झांसी GST ऑफिस में मिली प्रधान-सहायक की लाश:पिता-पत्नी पहुंचे तो बेड पर मिली डेडबॉडी; कमरे के बाहर लगी थी कुंडी

झांसी GST ऑफिस में मिली प्रधान-सहायक की लाश:पिता-पत्नी पहुंचे तो बेड पर मिली डेडबॉडी; कमरे के बाहर लगी थी कुंडी

झांसी के जीएसटी ऑफिस के एडिशनल कमिश्नर के वीसी रूम में प्रधान सहायक की लाश मिली है। कमरे में बाहर से कुंडी लगी थी और ऑफिस बंद हो चुका था। फोन नहीं उठाने पर पत्नी और पिता ढूंढ़ते हुए ऑफिस पहुंचे तो कमरे की कुंडी बाहर से बंद थी। जब गेट खोला तो बेड पर प्रधान सहायक मृत पड़े थे। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जीएसटी विभाग के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पत्नी से बोले- पनीर लेकर आ रहा हूं उरई निवासी दिलीप कुमार कश्यप (39) पुत्र रामप्रकाश कश्यप झांसी जीएसटी ऑफिस में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत थे। वे परिवार के साथ सनफ्रान सिटी में रहते थे। उनके पिता रामप्रकाश कश्यप ने बताया कि रोजाना की तरह मेरा बेटा दिलीप सोमवार सुबह ऑफिस गया था। शाम करीब 7 बजे बहू जिज्ञासा ने फोन लगाया तो बेटा बोला कि थोड़ी देर में पनीर लेकर आ रहा हूं। लेकिन काफी देर तक वो आए नहीं। बहू ने काफी देर तक कॉल लगाए तो फोन रिसीव नहीं किए। बाइक ऑफिस में थी, तो पहुंच परिजन पिता ने आगे बताया कि मैंने भी बेटे दिलीप को कॉल लगाया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया। हमारे पास ऑफिस के किसी कर्मचारी का नंबर नहीं था। किसी तरह पता चला कि बेटे की बाइक ऑफिस में ही रखी है। तब आज तड़के करीब 3 बजे मैं और बहू पड़ोसी की मदद लेकर ऑफिस पहुंचे। वहां चौकीदार से ताला खुलवाया। सब जगह देखा तो बेटा नहीं मिला। तब फिर से बेटे के मोबाइल पर कॉल लगाया तो एडिशनल कमिश्नर के वीसी रूम के अंदर फोन की घंटी बजी। कमरा की बाहर से कुंडी लगी थी। कुंडी खोली तो अंदर बेड पर बेटा मृत पड़ा था। शर्ट और जूते उतरे हुए थे
पिता ने आगे बताया कि गेट खोलकर कमरे के अंदर गए तो बेटा बेड पर मृत पड़ा था। शर्ट और जूते उतरे हुए थे। उसको हिलाया-ढुलाया, लेकिन बेटा दम तोड़ चुका था। यह देख परिजन रोने चिल्लाने लगे। सूचना पर जीएसटी विभाग के अधिकारी भी आ गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर एके सिंह का कहना है कि विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत कर्मी की दुखद मौत हो गई है। उनका शव वीसी रूम में मिला है। मौत के कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेंगे। ———————– यह खबर भी पढ़ें… दलित युवती से 1 घंटे दरिंदगी, नाखूनों से नोंचा, बॉडी छिपाने के लिए 2 जगह बदली, आरोपी बोले- नशे में कितना पीटा, याद नहीं हम लोगों ने दौड़ाकर खेत में उसे दबोचा। दुपट्‌टा मुंह में ठूंस दिया, लेकिन लगातार विरोध करती रही। गुस्से में उसके सिर पर डंडे मारे। हमें पता ही नहीं चला कब मर गई। ये कबूलनामा है अयोध्या में दलित युवती की हत्या मामले में मुख्य आरोपी दिग्विजय सिंह का। पूरी खबर पढ़ें… झांसी के जीएसटी ऑफिस के एडिशनल कमिश्नर के वीसी रूम में प्रधान सहायक की लाश मिली है। कमरे में बाहर से कुंडी लगी थी और ऑफिस बंद हो चुका था। फोन नहीं उठाने पर पत्नी और पिता ढूंढ़ते हुए ऑफिस पहुंचे तो कमरे की कुंडी बाहर से बंद थी। जब गेट खोला तो बेड पर प्रधान सहायक मृत पड़े थे। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जीएसटी विभाग के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पत्नी से बोले- पनीर लेकर आ रहा हूं उरई निवासी दिलीप कुमार कश्यप (39) पुत्र रामप्रकाश कश्यप झांसी जीएसटी ऑफिस में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत थे। वे परिवार के साथ सनफ्रान सिटी में रहते थे। उनके पिता रामप्रकाश कश्यप ने बताया कि रोजाना की तरह मेरा बेटा दिलीप सोमवार सुबह ऑफिस गया था। शाम करीब 7 बजे बहू जिज्ञासा ने फोन लगाया तो बेटा बोला कि थोड़ी देर में पनीर लेकर आ रहा हूं। लेकिन काफी देर तक वो आए नहीं। बहू ने काफी देर तक कॉल लगाए तो फोन रिसीव नहीं किए। बाइक ऑफिस में थी, तो पहुंच परिजन पिता ने आगे बताया कि मैंने भी बेटे दिलीप को कॉल लगाया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया। हमारे पास ऑफिस के किसी कर्मचारी का नंबर नहीं था। किसी तरह पता चला कि बेटे की बाइक ऑफिस में ही रखी है। तब आज तड़के करीब 3 बजे मैं और बहू पड़ोसी की मदद लेकर ऑफिस पहुंचे। वहां चौकीदार से ताला खुलवाया। सब जगह देखा तो बेटा नहीं मिला। तब फिर से बेटे के मोबाइल पर कॉल लगाया तो एडिशनल कमिश्नर के वीसी रूम के अंदर फोन की घंटी बजी। कमरा की बाहर से कुंडी लगी थी। कुंडी खोली तो अंदर बेड पर बेटा मृत पड़ा था। शर्ट और जूते उतरे हुए थे
पिता ने आगे बताया कि गेट खोलकर कमरे के अंदर गए तो बेटा बेड पर मृत पड़ा था। शर्ट और जूते उतरे हुए थे। उसको हिलाया-ढुलाया, लेकिन बेटा दम तोड़ चुका था। यह देख परिजन रोने चिल्लाने लगे। सूचना पर जीएसटी विभाग के अधिकारी भी आ गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर एके सिंह का कहना है कि विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत कर्मी की दुखद मौत हो गई है। उनका शव वीसी रूम में मिला है। मौत के कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेंगे। ———————– यह खबर भी पढ़ें… दलित युवती से 1 घंटे दरिंदगी, नाखूनों से नोंचा, बॉडी छिपाने के लिए 2 जगह बदली, आरोपी बोले- नशे में कितना पीटा, याद नहीं हम लोगों ने दौड़ाकर खेत में उसे दबोचा। दुपट्‌टा मुंह में ठूंस दिया, लेकिन लगातार विरोध करती रही। गुस्से में उसके सिर पर डंडे मारे। हमें पता ही नहीं चला कब मर गई। ये कबूलनामा है अयोध्या में दलित युवती की हत्या मामले में मुख्य आरोपी दिग्विजय सिंह का। पूरी खबर पढ़ें…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर