नूंह में बिजली कर्मचारी का हाथ तोड़ा:रास्ते में पानी छोड़ने को लेकर हुआ था झगड़ा,स्कूली बच्चों को हो रही थी समस्या

नूंह में बिजली कर्मचारी का हाथ तोड़ा:रास्ते में पानी छोड़ने को लेकर हुआ था झगड़ा,स्कूली बच्चों को हो रही थी समस्या

हरियाणा के नूंह जिले के रोजकामेव थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव उलेटा में दबंगों द्वारा मुख्य रास्ते में पानी छोड़ने से रोकना एक बिजली विभाग के कर्मचारी को उस समय भारी पड़ जब उसके ऊपर पड़ोस के ही रहने वाले कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो लोगों को चोट आई है। पुलिस ने बिजली विभाग के कर्मचारी की शिकायत के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रास्ते में भरे पानी से स्कूली बच्चे परेशान पुलिस को दी शिकायत में गांव उलेटा निवासी इम्तियाज ने बताया कि वह बिजली विभाग में ALM के पद पर कार्यरत है। उनके मकान के पास पड़ोसी नसीम का मकान है। आरोपी ने मुख्य रास्ते में अपने घर का पानी छोड़ा हुआ है। जिससे रास्ता पूरी तरह से जलमग्न और बंद हो गया है। स्कूली बच्चों को वहां से निकलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार बच्चे गंदे पानी में गिरकर चोटिल हो चुके है। जिससे वह अपने स्कूल में समय पर नहीं पहुंच पाते। इसके साथ ही गंदे पानी में मक्खी मच्छर पनप रहे है। जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। रास्ते में पानी छोड़ने से रोका तो कर दिया हमला पीड़ित ने बताया कि 21 जनवरी की शाम वह ड्यूटी से घर जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में नसीम मिल गया। नसीम से रास्ते में छोड़े जा रहे पानी को रोकने के लिए कहा तो वह कहने लगा कि यह रास्ता हमारा है, पानी ऐसे ही चलेगा। इसी बात को लेकर नसीम से बहस हो गई। इम्तियाज ने बताया कि नसीम ने अपने परिवार के इस्माइल, सोहराब,आसिफ, इरशाद,इमरान और मोइन को वहां बुला लिया। जो सभी लाठी–डंडा लेकर आए और उनके ऊपर हमला कर दिया। आरोपियों ने मारपीट कर सीधा हाथ तोड़ दिया और सिर में भी गंभीर चोट मारी। जब बीच बचाव करने के भतीजा शाहबाज आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। कमरे में बंद होकर किया पुलिस को फोन बिजली कर्मचारी इम्तियाज ने बताया कि आरोपियों के सिर पर खून सवार था। मुश्किल से वहां से भाग कर हम अपने घर आ गए और अंदर से कमरा बंद कर लिया। जिसके बाद डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों से बचाकर एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए नलहड़ मेडिकल कॉलेज नूंह में भर्ती किया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। मामले की जांच कर रही पुलिस रोजकामेव थाना प्रभारी अमन बेनीवाल ने बताया कि इम्तियाज की शिकायत के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस से मामले की जांच में जुटी हुई है। हरियाणा के नूंह जिले के रोजकामेव थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव उलेटा में दबंगों द्वारा मुख्य रास्ते में पानी छोड़ने से रोकना एक बिजली विभाग के कर्मचारी को उस समय भारी पड़ जब उसके ऊपर पड़ोस के ही रहने वाले कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो लोगों को चोट आई है। पुलिस ने बिजली विभाग के कर्मचारी की शिकायत के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रास्ते में भरे पानी से स्कूली बच्चे परेशान पुलिस को दी शिकायत में गांव उलेटा निवासी इम्तियाज ने बताया कि वह बिजली विभाग में ALM के पद पर कार्यरत है। उनके मकान के पास पड़ोसी नसीम का मकान है। आरोपी ने मुख्य रास्ते में अपने घर का पानी छोड़ा हुआ है। जिससे रास्ता पूरी तरह से जलमग्न और बंद हो गया है। स्कूली बच्चों को वहां से निकलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार बच्चे गंदे पानी में गिरकर चोटिल हो चुके है। जिससे वह अपने स्कूल में समय पर नहीं पहुंच पाते। इसके साथ ही गंदे पानी में मक्खी मच्छर पनप रहे है। जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। रास्ते में पानी छोड़ने से रोका तो कर दिया हमला पीड़ित ने बताया कि 21 जनवरी की शाम वह ड्यूटी से घर जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में नसीम मिल गया। नसीम से रास्ते में छोड़े जा रहे पानी को रोकने के लिए कहा तो वह कहने लगा कि यह रास्ता हमारा है, पानी ऐसे ही चलेगा। इसी बात को लेकर नसीम से बहस हो गई। इम्तियाज ने बताया कि नसीम ने अपने परिवार के इस्माइल, सोहराब,आसिफ, इरशाद,इमरान और मोइन को वहां बुला लिया। जो सभी लाठी–डंडा लेकर आए और उनके ऊपर हमला कर दिया। आरोपियों ने मारपीट कर सीधा हाथ तोड़ दिया और सिर में भी गंभीर चोट मारी। जब बीच बचाव करने के भतीजा शाहबाज आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। कमरे में बंद होकर किया पुलिस को फोन बिजली कर्मचारी इम्तियाज ने बताया कि आरोपियों के सिर पर खून सवार था। मुश्किल से वहां से भाग कर हम अपने घर आ गए और अंदर से कमरा बंद कर लिया। जिसके बाद डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों से बचाकर एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए नलहड़ मेडिकल कॉलेज नूंह में भर्ती किया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। मामले की जांच कर रही पुलिस रोजकामेव थाना प्रभारी अमन बेनीवाल ने बताया कि इम्तियाज की शिकायत के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस से मामले की जांच में जुटी हुई है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर