<p style=”text-align: justify;”><strong>JNU News Latest:</strong> जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के वाइस चांसलर ने सोमवार (3 फरवरी) को प्रोफेसर राजीव सिजारिया को निलंबित कर दिया. प्रोफेसर सिजारिया को हाल ही में सीबीआई ने भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया था. जेएनयू के वीसी शांति श्री पंडित द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जेएनयू के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के प्रोफेसर सिजारिया को पहली नजर में भ्रष्टाचार के मामले में शामिल पाया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वीसी शांति श्री पंडित के मुताबिक, “यह मामला आंध्र प्रदेश के गुंटूर के वड्डेश्वरम में कोनेरू लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन (केएलईएफ) को अनुकूल ए++ एनएएसी (NAAC) मान्यता रेटिंग हासिल करने के लिए रिश्वतखोरी के आरोपों से जुड़ा है. जेएनयू के आदेश में कहा गया है कि प्रोफेसर सिजारिया को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और विभागीय जांच के नतीजे आने तक विश्वविद्यालय की सेवाओं से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>करप्शन केस कई बड़े नाम शामिल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, 1 फरवरी को सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में जेएनयू के प्रोफेसर राजीव सिजारिया सहित राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) निरीक्षण समिति के अध्यक्ष और 10 लोगों को गिरफ्तार किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीबीआई ने 1 फरवरी को भ्रष्टाचार के मामले में जेएनयू के प्रोफेसर राजीव सिजारिया सहित राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) निरीक्षण समिति के अध्यक्ष और 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में आंध्र प्रदेश के गुंटूर में कोनेरू लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन (केएलईएफ) के कुलपति जीपी सारथी वर्मा और संस्थान के दो अन्य अधिकारी भी शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भ्रष्टाचार के इस मामले में केएलईएफ के अध्यक्ष कोनेरू सत्यनारायण, एनएएसी के पूर्व उप सलाहकार एल मंजूनाथ राव, बेंगलुरु विश्वविद्यालय में आईक्यूएसी-एनएएसी के प्रोफेसर और निदेशक एम हनुमंथप्पा और एनएएसी एम एस श्यामसुंदर का नाम भी शामिल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीबीआई ने ये गिरफ्तारियां उन ऑपरेशनों की एक श्रृंखला के बाद की है जिनमें केएलईएफ के लिए ए++ मान्यता हासिल करने के लिए एनएएसी निरीक्षण समिति के सदस्यों को रिश्वत देने में कथित रूप से शामिल कई व्यक्तियों को पकड़ा गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”वोटिंग को लेकर दिल्ली के LG वीके सक्सेना की जनता से अपील, ‘विज्ञापनों के मायाजाल से…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-2025-lg-vk-saxena-appealed-to-everyone-to-vote-on-5th-feb-2876770″ target=”_blank” rel=”noopener”>वोटिंग को लेकर दिल्ली के LG वीके सक्सेना की जनता से अपील, ‘विज्ञापनों के मायाजाल से…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>JNU News Latest:</strong> जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के वाइस चांसलर ने सोमवार (3 फरवरी) को प्रोफेसर राजीव सिजारिया को निलंबित कर दिया. प्रोफेसर सिजारिया को हाल ही में सीबीआई ने भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया था. जेएनयू के वीसी शांति श्री पंडित द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जेएनयू के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के प्रोफेसर सिजारिया को पहली नजर में भ्रष्टाचार के मामले में शामिल पाया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वीसी शांति श्री पंडित के मुताबिक, “यह मामला आंध्र प्रदेश के गुंटूर के वड्डेश्वरम में कोनेरू लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन (केएलईएफ) को अनुकूल ए++ एनएएसी (NAAC) मान्यता रेटिंग हासिल करने के लिए रिश्वतखोरी के आरोपों से जुड़ा है. जेएनयू के आदेश में कहा गया है कि प्रोफेसर सिजारिया को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और विभागीय जांच के नतीजे आने तक विश्वविद्यालय की सेवाओं से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>करप्शन केस कई बड़े नाम शामिल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, 1 फरवरी को सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में जेएनयू के प्रोफेसर राजीव सिजारिया सहित राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) निरीक्षण समिति के अध्यक्ष और 10 लोगों को गिरफ्तार किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीबीआई ने 1 फरवरी को भ्रष्टाचार के मामले में जेएनयू के प्रोफेसर राजीव सिजारिया सहित राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) निरीक्षण समिति के अध्यक्ष और 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में आंध्र प्रदेश के गुंटूर में कोनेरू लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन (केएलईएफ) के कुलपति जीपी सारथी वर्मा और संस्थान के दो अन्य अधिकारी भी शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भ्रष्टाचार के इस मामले में केएलईएफ के अध्यक्ष कोनेरू सत्यनारायण, एनएएसी के पूर्व उप सलाहकार एल मंजूनाथ राव, बेंगलुरु विश्वविद्यालय में आईक्यूएसी-एनएएसी के प्रोफेसर और निदेशक एम हनुमंथप्पा और एनएएसी एम एस श्यामसुंदर का नाम भी शामिल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीबीआई ने ये गिरफ्तारियां उन ऑपरेशनों की एक श्रृंखला के बाद की है जिनमें केएलईएफ के लिए ए++ मान्यता हासिल करने के लिए एनएएसी निरीक्षण समिति के सदस्यों को रिश्वत देने में कथित रूप से शामिल कई व्यक्तियों को पकड़ा गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”वोटिंग को लेकर दिल्ली के LG वीके सक्सेना की जनता से अपील, ‘विज्ञापनों के मायाजाल से…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-2025-lg-vk-saxena-appealed-to-everyone-to-vote-on-5th-feb-2876770″ target=”_blank” rel=”noopener”>वोटिंग को लेकर दिल्ली के LG वीके सक्सेना की जनता से अपील, ‘विज्ञापनों के मायाजाल से…'</a></strong></p> दिल्ली NCR Maharashtra: सरकारी दफ्तरों में मराठी में बात करना अनिवार्य, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई