हरियाणा में सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने शहर की सब्जी मंडी का आज रविवार (22 दिसंबर) को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंदगी देखकर विधायक का पारा चढ़ गया। विधायक ने कहा कि मंडी का क्या हाल बना रखा है। यहां गंदगी ही गंदगी है। विधायक ने मार्केट कमेटी सचिव वीरेंद्र मेहता से फोन पर बात की और पूछा आप कहां हो। सचिव ने कहा कि मैं ऑफिस में हूं। विधायक ने कहा आप 5 मिनट में मंडी पहुंचो। सचिव के सब्जी मंडी पहुंचने पर विधायक ने कहा आपने मंडी के हालात देखे हैं। इस पर सचिव ने कहा कि मैं हफ्ते में दो दिन यहां आता हूं। इस पर विधायक ने कहा कि आप दो दिन हफ्ते में आते हैं मगर आपको यहां के हालात नहीं दिखे। विधायक ने कहा कि यहां कचरा सड़क जमा हुआ है इससे सड़क ही गायब हो गई है। मंडी के कौने में कचरे के ढेर लगे हैं। मार्केट कमेटी सचिव को गंदगी दिखाते विधायक… सचिव ने कहा-सफाई का ठेका दिया है
सचिव ने विधायक को कहा कि सरकार की ओर से मंडी में सफाई का जिम्मा प्राइवेट एजेंसी को दिया हुआ है। इस पर ठेकेदार को मौके पर बुलाया गया। गोकुल ने मंडी के बाहर की सड़क दिखाई तो ठेकेदार ने कहा कि मंडी के बाहर का जिम्मा उनका नहीं है। इस पर विधायक भड़क गए और कहा कि चलो बाहर का जिम्मा आपका नहीं मगर अंदर के हालात ही देख लो। विधायक ने ठेकेदार को एक-एक प्वाइंट पर ले जाकर गंदगी दिखाई। विधायक ने ठेकेदार को कहा-तेरा नोटिस निकाल दूंगा
विधायक ने ठेकेदार को कहा कि सरकार तुम्हे पैसे देती है कम से कम अपना काम ईमानदारी से करो। अगर आज के बाद यहां गंदगी मिली तो नोटिस निकाल दूंगा। यहां की वीडियो और फोटो एप्लीकेशन के साथ ग्रीवेंस मीटिंग में लगाकर सस्पेंड करवा दूंगा। इस पर मार्केट कमेटी सचिव ने कहा कि सर 3 घंटे में यहां सफाई करवा दी जाएगी और आगे से मैं और इसका ध्यान रखूंगा। हरियाणा में सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने शहर की सब्जी मंडी का आज रविवार (22 दिसंबर) को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंदगी देखकर विधायक का पारा चढ़ गया। विधायक ने कहा कि मंडी का क्या हाल बना रखा है। यहां गंदगी ही गंदगी है। विधायक ने मार्केट कमेटी सचिव वीरेंद्र मेहता से फोन पर बात की और पूछा आप कहां हो। सचिव ने कहा कि मैं ऑफिस में हूं। विधायक ने कहा आप 5 मिनट में मंडी पहुंचो। सचिव के सब्जी मंडी पहुंचने पर विधायक ने कहा आपने मंडी के हालात देखे हैं। इस पर सचिव ने कहा कि मैं हफ्ते में दो दिन यहां आता हूं। इस पर विधायक ने कहा कि आप दो दिन हफ्ते में आते हैं मगर आपको यहां के हालात नहीं दिखे। विधायक ने कहा कि यहां कचरा सड़क जमा हुआ है इससे सड़क ही गायब हो गई है। मंडी के कौने में कचरे के ढेर लगे हैं। मार्केट कमेटी सचिव को गंदगी दिखाते विधायक… सचिव ने कहा-सफाई का ठेका दिया है
सचिव ने विधायक को कहा कि सरकार की ओर से मंडी में सफाई का जिम्मा प्राइवेट एजेंसी को दिया हुआ है। इस पर ठेकेदार को मौके पर बुलाया गया। गोकुल ने मंडी के बाहर की सड़क दिखाई तो ठेकेदार ने कहा कि मंडी के बाहर का जिम्मा उनका नहीं है। इस पर विधायक भड़क गए और कहा कि चलो बाहर का जिम्मा आपका नहीं मगर अंदर के हालात ही देख लो। विधायक ने ठेकेदार को एक-एक प्वाइंट पर ले जाकर गंदगी दिखाई। विधायक ने ठेकेदार को कहा-तेरा नोटिस निकाल दूंगा
विधायक ने ठेकेदार को कहा कि सरकार तुम्हे पैसे देती है कम से कम अपना काम ईमानदारी से करो। अगर आज के बाद यहां गंदगी मिली तो नोटिस निकाल दूंगा। यहां की वीडियो और फोटो एप्लीकेशन के साथ ग्रीवेंस मीटिंग में लगाकर सस्पेंड करवा दूंगा। इस पर मार्केट कमेटी सचिव ने कहा कि सर 3 घंटे में यहां सफाई करवा दी जाएगी और आगे से मैं और इसका ध्यान रखूंगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर