महेंद्रगढ़ में बाइक समेत किशोर को घसीट ले गई स्कॉर्पियो:मौके पर पड़ा तड़पता रहा, लोगों ने हाथ तक नहीं लगाया; VIDEO सामने आया

महेंद्रगढ़ में बाइक समेत किशोर को घसीट ले गई स्कॉर्पियो:मौके पर पड़ा तड़पता रहा, लोगों ने हाथ तक नहीं लगाया; VIDEO सामने आया

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक 17 वर्षीय लड़के को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी। वह बाइक पर सवार था। स्कॉर्पियो ने उसकी बाइक के ठीक बीच में टक्कर मारी, जिससे स्कॉर्पियो किशोर को उसकी बाइक के साथ उलझाकर करीब 30 मीटर तक घसीटती ले गई। यह एक्सीडेंट इतना जोरदार था कि किशोर उठ नहीं सका। वह थोड़ी देर पकड़ा जमीन पर तड़पता रहा। आसपास मौजूद लोग भी पास आकर उसे केवल देखते ही रहे। उन्होंने किशोर को हाथ तक नहीं लगाया। इसके कुछ देर बाद ही किशोर की मौत हो गई। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें लड़के की मौत का मंजर साफ देखा जा सकता है। एक्सीडेंट सोमवार दोपहर को हुआ था। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हादसे के बाद के 2 PHOTOS… CCTV फुटेज में क्या दिख रहा… बाइक पर 2 लोग सवार थे, एक्सीडेंट से पहले एक उतर गया
महेंद्रगढ़-रेवाड़ी रोड पर एक दुकान पर लगे CCTV कैमरे में यह घटना कैद हुई है। इसमें दिख रहा है कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजकर 54 मिनट पर एक बाइक महेंद्रगढ़ की ओर से आकर रोड साइड पर रुकती है। इस पर दो लोग सवार हैं। इसके बाद एक युवक बाइक से उतरकर रोड क्रॉस कर चला जाता है। जबकि, बाइक पर किशोर बैठा रह जाता है। थोड़ी देर में किशोर बाइक लेकर चल देता है और रोड क्रॉस करने की कोशिश करता है। इसकी दौरान महेंद्रगढ़ की ओर से ही आ रही एक काले रंग की स्कॉर्पियो एक वाहन को रोड के दाईं ओर जाकर ओवरटेक करती है। रोड क्रॉस करते हुए बाइक चपेट में आई
इसी वाहन के आगे से किशोर अपनी बाइक से रोड क्रॉस कर रहा होता है। स्कॉर्पियो और बाइक का समय एक ही होता है, इसलिए दोनों एक-दूसरे को नहीं देख पाते। रोड क्रॉस करते हुए लड़का जैसे ही रोड की दाईं ओर पहुंचता है, वैसे ही स्कॉर्पियो की टक्कर उसे लगती है। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो के आगे लड़का बाइक समेत फंस जाता है, इससे स्कॉर्पियो उसे घसीट ले जाती है। करीब 30 मीटर दूर लड़का तो छूट जाता है, लेकिन स्कॉर्पियो के नीचे बाइक फंसी रहती है। इससे स्कॉर्पियो थोड़ी दूर जाकर ड्राइवर को रोकनी पकड़ती है। मौके पर लोगों को इकट्‌ठा होता देख स्कॉर्पियो का ड्राइवर वहां से भाग जाता है। घर से निकले थे चाचा-भतीजे
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गांव झगडोली के रहने वाले योगेश कुमार ने थाने में शिकायत दी है कि वह और उसका भतीजा आलोक (17) सोमवार (3 फरवरी) को अपने घर से बाइक पर महेंद्रगढ़ के लिए चले थे। जब वे महेंद्रगढ़-रेवाड़ी रोड पर पहुंचे, तब वह सड़क किनारे बाइक खड़ी कर दूसरी तरफ लघु शंका के लिए चला गया। इस दौरान उसका भतीजा आलोक बाइक के पास ही खड़ा था। इतनी देर में महेंद्रगढ़ की तरफ से एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी तेज रफ्तार से आई। स्कॉर्पियो गाड़ी ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करते हुए रॉन्ग साइड में जाकर भतीजे आलोक को बाइक समेत सीधी टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो के आगे-पीछे नंबर प्लेट नहीं थी
योगेश ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी में आगे उसकी बाइक फंस गई थी। गाड़ी का ड्राइवर बाइक सहित आलोक को घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया। इसके बाद गाड़ी मौके पर छोड़कर भाग गया। मैंने अपने भतीजे को संभाला। उसे सिविल अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। योगेश का कहना है कि स्कॉर्पियो गाड़ी के आगे और पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं थी। आरोपी ड्राइवर भी गाड़ी छोड़कर भाग गया था। इससे शक है कि वह पीछे जरूर कोई क्राइम कर आया था। इसलिए, वह काफी तेजी से भी जा रहा था और रॉन्ग साइड में जाकर बाइक को टक्कर मारी। 2 बहनों का इकलौता भाई था आलोक
चाचा योगेश कुमार के अनुसार, आलोक के पिता विक्रम कुमार एक निजी स्कूल में कार्यरत हैं। आलोक भी एक निजी स्कूल में पढ़ रहा था और 12वीं का छात्र था। उसकी 2 बहनें हैं, लेकिन भाई वह इकलौता ही था। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक 17 वर्षीय लड़के को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी। वह बाइक पर सवार था। स्कॉर्पियो ने उसकी बाइक के ठीक बीच में टक्कर मारी, जिससे स्कॉर्पियो किशोर को उसकी बाइक के साथ उलझाकर करीब 30 मीटर तक घसीटती ले गई। यह एक्सीडेंट इतना जोरदार था कि किशोर उठ नहीं सका। वह थोड़ी देर पकड़ा जमीन पर तड़पता रहा। आसपास मौजूद लोग भी पास आकर उसे केवल देखते ही रहे। उन्होंने किशोर को हाथ तक नहीं लगाया। इसके कुछ देर बाद ही किशोर की मौत हो गई। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें लड़के की मौत का मंजर साफ देखा जा सकता है। एक्सीडेंट सोमवार दोपहर को हुआ था। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हादसे के बाद के 2 PHOTOS… CCTV फुटेज में क्या दिख रहा… बाइक पर 2 लोग सवार थे, एक्सीडेंट से पहले एक उतर गया
महेंद्रगढ़-रेवाड़ी रोड पर एक दुकान पर लगे CCTV कैमरे में यह घटना कैद हुई है। इसमें दिख रहा है कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजकर 54 मिनट पर एक बाइक महेंद्रगढ़ की ओर से आकर रोड साइड पर रुकती है। इस पर दो लोग सवार हैं। इसके बाद एक युवक बाइक से उतरकर रोड क्रॉस कर चला जाता है। जबकि, बाइक पर किशोर बैठा रह जाता है। थोड़ी देर में किशोर बाइक लेकर चल देता है और रोड क्रॉस करने की कोशिश करता है। इसकी दौरान महेंद्रगढ़ की ओर से ही आ रही एक काले रंग की स्कॉर्पियो एक वाहन को रोड के दाईं ओर जाकर ओवरटेक करती है। रोड क्रॉस करते हुए बाइक चपेट में आई
इसी वाहन के आगे से किशोर अपनी बाइक से रोड क्रॉस कर रहा होता है। स्कॉर्पियो और बाइक का समय एक ही होता है, इसलिए दोनों एक-दूसरे को नहीं देख पाते। रोड क्रॉस करते हुए लड़का जैसे ही रोड की दाईं ओर पहुंचता है, वैसे ही स्कॉर्पियो की टक्कर उसे लगती है। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो के आगे लड़का बाइक समेत फंस जाता है, इससे स्कॉर्पियो उसे घसीट ले जाती है। करीब 30 मीटर दूर लड़का तो छूट जाता है, लेकिन स्कॉर्पियो के नीचे बाइक फंसी रहती है। इससे स्कॉर्पियो थोड़ी दूर जाकर ड्राइवर को रोकनी पकड़ती है। मौके पर लोगों को इकट्‌ठा होता देख स्कॉर्पियो का ड्राइवर वहां से भाग जाता है। घर से निकले थे चाचा-भतीजे
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गांव झगडोली के रहने वाले योगेश कुमार ने थाने में शिकायत दी है कि वह और उसका भतीजा आलोक (17) सोमवार (3 फरवरी) को अपने घर से बाइक पर महेंद्रगढ़ के लिए चले थे। जब वे महेंद्रगढ़-रेवाड़ी रोड पर पहुंचे, तब वह सड़क किनारे बाइक खड़ी कर दूसरी तरफ लघु शंका के लिए चला गया। इस दौरान उसका भतीजा आलोक बाइक के पास ही खड़ा था। इतनी देर में महेंद्रगढ़ की तरफ से एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी तेज रफ्तार से आई। स्कॉर्पियो गाड़ी ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करते हुए रॉन्ग साइड में जाकर भतीजे आलोक को बाइक समेत सीधी टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो के आगे-पीछे नंबर प्लेट नहीं थी
योगेश ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी में आगे उसकी बाइक फंस गई थी। गाड़ी का ड्राइवर बाइक सहित आलोक को घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया। इसके बाद गाड़ी मौके पर छोड़कर भाग गया। मैंने अपने भतीजे को संभाला। उसे सिविल अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। योगेश का कहना है कि स्कॉर्पियो गाड़ी के आगे और पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं थी। आरोपी ड्राइवर भी गाड़ी छोड़कर भाग गया था। इससे शक है कि वह पीछे जरूर कोई क्राइम कर आया था। इसलिए, वह काफी तेजी से भी जा रहा था और रॉन्ग साइड में जाकर बाइक को टक्कर मारी। 2 बहनों का इकलौता भाई था आलोक
चाचा योगेश कुमार के अनुसार, आलोक के पिता विक्रम कुमार एक निजी स्कूल में कार्यरत हैं। आलोक भी एक निजी स्कूल में पढ़ रहा था और 12वीं का छात्र था। उसकी 2 बहनें हैं, लेकिन भाई वह इकलौता ही था।   हरियाणा | दैनिक भास्कर