फरीदाबाद में वाटर टैंक में मिला व्यक्ति का शव:बेटा बोला- कंपनी मालिक ने छिपाई पिता की मौत; चोरी का इल्जाम लगाने की धमकी

फरीदाबाद में वाटर टैंक में मिला व्यक्ति का शव:बेटा बोला- कंपनी मालिक ने छिपाई पिता की मौत; चोरी का इल्जाम लगाने की धमकी

फरीदाबाद के सरूरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक थर्माकोल कंपनी में मंगलवार को एक व्यक्ति का शव पानी के टैंक में मिला। मृतक की पहचान 50 वर्षीय राजेश के रूप में हुई है, जो नेकपुर क्षेत्र का रहने वाला था और उसने आमोद पैकर्स कंपनी में नया काम शुरू किया था। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। नेकपुर क्षेत्र में रहने वाले प्रिंस ने बताया कि उनके पिता राजेश सोमवार शाम 5 बजे तक कंपनी में काम करते हुए देखे गए थे। इसके बाद से उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ था। जब वह पिता की तलाश में कंपनी पहुंचे, तो कंपनी मालिक ने उन्हें धमकी दी कि अगर उनके पिता नहीं मिले तो उन पर चोरी का आरोप लगा देंगे। प्रिंस ने आरोप लगाया कि कंपनी प्रबंधन ने जानबूझकर उनके पिता की मौत की जानकारी छिपाई। लंबी खोजबीन के बाद उन्हें पिता का शव कंपनी के पानी टैंक में मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल भेज दिया है। थाना मुजेसर की संजय कॉलोनी पुलिस चौकी इंचार्ज बिजेंद्र ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों की मांग है कि पुलिस यह पता लगाए कि आखिर उनके पिता की मौत कैसे हुई और कंपनी प्रबंधन ने इस घटना को क्यों छिपाने का प्रयास किया। फरीदाबाद के सरूरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक थर्माकोल कंपनी में मंगलवार को एक व्यक्ति का शव पानी के टैंक में मिला। मृतक की पहचान 50 वर्षीय राजेश के रूप में हुई है, जो नेकपुर क्षेत्र का रहने वाला था और उसने आमोद पैकर्स कंपनी में नया काम शुरू किया था। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। नेकपुर क्षेत्र में रहने वाले प्रिंस ने बताया कि उनके पिता राजेश सोमवार शाम 5 बजे तक कंपनी में काम करते हुए देखे गए थे। इसके बाद से उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ था। जब वह पिता की तलाश में कंपनी पहुंचे, तो कंपनी मालिक ने उन्हें धमकी दी कि अगर उनके पिता नहीं मिले तो उन पर चोरी का आरोप लगा देंगे। प्रिंस ने आरोप लगाया कि कंपनी प्रबंधन ने जानबूझकर उनके पिता की मौत की जानकारी छिपाई। लंबी खोजबीन के बाद उन्हें पिता का शव कंपनी के पानी टैंक में मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल भेज दिया है। थाना मुजेसर की संजय कॉलोनी पुलिस चौकी इंचार्ज बिजेंद्र ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों की मांग है कि पुलिस यह पता लगाए कि आखिर उनके पिता की मौत कैसे हुई और कंपनी प्रबंधन ने इस घटना को क्यों छिपाने का प्रयास किया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर