाग 3 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। घर में ना कूलर ना ए.सी. परिवार का कहना है कि उनके घर में केवल पंखे और ट्यूब लाइट ही चलती हैं, ऐसे में इतना अधिक बिल आना समझ से परे है। घर में सिर्फ 2 पंखे और तीन ट्यूबलाइट लगे हैं। घर में ना ए.सी., ना कूलर और ना ही कोई मोटर लगी है। कई बार बिजली विभाग में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई समाधान नहीं मिला। अब स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि बिजली विभाग ने कनेक्शन काटने की चेतावनी दे दी है। अमृतसर के बटाला रोड पर रहने वाले एक श्रमिक परिवार के लिए बिजली का बिल अब बड़ा संकट बन गया है। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि वे तय नहीं कर पा रहे हैं कि पहले खाने का इंतजाम करें या बिजली का बिल चुकाएं। दरअसल, दो कमरों के मकान का बिजली बिल पिछले साल 2.5 लाख आया था, जो अब 3 लाख को पार कर गया है। 88 फीट मुस्तफाबाद निवासी विक्की के मुताबिक पहले उनका बिजली का बिल सिर्फ 1000 रुपए आता था, लेकिन 2024 में अचानक 2.5 लाख रुपए का बिल आ गया। जब तक वह इसका कारण समझ पाते, अगले बिल में पेनल्टी जोड़कर यह रकम 3.5 लाख रुपए हो गई। विक्की ने बताया कि उनके घर की वेल्यू सिर्फ 6 लाख रुपए है। परिवार के पास 50 हजार भी नहीं हैं और बिजली विभाग 3 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। घर में ना कूलर ना ए.सी. परिवार का कहना है कि उनके घर में केवल पंखे और ट्यूब लाइट ही चलती हैं, ऐसे में इतना अधिक बिल आना समझ से परे है। घर में सिर्फ 2 पंखे और तीन ट्यूबलाइट लगे हैं। घर में ना ए.सी., ना कूलर और ना ही कोई मोटर लगी है। कई बार बिजली विभाग में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई समाधान नहीं मिला। अब स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि बिजली विभाग ने कनेक्शन काटने की चेतावनी दे दी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब-हरियाणा के टूरिस्ट कुंजुम दर्रा में नहीं देख पाएंगे बर्फ:कुल्लू को स्पीति से जोड़ने वाला ग्रांफू-लोसर नैशनल हाईवे बंद; 6 महीने बाद खुलेगा
पंजाब-हरियाणा के टूरिस्ट कुंजुम दर्रा में नहीं देख पाएंगे बर्फ:कुल्लू को स्पीति से जोड़ने वाला ग्रांफू-लोसर नैशनल हाईवे बंद; 6 महीने बाद खुलेगा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला को लाहौल स्पीति से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 505 आज से बंद कर दिया गया है। DC लाहौल स्पीति एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि ग्रांफू से लोसर तक एनएच-505 (कुंजुम टॉप) बंद करने के आदेश जारी कर दिए है। इसके बाद स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को ग्रांफू से लोसर तक आवाजाही की इजाजत नहीं होगी। यह रोक अगले साल गर्मी शुरू होने तक लागू रहेगी। मई में जब सड़कों से बर्फ हटाई जाएगी, तब जाकर नेशनल हाईवे को वाहनों के लिए खोला जाएगा। इन आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51 के तहत कार्रवाई होगी। इसके तहत जुर्माने के साथ साथ एक साल तक जेल का प्रावधान है। देशभर से कुंजुम दर्रा देखने को पहुंचते हैं पर्यटक कुंजुम दर्रा में बर्फ देखने के लिए पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ सहित देशभर से पर्यटक पहुंचते हैं। मगर 15 अक्टूबर के बाद क्षेत्र में आना जोखिम भरा रहता है, क्योंकि यहां कभी भी बर्फबारी शुरू हो जाती है। इससे पर्यटकों के यहां फंसने की आशंका बनी रहती है। यहां अभी से ठंड के कारण यहां ब्लैक आइस जमनी शुरू हो गई। माइनस में तापमान की वजह से यहां चलता पानी भी जम जाता है। इसे देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाया है। 14931 फीट की ऊंचाई पर स्थित है कुंजुम दर्रा कुंजुम दर्रे की समुद्र तल से ऊंचाई 14931 फीट है। यह क्षेत्र भारी बर्फबारी के कारण सात से आठ महीने तक बर्फ से ढका रहता है। यहां तापमान दिन में भी माइनस में रहता है। कुंजुम टॉप दर्रे वाली सड़क पर जमी बर्फ लाहौल स्पीति के डीसी ने बताया कि कुंजुम टॉप पर ठंड की वजह से सड़क पर बर्फ जम गई है। इससे अप्रिय घटनाएं होने का भय बना हुआ है। लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत यह फैसला लिया गया है। क्षेत्र की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से यहां रेस्क्यू भी मुश्किल हो जाता है। इसलिए सावधानी जरूरी है। BRO और पुलिस ने आग्रह पर फैसला राहुल कुमार ने बताया कि बीआरओ और पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीति ने भी इस संबंध में यात्रियों और आम जनता की सुरक्षा के लिए इस सड़क को बंद करने का आग्रह किया था। वाया किन्नौर आना-जाना होगा स्पीति ट्राइबल जिला लाहौल स्पीति में दो टॉप है। एक रोहतांग और दूसरा कुंजुम टॉप। कुंजुम टॉप को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है, जबकि रोहतांग टॉप को बर्फबारी होते ही वाहनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। अच्छी बात यह है कि रोहतांग टनल बनने की वजह से लाहौल का देशभर से संपर्क बना रहता था। मगर कुंजुम टॉप बंद होने से स्पीति का देश दुनिया से संपर्क कट जाता है। इसके लिए लोगों को वाया किन्नौर आना पड़ता है। यानी स्पीति से देश के किसी भी हिस्से में आने-जाने के लिए लोगों को वाया किन्नौर आवाजाही करनी होगी।
जालंधर उपचुनाव में AAP उम्मीदवार सबसे अमीर:कांग्रेस प्रत्याशी के पास 3.84 करोड़ रुपए की संपत्ति, भाजपा उम्मीदवार का क्रिमिनल रिकॉर्ड
जालंधर उपचुनाव में AAP उम्मीदवार सबसे अमीर:कांग्रेस प्रत्याशी के पास 3.84 करोड़ रुपए की संपत्ति, भाजपा उम्मीदवार का क्रिमिनल रिकॉर्ड पंजाब के जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए आज नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। उपचुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले सबसे अमीर उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत हैं। मोहिंदर भगत की कुल संपत्ति करीब 4 करोड़ 15 लाख रुपए है। AAP और भाजपा उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। साथ ही पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के पास सबसे कम संपत्ति है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर की संपत्ति करीब 3 करोड़ 84 लाख रुपए है। जिसमें कैश इन हैंड करीब डेढ़ लाख है। बैंक खातों में करीब साढ़े 23 लाख रुपए पड़े हैं। साथ ही सुरिंदर कौर के पास एक एंडेवर कार और करीब 28 लाख 95 हजार का सोना है। वहीं सुरिंदर कौर के पास जल्लोवाल नई आबादी में अपना घर है। सुरिंदर कौर के पास करीब 3.04 करोड़ की संपत्ति है। साल 1981 में सुरिंदर कौर ने केएमवी कॉलेज से प्री-मेडिकल की पढ़ाई पूरी की थी। AAP प्रत्याशी भगत की कुल संपत्ति 4.15 करोड़ जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उनकी कुल संपत्ति करीब 4 करोड़ 15 लाख 66 हजार है। जिसमें से कैश इन हैंड करीब 90 हजार है। मोहिंदर के करीब सात बैंक खातों में करीब 15.5 लाख रुपए जमा हैं। भगत के नाम पर करीब 25 लाख रुपए की एलआईसी है। भगत के पास करीब 9 लाख रुपए के सोने के गहने हैं। भगत के पास करीब 3.63 करोड़ रुपए की संपत्ति है। मोहिंदर भगत सबसे कम पढ़े-लिखे उम्मीदवार हैं। मोहिंदर भगत ने बस्ती 9 स्थित साईं दास स्कूल से सिर्फ दसवीं तक की पढ़ाई की है। बीजेपी उम्मीदवार अंगुराल की संपत्ति सबसे कम बीजेपी की ओर से उम्मीदवार घोषित किए गए शीतल अंगुराल के पास सबसे कम संपत्ति है. शीतल अंगुराल के पास कुल 1.18 करोड़ रुपए की संपत्ति है। जिसमें उनके पास करीब 1.50 लाख रुपये की नकदी है. बैंक अकाउंट, कार और सोना मिलाकर शीतल अंगुराल के पास कुल 37 लाख रुपए की संपत्ति है। वहीं, अंगुराल के पास कुल 81 लाख रुपये की संपत्ति है. इसके साथ ही शीतल अंगुराल के पास इस समय 11 लाख रुपये का कार लोन भी चल रहा है. अंगुराल भी सिर्फ 10वीं पास हैं.
चंडीगढ़ में आज रात से बदलेगा मौमस:सोमवार से तीन दिन के लिए बारिश का येलो अलर्ट, आज भी बादल छाए रहेंगे
चंडीगढ़ में आज रात से बदलेगा मौमस:सोमवार से तीन दिन के लिए बारिश का येलो अलर्ट, आज भी बादल छाए रहेंगे सिटी ब्यूटीफुल में कुछ एरिया में ही बारिश होने से गर्मी व उमस बढ़ गई है। शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया। जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आज (रविवार) को बादल छाए रहेंगे, कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। हालांकि बारिश संबंधी किसी तरह कोई अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक आज रात से मौसम बदल सकता है। आने वाले तीन बारिश के लिए येलो अलर्ट रहेगा। वहीं, मोहाली और पंचकूला भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। किसी तरह कोई अलर्ट नहीं है। इस बार जुलाई में कम हुई बारिश मौसम विभाग के मुताबिक एक जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक चंडीगढ़ में 143.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जो कि औसत से 15 डिग्री कम है। ऐसी ही स्थिति ट्राइसिटी का हिस्सा पंचकूला की भी है, वहां पर गत 20 दिनों में 89.4 एमएम बारिश हुई है। जो कि औसत से 49 डिग्री कम है। जबकि मोहाली में 73.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है। यह औसत से 69 डिग्री कम है। नगर निगम व पुलिस अलर्ट मोड पर मानसून का मौसम होने के चलते नगर निगम व पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। इसलिए रोड गलियों को साफ करने का काम लगातार चल रहा है। इसके अलावा जहां पर भी जलभराव की नौबत आती है, वहां पर उसे पहल के आधार पर दूर किया जाता है। पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट रहती है। पुलिस ने साफ लोगों को दिदायत दी है कि किसी भी तरह की दिक्कत आने पर सीधे हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क करे।