हरियाणा के नूंह जिले के रोजकामेव थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव उलेटा में दबंगों द्वारा मुख्य रास्ते में पानी छोड़ने से रोकना एक बिजली विभाग के कर्मचारी को उस समय भारी पड़ जब उसके ऊपर पड़ोस के ही रहने वाले कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो लोगों को चोट आई है। पुलिस ने बिजली विभाग के कर्मचारी की शिकायत के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रास्ते में भरे पानी से स्कूली बच्चे परेशान पुलिस को दी शिकायत में गांव उलेटा निवासी इम्तियाज ने बताया कि वह बिजली विभाग में ALM के पद पर कार्यरत है। उनके मकान के पास पड़ोसी नसीम का मकान है। आरोपी ने मुख्य रास्ते में अपने घर का पानी छोड़ा हुआ है। जिससे रास्ता पूरी तरह से जलमग्न और बंद हो गया है। स्कूली बच्चों को वहां से निकलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार बच्चे गंदे पानी में गिरकर चोटिल हो चुके है। जिससे वह अपने स्कूल में समय पर नहीं पहुंच पाते। इसके साथ ही गंदे पानी में मक्खी मच्छर पनप रहे है। जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। रास्ते में पानी छोड़ने से रोका तो कर दिया हमला पीड़ित ने बताया कि 21 जनवरी की शाम वह ड्यूटी से घर जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में नसीम मिल गया। नसीम से रास्ते में छोड़े जा रहे पानी को रोकने के लिए कहा तो वह कहने लगा कि यह रास्ता हमारा है, पानी ऐसे ही चलेगा। इसी बात को लेकर नसीम से बहस हो गई। इम्तियाज ने बताया कि नसीम ने अपने परिवार के इस्माइल, सोहराब,आसिफ, इरशाद,इमरान और मोइन को वहां बुला लिया। जो सभी लाठी–डंडा लेकर आए और उनके ऊपर हमला कर दिया। आरोपियों ने मारपीट कर सीधा हाथ तोड़ दिया और सिर में भी गंभीर चोट मारी। जब बीच बचाव करने के भतीजा शाहबाज आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। कमरे में बंद होकर किया पुलिस को फोन बिजली कर्मचारी इम्तियाज ने बताया कि आरोपियों के सिर पर खून सवार था। मुश्किल से वहां से भाग कर हम अपने घर आ गए और अंदर से कमरा बंद कर लिया। जिसके बाद डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों से बचाकर एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए नलहड़ मेडिकल कॉलेज नूंह में भर्ती किया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। मामले की जांच कर रही पुलिस रोजकामेव थाना प्रभारी अमन बेनीवाल ने बताया कि इम्तियाज की शिकायत के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस से मामले की जांच में जुटी हुई है। हरियाणा के नूंह जिले के रोजकामेव थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव उलेटा में दबंगों द्वारा मुख्य रास्ते में पानी छोड़ने से रोकना एक बिजली विभाग के कर्मचारी को उस समय भारी पड़ जब उसके ऊपर पड़ोस के ही रहने वाले कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो लोगों को चोट आई है। पुलिस ने बिजली विभाग के कर्मचारी की शिकायत के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रास्ते में भरे पानी से स्कूली बच्चे परेशान पुलिस को दी शिकायत में गांव उलेटा निवासी इम्तियाज ने बताया कि वह बिजली विभाग में ALM के पद पर कार्यरत है। उनके मकान के पास पड़ोसी नसीम का मकान है। आरोपी ने मुख्य रास्ते में अपने घर का पानी छोड़ा हुआ है। जिससे रास्ता पूरी तरह से जलमग्न और बंद हो गया है। स्कूली बच्चों को वहां से निकलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार बच्चे गंदे पानी में गिरकर चोटिल हो चुके है। जिससे वह अपने स्कूल में समय पर नहीं पहुंच पाते। इसके साथ ही गंदे पानी में मक्खी मच्छर पनप रहे है। जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। रास्ते में पानी छोड़ने से रोका तो कर दिया हमला पीड़ित ने बताया कि 21 जनवरी की शाम वह ड्यूटी से घर जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में नसीम मिल गया। नसीम से रास्ते में छोड़े जा रहे पानी को रोकने के लिए कहा तो वह कहने लगा कि यह रास्ता हमारा है, पानी ऐसे ही चलेगा। इसी बात को लेकर नसीम से बहस हो गई। इम्तियाज ने बताया कि नसीम ने अपने परिवार के इस्माइल, सोहराब,आसिफ, इरशाद,इमरान और मोइन को वहां बुला लिया। जो सभी लाठी–डंडा लेकर आए और उनके ऊपर हमला कर दिया। आरोपियों ने मारपीट कर सीधा हाथ तोड़ दिया और सिर में भी गंभीर चोट मारी। जब बीच बचाव करने के भतीजा शाहबाज आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। कमरे में बंद होकर किया पुलिस को फोन बिजली कर्मचारी इम्तियाज ने बताया कि आरोपियों के सिर पर खून सवार था। मुश्किल से वहां से भाग कर हम अपने घर आ गए और अंदर से कमरा बंद कर लिया। जिसके बाद डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों से बचाकर एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए नलहड़ मेडिकल कॉलेज नूंह में भर्ती किया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। मामले की जांच कर रही पुलिस रोजकामेव थाना प्रभारी अमन बेनीवाल ने बताया कि इम्तियाज की शिकायत के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस से मामले की जांच में जुटी हुई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
सैलजा बोलीं- PM अमृत योजना में भ्रष्टाचार हुआ:पैसों की बंदरबांट, पाइपलाइन के बावजूद सिरसा में हो रहा जलभराव; CM से मांगा श्वेतपत्र
सैलजा बोलीं- PM अमृत योजना में भ्रष्टाचार हुआ:पैसों की बंदरबांट, पाइपलाइन के बावजूद सिरसा में हो रहा जलभराव; CM से मांगा श्वेतपत्र अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा के सीएम नायब सैनी से श्वेत पत्र मांगा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमृत योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि देश के शहरों और कस्बों में बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के साथ-साथ पानी, सीवरेज, शहरी परिवहन, पार्क जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए शुरू की गई अमृत योजना (अटल मिशन फॉर रिजुवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन) भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। यह योजना जहां भी शुरू की गई, वहां बुरी तरह विफल रही है। सरकार को इस योजना पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए और बताना चाहिए कि इस पर कितना पैसा खर्च हुआ और क्या काम हुआ? 2015 में शुरू हुई थी योजना कुमारी सैलजा ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि शहरी विकास मंत्रालय द्वारा 25 जून 2015 को देश में इस अमृत योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना का उद्देश्य शहरों और कस्बों में बुनियादी ढांचे में सुधार करना है। इस योजना के तहत पानी, सीवरेज, शहरी परिवहन, पार्क जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इसका उद्देश्य सभी के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है। इस योजना से विशेष रूप से गरीब और वंचितों को लाभ मिलता है। जिसका उद्देश्य शहरी नवीनीकरण परियोजनाओं के लिए बुनियादी ढांचे की स्थापना करना है, जो शहरी परिवर्तन के लिए पर्याप्त मजबूत सीवरेज नेटवर्क और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कर सके। करोड़ों रुपए की योजना PPP पर निर्भर हरियाणा में यह योजना पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल (PPP) पर आधारित है। इस योजना का उद्देश्य हर घर में सुनिश्चित जल आपूर्ति के साथ नल और सीवरेज कनेक्शन प्रदान करना, हरियाली और अच्छी तरह से बनाए गए खुले स्थानों (जैसे पार्क) को विकसित करके शहरों के सुविधा मूल्य को बढ़ाना, सार्वजनिक परिवहन को अपनाकर या गैर-मोटर चालित परिवहन (जैसे पैदल चलना और साइकिल चलाना) के लिए सुविधाएं बनाकर प्रदूषण को कम करना है। लोग शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं कुमारी सैलजा ने कहा कि केवल कागजी खानापूर्ति के लिए काम के नाम पर कुछ औपचारिकताएं की गईं और इस योजना के तहत मिले पैसे की बंदरबांट कर ली गई। हालात ये हैं कि जिन शहरों और कस्बों में इस योजना के तहत काम शुरू हुआ, वहां बुनियादी ढांचे में सुधार की बजाय हालात और खराब होते गए। सरकार सबकुछ देखकर भी अनदेखा करती रही। लोग शिकायत करते-करते थक गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सिरसा शहर का उदाहरण दिया कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस योजना के तहत सिरसा शहर में बरसाती पानी की निकासी के लिए 40 करोड़ रुपए की पाइपलाइन बिछाई गई, लेकिन शहर को आज भी जलभराव से राहत नहीं मिली है, हालात पहले से भी बदतर हो गए हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस योजना को लेकर श्वेत पत्र जारी किया जाए और बताया जाए कि इस योजना के तहत कहां-कहां काम हुआ, कितना पैसा खर्च हुआ और कितना बजट जारी हुआ। बुनियादी ढांचे में क्या बदलाव आए हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में जो भी योजनाएं लागू की गईं, वे या तो पूरी नहीं हुईं या फिर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गईं।
हरियाणा में 18 दिसंबर को सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस:अडाणी-मणिपुर हिंसा के खिलाफ राजभवन कूच करेंगे; लेटर किया जारी, सभी सांसदों को बुलाया
हरियाणा में 18 दिसंबर को सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस:अडाणी-मणिपुर हिंसा के खिलाफ राजभवन कूच करेंगे; लेटर किया जारी, सभी सांसदों को बुलाया हरियाणा में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस देशव्यापी मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरने जा रही है। हरियाणा कांग्रेस 18 दिसंबर को उद्योगपति गौतम अडाणी और मणिपुर हिंसा को लेकर राजभवन कूच करेगी। इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने लेटर जारी कर दिया है। इस लेटर में उदयभान ने कुमारी सैलजा सहित अन्य पार्टी सांसदों को भी इसका न्योता भेजा है। हरियाणा कांग्रेस ये कूच ऑल इंडिया कांग्रेस (AICC) की ओर से जारी लेटर के बाद करेगी। इस रोष मार्च में प्रदेश कांग्रेस के संगठन से जुड़े नेता, विभाग और प्रकोष्ठ के प्रदेश स्तरीय नेताओं को आमंत्रण भेजा गया है। AICC ने ये दिए हैं निर्देश एआईसीसी के निर्देशानुसार भाजपा के पूंजीपति मित्र गौतम अडानी और उनके सहयोगियों के भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और छल की कथित जालसाजी का अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा किए गए पर्दाफ़ाश किया है। इसके अलावा मणिपुर में हो रही निरंतर हिंसा, गोलीबारी, कर्फ्यू और व्यापक अराजकता से निपटने में भाजपा सरकार की विफलता का पुरजोर विरोध करने के उद्देश्य से हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी बुधवार, 18 दिसंबर को राजभवन मार्च का आयोजन किया जाएगा। यह रोष मार्च प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से सुबह 11 बजे हरियाणा राज भवन की ओर कूच शुरू होगा। इस मार्च में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल होंगे। उदयभान की ओर से भेजा गया न्योता इस रोष मार्च और राजभवन कूच के लिए 6 लोगों में न्योता भेजा गया है। इसमें हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और महासचिव ( संगठन ) को बुलाया गया है। वहीं हरियाणा के सभी जीते पांच सांसदों को कूच के लिए बुलाया गया है। इसमें कुमारी सैलजा को भी न्योता भेजा गया है। पूर्व सांसदों के साथ हरियाणा कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, सदस्य (डेलीगेट्स), जिला प्रभारी और प्रवक्ता, हरियाणा से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य, पिछले लोकसभा, विधानसभा तथा निगम चुनावों में पार्टी प्रत्याशी और पार्टी के विभागों व प्रकोष्ठों के राज्य स्तरीय प्रमुख व अन्य नेताओं को न्योता भेजा गया है। यह खबर भी पढ़े… हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष, 2 सांसद हिरासत में: ED ऑफिस जाने से रोकने पर पुलिस से धक्कामुक्की, बैरिकेड्स उठाकर फेंके देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अडाणी के बारे में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद आज हरियाणा कांग्रेस सड़कों पर उतर आई। पार्टी के नेताओं ने रिपोर्ट में बताए गए घोटालों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) गठित न किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। वे सेबी प्रमुख को हटाने की मांग कर रहे थे। (पूरी खबर पढ़े)
हरियाणा में इलेक्ट्रिक गाड़ी में करंट से युवक की मौत:हाथ लगते ही गिरा, CCTV में तड़पता दिखा, 2 कुत्ते भी मरे
हरियाणा में इलेक्ट्रिक गाड़ी में करंट से युवक की मौत:हाथ लगते ही गिरा, CCTV में तड़पता दिखा, 2 कुत्ते भी मरे हरियाणा के हिसार में इलेक्ट्रिक गाड़ी चार्ज करते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई। चार्जिंग के दौरान उसका हाथ गाड़ी से टच हो गया। इस हादसे में 2 कुत्ते भी मर गए। मृतक की पहचान 28 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें युवक कंरट लगने के बाद तड़पता दिख रहा है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक 2 साल से मध्य प्रदेश में रह रहा था। कुछ दिन पहले ही वह काम के लिए हिसार आया था। मृतक एक बेटे का पिता था। 3 PHOTOS में देखिए पूरी घटना…. 2 साल रहा मध्य प्रदेश, काम से आया था हिसार
जानकारी के अनुसार, हांसी के भाटोल निवासी अनीता ने बताया कि उसका भाई रोहित उर्फ गोल्डी बचपन से ही हिसार में रह रहा था। अब करीब 2 साल से वह अपने बच्चों के साथ मध्य प्रदेश के जिला जबलपुर के गांव छतरपुर में रह रहा था। कुछ दिन पहले ही वह काम के लिए अकेला हिसार आया। उसका फोन बंद होने के कारण वह अपने परिजनों से बात नहीं कर पाया। रात से मृतक का नहीं लग रहा था फोन
मृतक की बहन ने बताया कि आज सूचना मिली कि भाई रोहित उर्फ गोल्डी की होंदाराम होटल मॉडल टाउन के पास गाड़ी से करंट लगने से रात को मौत हो गई है। गोविंद नगर के काली उर्फ कालू ने अपनी गाड़ी टाटा ऐस को चार्जिंग के लिए बिजली में लगा रखा था। उसके करंट लगने से उसके भाई की मौत हुई है। 2 आवारा कुत्तों को भी कंरट लगा
अनीता ने बताया कि कालू ने गाड़ी में जो चार्जर लगाया था, उससे उसकी पूरी गाड़ी में करंट आ गया। जैसे ही उसके भाई का हाथ गाड़ी से लगा तो बिजली के करंट का जोरदार झटका लगा। गोल्डी के अलावा 2 आवारा कुत्तों को भी गाड़ी का करंट लगने से मौत हुई है। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने मृतक की बहन अनीता के बयान पर धारा 106, 325 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन कर रही है।