हरियाणा के रोहतक जिले में बिजली मंत्री अनिल विज अचानक पावर हाउस पहुंचे और कंपलेंट ऑफिस में जाकर लोगों की शिकायत को चेक करने लगे। अनिल विज के अचानक पहुंचने पर बिजली विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अनिल विज रोहतक में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां एक व्यक्ति ने अनिल विज को शिकायत दी कि उनकी गली के बीच में ट्रांसफॉर्मर लगा रखा है। उसकी फोटो देखकर अनिल विज जाते समय पावर हाउस पहुंच गए और अधिकारियों से इस बारे में बात की। बिजली निगम के एसई मनिंद्र ने बताया कि फोन में जो एरिया है वह रोहतक का नहीं है, बल्कि गुड़गांव का है। इस पर अनिल विज ने गुड़गांव के संबंधित एससी से बाद में बात करने के लिए अपने पीए को नोट करवाया। मैं फील्ड का आदमी हूं, एसी में बैठने वाला नहीं
अनिल विज ने बिजली निगम के अधिकारियों को कड़े शब्दों में कहा कि मुझे समझाने की जरूरत नहीं है। मैं फील्ड का आदमी हूं, एसी में बैठने वाला नहीं। मैने सारी जिंदगी धूप में बिताई है। मुझे एक-एक चीज का पता है। मैं अनिल विज हूं, मैं तो इनकी लाइन ही काट दूंगा। लोगों का काम पहले होना चाहिए। शिकायतकर्ताओं से फोन पर की बात
अनिल विज ने बिजली सेवा केंद्र (कंपलेंट ऑफिस) पहुंचकर खुद शिकायतकर्ताओं से फोन पर बात की। गांव मोरखेड़ी के व्यक्ति से फोन पर बात करने के बाद पता चला कि उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में अनिल विज ने संबंधित लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई करने के एससी को निर्देश दिए। 4 घंटे से अधिक समय तक हल न होने वाली शिकायतों पर मांगा स्पष्टीकरण
अनिल विज ने एसई को निर्देश दिए कि जो शिकायत 4 घंटे से ज्यादा तक हल नहीं होती, उनकी जांच करते हुए संबंधित स्टाफ से स्पष्टीकरण लिया जाए। साथ ही 24 घंटे में भी शिकायत का समाधान नहीं होने पर संबंधित स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाए। रविवार को दोपहर तक दर्ज हुई 141 शिकायत
बिजली निगम के एसई मनिंद्र कादयान ने बताया कि रविवार को दोपहर तक 141 शिकायत दर्ज हुई है, जिनमें से 51 शिकायत 1912 पर कॉल से आई है। जो क्लोज कर दी गई। 70 शिकायत वॉट्सऐप ग्रुप में आई, जिन्हें भी क्लोज कर दिया गया। बाकी 20 शिकायतों में से 8 पर काम चल रहा था और 12 शिकायतों पर संबंधित जेई व लाइनमैन से स्पष्टीकरण मांगा गया है। हरियाणा के रोहतक जिले में बिजली मंत्री अनिल विज अचानक पावर हाउस पहुंचे और कंपलेंट ऑफिस में जाकर लोगों की शिकायत को चेक करने लगे। अनिल विज के अचानक पहुंचने पर बिजली विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अनिल विज रोहतक में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां एक व्यक्ति ने अनिल विज को शिकायत दी कि उनकी गली के बीच में ट्रांसफॉर्मर लगा रखा है। उसकी फोटो देखकर अनिल विज जाते समय पावर हाउस पहुंच गए और अधिकारियों से इस बारे में बात की। बिजली निगम के एसई मनिंद्र ने बताया कि फोन में जो एरिया है वह रोहतक का नहीं है, बल्कि गुड़गांव का है। इस पर अनिल विज ने गुड़गांव के संबंधित एससी से बाद में बात करने के लिए अपने पीए को नोट करवाया। मैं फील्ड का आदमी हूं, एसी में बैठने वाला नहीं
अनिल विज ने बिजली निगम के अधिकारियों को कड़े शब्दों में कहा कि मुझे समझाने की जरूरत नहीं है। मैं फील्ड का आदमी हूं, एसी में बैठने वाला नहीं। मैने सारी जिंदगी धूप में बिताई है। मुझे एक-एक चीज का पता है। मैं अनिल विज हूं, मैं तो इनकी लाइन ही काट दूंगा। लोगों का काम पहले होना चाहिए। शिकायतकर्ताओं से फोन पर की बात
अनिल विज ने बिजली सेवा केंद्र (कंपलेंट ऑफिस) पहुंचकर खुद शिकायतकर्ताओं से फोन पर बात की। गांव मोरखेड़ी के व्यक्ति से फोन पर बात करने के बाद पता चला कि उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में अनिल विज ने संबंधित लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई करने के एससी को निर्देश दिए। 4 घंटे से अधिक समय तक हल न होने वाली शिकायतों पर मांगा स्पष्टीकरण
अनिल विज ने एसई को निर्देश दिए कि जो शिकायत 4 घंटे से ज्यादा तक हल नहीं होती, उनकी जांच करते हुए संबंधित स्टाफ से स्पष्टीकरण लिया जाए। साथ ही 24 घंटे में भी शिकायत का समाधान नहीं होने पर संबंधित स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाए। रविवार को दोपहर तक दर्ज हुई 141 शिकायत
बिजली निगम के एसई मनिंद्र कादयान ने बताया कि रविवार को दोपहर तक 141 शिकायत दर्ज हुई है, जिनमें से 51 शिकायत 1912 पर कॉल से आई है। जो क्लोज कर दी गई। 70 शिकायत वॉट्सऐप ग्रुप में आई, जिन्हें भी क्लोज कर दिया गया। बाकी 20 शिकायतों में से 8 पर काम चल रहा था और 12 शिकायतों पर संबंधित जेई व लाइनमैन से स्पष्टीकरण मांगा गया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर