हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह अपनी माता एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ बीती शाम को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह ने आज सुबह के वक्त कुंभ में स्नान किया। उनके साथ युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष यदोपति ठाकुर भी मौजूद हैं। प्रयागराज पहुंचे विक्रमादित्य सिंह ने विशेष पूजा अर्चना भी कराई। इनसे पहले राज्य के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। प्रयागराज में स्नान करते हुए PWD मंत्री की फोटो… हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह अपनी माता एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ बीती शाम को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह ने आज सुबह के वक्त कुंभ में स्नान किया। उनके साथ युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष यदोपति ठाकुर भी मौजूद हैं। प्रयागराज पहुंचे विक्रमादित्य सिंह ने विशेष पूजा अर्चना भी कराई। इनसे पहले राज्य के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। प्रयागराज में स्नान करते हुए PWD मंत्री की फोटो… हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
मंडी के गोहर में बारिश से सड़कें बनी तालाब:गणई चौक पर 1 फीट पानी; तेज़ बहाव में दो बार गिरी महिला, वीडियो वायरल
मंडी के गोहर में बारिश से सड़कें बनी तालाब:गणई चौक पर 1 फीट पानी; तेज़ बहाव में दो बार गिरी महिला, वीडियो वायरल मंडी जिले के गोहर में अचानक हुई बारिश से पूरा गणई चौक तालाब में तब्दील हो गया। यहां सड़क पार कर रहे एक दंपती को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी का बहाव इतना तेज़ था कि महिला सड़क पार करने से पहले ही दो बार सड़क पर गिर पड़ी। ग़नीमत रही कि जिस जगह महिला गिरी वहां पर पानी गहरा नहीं था। पूरी घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि तालाब बने चौक पर सड़क पार कर रही महिला पहले गिरती है, फिर उसका पति उसे उठाता है और फिर महिला पानी मे गिर जाती है। चौक में 1 फीट से ऊपर पानी भरा छोटी सी बारिश में यह चौक तालाब का रूप धारण कर लेता है, जिसकी वजह से यहां हर बार इस तरह की स्थिति पैदा हो जाती है। पानी की सही निकासी ना होने के चलते पूरा पानी चौक में 1 फीट से ऊपर पानी जमा हो जाता है। जिससे वाहन चालकों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। लोगों ने जिला प्रशासन से समस्या का जल्द हल करवाने की मांग की। उपायुक्त ने की सावधानी बरतने की अपील उपायुक्त अपुर्व देवगन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी है। अपुर्व देवगन ने कहा कि कहीं भी कोई घटना होती है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। वहीं चंडीगढ़ -मानाली नेशनल हाइवे 9 मील के पास वनवे चल रहा है ,पुलिस की देखरेख में यहां से वाहन गुजारे जा रहे है।
हिमाचल की 4 सीटों पर मतगणना:कंगना रनोट, विक्रमादित्य और अनुराग ठाकुर पर सबकी नजर; एग्जिट पोल में भाजपा को 3 और कांग्रेस 1 सीट
हिमाचल की 4 सीटों पर मतगणना:कंगना रनोट, विक्रमादित्य और अनुराग ठाकुर पर सबकी नजर; एग्जिट पोल में भाजपा को 3 और कांग्रेस 1 सीट हिमाचल की 4 लोकसभा सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी। सबसे पहले सर्विस और पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे। इनकी गणना पूरी होते ही सुबह 9 बजे से रुझान आने शुरू होंगे। दोपहर 12 बजे के बाद हार-जीत को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। शिमला संसदीय सीट का परिणाम दोपहर 12.30 तक आने की उम्मीद है। मतगणना के लिए प्रदेशभर में 74 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। इनमें करीब 4000 कर्मचारी तैनाती किए गए हैं। मतगणना में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर थ्री लेयर सिक्योरिटी तैनात की गई है। पहली लेयर में सेंट्रल आर्म पुलिस फोर्स, दूसरी लेयर में प्रदेश की हथियारबंद पुलिस फोर्स और तीसरी लेयर में जिला पुलिस तैनात की गई है। यहां सबकी नजर मंडी से BJP उम्मीदवार कंगना रनोट, कांग्रेस के विक्रमादित्य और हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर लगी हुई हैं। मतगणना से पहले आए एग्जिट पोल्स के मुताबिक राज्य में भाजपा 3 और कांग्रेस 1 सीट जीत सकती है। हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर मतगणना के लिए 74 काउंटिंग सेंटर बनाए गए है। प्रत्येक सीट पर कम से कम आठ राउंड और अधिकतम 15 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी। इन 4 चार जगह पोस्टल व सर्विस वोट की गिनती
कांगड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले सभी 17 विधानसभा के पोस्टल व सर्विस वोटर की गिनती पीजी कॉलेज धर्मशाला की लाइब्रेरी बिल्डिंग में होगी। मंडी सीट की सभी 17 विधानसभा के पोस्टल व सर्विस वोट की गणना इंडोर ऑडिटोरियम हाल संस्कृत सदन मंडी, हमीरपुर के पोस्टल व सर्विस वोट गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (छात्र) हमीरपुर और शिमला लोकसभा सीट पर सभी 17 विधानसभा हलकों के पोस्टल व सर्विस वोट गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर के ऑडिटोरियम हॉल में की जाएगी। हिमाचल में आज ड्राइ-डे
हिमाचल में आज दिनभर शराब के ठेके, शराब परोसने वाले बीयर बार व होटल बंद रखने होंगे। निर्वाचन विभाग ने इसे लेकर एक्साइज डिपार्टमेंट को सख्त एडवाइजरी जारी की है। इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। 41924 ने पोस्टल बैलेट से दिया वोट
प्रदेश में 41,924 मतदाताओं ने प्रपत्र 12डी के माध्यम से वोट दिया है। इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 29,879, दिव्यांग मतदाता 10,634 शामिल हैं। इन्होंने अपने घर से ही मतदान किया है। इसी तरह वोटिंग वाले दिन आवश्यक सेवाओं पर तैनात 1411 मतदाताओं ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में स्थापित पोस्टल वोटिंग सेंटर (पीवीसी) पर मतदान किया।
हमीरपुर के बिझडी बाजार में हंगामा:बीच सड़क पर युवक से मारपीट; समझाने आए वार्ड पंच व उपप्रधान से भी झड़प
हमीरपुर के बिझडी बाजार में हंगामा:बीच सड़क पर युवक से मारपीट; समझाने आए वार्ड पंच व उपप्रधान से भी झड़प हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर के बिझडी बाजार में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब पंजाब नंबर की एक गाड़ी से उतरे लोग स्कूटी सवार युवाओं को पीटने लगे। इस बीच बाजार में हंगामा होते देख स्थानीय दुकानदारों ने बीच बचाव करना चाहा, तो हंगामा और बढ़ गया। हद तो तब हो गई जब मौके पर पहुंचे वार्ड पंच व उप प्रधान से भी यह लोग उलझ पड़े l इसी बीच लगभग आधे घंटे तक ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई रही। सड़क के दोनों और जाम लग गया। पुलिस ने शांत कराया मामला सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को साइड में कराया। पंजाब नंबर की गाड़ी तथा उसमें सवार सभी लोगों को पुलिस सहायता कक्ष ले गईl इस दौरान वार्ड पंच उप प्रधान तथा अन्य लोग भी पुलिस सहायता कक्ष बिझडी पहुंचे। क्षेत्र में शांति भंग करने तथा मारपीट करने के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई है l पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया की मौके पर जाकर पुलिस ने दोनों पक्षों को कड़ी चेतावनी देकर मामले को शांत कर दिया है।