हरियाणा सरकार ने महाकुंभ स्नान के लिए प्रदेश के लोगों को सीधी बस सेवा का तोहफा दिया है। बुधवार से प्रदेश के सभी 22 जिलों के बस स्टैंड से हरियाणा रोडवेज की एक-एक बस प्रयागराज के लिए रवाना होगी। इसके लिए सभी जिलों के रोडवेज GM को आदेश जारी कर दिए गए हैं। हरियाणा के यात्री 15 से 20 घंटे का सफर कर प्रयागराज पहुंचेगे। सरकार के आदेश के बाद रोडवेज ने प्रत्येक जिले से प्रयागराज जाने वाली बसों का किराया और समय दोनों ही तय कर दिए हैं। किराया दूरी के हिसाब से तय किया गया है, जो कि 900 रुपए से 1300 रुपए के बीच है। फिलहाल बसों मे अग्रिम बुकिंग की व्यवस्था नहीं की गई है। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज के अनुसार, हम हरियाणा के हर जिले से कुंभ के लिए बस सेवा शुरू करने जा रहे हैं। हर जिले से रोजाना एक बस कुंभ के लिए चला करेगी। ये 5 फरवरी से शुरू हाेगी और 25 फरवरी तक हर रोज प्रयागराज जाएगी। प्रयागराज में यहां उतारेंगी रोडवेज बसें हरियाणा के फरीदाबाद व पलवल को छोड़ दें तो हर जिले से रोडवेज बसें वाया दिल्ली, पलवल के रास्ते कोसी, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, मुरादनगर, अकबरपुर, कानपुर व खादा होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। यात्रियों को प्रयागराज बस स्टैड, नेहरू पार्किंग या फिर जहां तक पुलिस की ओर से रोकने की व्यवस्था की गई है, वहां तक लेकर जाएंगी। रोडवेज का प्रयास है कि यात्रियों को संगम (जहां महाकुंभ स्नान है) के जितना नजदीक हो पहुंचाया जाए। कुरुक्षेत्र से पहले लाडवा, फिर प्रयागराज कुरुक्षेत्र नए बस स्टैंड से दोपहर 12 बजे बस लाडवा के लिए चलेगी। लाडवा से वापस कुरुक्षेत्र 2 बजे आएगी। कुरुक्षेत्र से प्रयागराज करीब 836 किलोमीटर दूर है, जिसका किराया विभाग ने 1160 रुपए एक तरफ रखा है। बसों में एडवांस बुकिंग की व्यवस्था नहीं है। प्रयागराज में बस नेहरू पार्किंग में रुकेगी। कुरुक्षेत्र से दोपहर 2 बजे चलकर बस सुबह करीब 8 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। अगले दिन यह बस शाम 4:40 बजे प्रयागराज से वापस कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हाेगी।नारनौल से 1 बजे रवाना होगी बस हरियाणा रोडवेज नारनौल डिपो के महाप्रबंधक अनित यादव ने बताया कि रोडवेज की एक बस रोज प्रयागराज के लिए रवाना होगी। यह सामान्य बस होगी। प्रयागराज के लिए नारनौल से 1074 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। यहां से प्रयागराज लगभग 789 किलोमीटर पड़ेगा। नारनौल से दोपहर 1:00 बजे हर रोज यह बस रवाना होगी। अगले दिन सुबह 5:30 यह बस प्रयागराज पहुंच जाएगी। प्रयागराज से यह बस हर रोज दोपहर बाद 3:00 बजे वापस चलेगी। सोनीपत में हर रोज मिलेगी बस सोनीपत के रोडवेज जीएम संजय कुमार के अनुसार, 5 फरवरी को सोनीपत बस स्टैंड से प्रयागराज के लिए बस सेवाएं शुरू होंगी। ये बस सेवाएं 25 फरवरी तक जारी रहेंगी। प्रतिदिन सोनीपत बस स्टैंड से दोपहर 12:00 बजे बस प्रयागराज के लिए रवाना होगी और यह बस अगले दिन शाम 4 बजे प्रयागराज से सोनीपत के लिया रवाना होगी। यह बस सोनीपत-फाजिलपुर- बहालगढ़-राई-बीसवां मिल-रसोई- प्याऊ मनिहारी- आईएसबीटी दिल्ली- फरीदाबाद-पलवल-कोसी-मथुरा- आगरा-फिरोजाबाद-सिकंदरा-कानपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। रोहतक में भी यात्रियों को मिलेगी सुविधा
रोहतक बस स्टैंड से प्रयागराज महाकुंभ 2025 मेले के लिए 5 से 25 फरवरी तक बस सेवा शुरू की जाएगी। बस का एक तरफ का किराया प्रति यात्री 1100 रुपए होगा। डिपो जीएम भारत भूषण गोगिया ने बताया कि रोहतक बस स्टैंड से प्रयागराज के लिए बस रोजाना सुबह 11 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी, जो अगले दिन दोपहर 2 बजे प्रयागराज से रोहतक के लिए रवाना होगी। इस दौरान बस रोहतक से सांपला, नजफगढ़, बहादुरगढ़, गुरुग्राम, पलवल, कोसी, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, सिकंदरा, कानपुर व अंत में प्रयागराज पहुंचेगी। नूंह से भी सीधे प्रयागराज जाएं नूह बस डिपो में क्लर्क विजय ने बताया कि बुधवार से नूंह जिले से प्रयागराज के लिए बस की शुरुआत होगी। लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए कुंभ जा पाएंगे। हरियाणा रोडवेज की नॉर्मल बस सुबह 9 बजे सामान्य बस अड्डा नूंह से चलेगी और उजीना, होडल से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि बस का किराया करीब 900 रुपए होगा। कैथल से 19 घंटे का सफर कैथल से रोडवेज की सामान्य बस प्रयागराज के लिए सुबह 11:00 बजे चलेगी। इसके लिए प्रत्येक यात्री का किराया 1190 रहेगा। अगले दिन सुबह 7:00 बजे यह बस प्रयागराज पहुंचेगी और 3:00 वहां से रवाना होगी। यात्रियों काे कैथल से प्रयागराज पहुंचने में करीब 19 घंटे का समय लगेगा। हरियाणा सरकार ने महाकुंभ स्नान के लिए प्रदेश के लोगों को सीधी बस सेवा का तोहफा दिया है। बुधवार से प्रदेश के सभी 22 जिलों के बस स्टैंड से हरियाणा रोडवेज की एक-एक बस प्रयागराज के लिए रवाना होगी। इसके लिए सभी जिलों के रोडवेज GM को आदेश जारी कर दिए गए हैं। हरियाणा के यात्री 15 से 20 घंटे का सफर कर प्रयागराज पहुंचेगे। सरकार के आदेश के बाद रोडवेज ने प्रत्येक जिले से प्रयागराज जाने वाली बसों का किराया और समय दोनों ही तय कर दिए हैं। किराया दूरी के हिसाब से तय किया गया है, जो कि 900 रुपए से 1300 रुपए के बीच है। फिलहाल बसों मे अग्रिम बुकिंग की व्यवस्था नहीं की गई है। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज के अनुसार, हम हरियाणा के हर जिले से कुंभ के लिए बस सेवा शुरू करने जा रहे हैं। हर जिले से रोजाना एक बस कुंभ के लिए चला करेगी। ये 5 फरवरी से शुरू हाेगी और 25 फरवरी तक हर रोज प्रयागराज जाएगी। प्रयागराज में यहां उतारेंगी रोडवेज बसें हरियाणा के फरीदाबाद व पलवल को छोड़ दें तो हर जिले से रोडवेज बसें वाया दिल्ली, पलवल के रास्ते कोसी, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, मुरादनगर, अकबरपुर, कानपुर व खादा होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। यात्रियों को प्रयागराज बस स्टैड, नेहरू पार्किंग या फिर जहां तक पुलिस की ओर से रोकने की व्यवस्था की गई है, वहां तक लेकर जाएंगी। रोडवेज का प्रयास है कि यात्रियों को संगम (जहां महाकुंभ स्नान है) के जितना नजदीक हो पहुंचाया जाए। कुरुक्षेत्र से पहले लाडवा, फिर प्रयागराज कुरुक्षेत्र नए बस स्टैंड से दोपहर 12 बजे बस लाडवा के लिए चलेगी। लाडवा से वापस कुरुक्षेत्र 2 बजे आएगी। कुरुक्षेत्र से प्रयागराज करीब 836 किलोमीटर दूर है, जिसका किराया विभाग ने 1160 रुपए एक तरफ रखा है। बसों में एडवांस बुकिंग की व्यवस्था नहीं है। प्रयागराज में बस नेहरू पार्किंग में रुकेगी। कुरुक्षेत्र से दोपहर 2 बजे चलकर बस सुबह करीब 8 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। अगले दिन यह बस शाम 4:40 बजे प्रयागराज से वापस कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हाेगी।नारनौल से 1 बजे रवाना होगी बस हरियाणा रोडवेज नारनौल डिपो के महाप्रबंधक अनित यादव ने बताया कि रोडवेज की एक बस रोज प्रयागराज के लिए रवाना होगी। यह सामान्य बस होगी। प्रयागराज के लिए नारनौल से 1074 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। यहां से प्रयागराज लगभग 789 किलोमीटर पड़ेगा। नारनौल से दोपहर 1:00 बजे हर रोज यह बस रवाना होगी। अगले दिन सुबह 5:30 यह बस प्रयागराज पहुंच जाएगी। प्रयागराज से यह बस हर रोज दोपहर बाद 3:00 बजे वापस चलेगी। सोनीपत में हर रोज मिलेगी बस सोनीपत के रोडवेज जीएम संजय कुमार के अनुसार, 5 फरवरी को सोनीपत बस स्टैंड से प्रयागराज के लिए बस सेवाएं शुरू होंगी। ये बस सेवाएं 25 फरवरी तक जारी रहेंगी। प्रतिदिन सोनीपत बस स्टैंड से दोपहर 12:00 बजे बस प्रयागराज के लिए रवाना होगी और यह बस अगले दिन शाम 4 बजे प्रयागराज से सोनीपत के लिया रवाना होगी। यह बस सोनीपत-फाजिलपुर- बहालगढ़-राई-बीसवां मिल-रसोई- प्याऊ मनिहारी- आईएसबीटी दिल्ली- फरीदाबाद-पलवल-कोसी-मथुरा- आगरा-फिरोजाबाद-सिकंदरा-कानपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। रोहतक में भी यात्रियों को मिलेगी सुविधा
रोहतक बस स्टैंड से प्रयागराज महाकुंभ 2025 मेले के लिए 5 से 25 फरवरी तक बस सेवा शुरू की जाएगी। बस का एक तरफ का किराया प्रति यात्री 1100 रुपए होगा। डिपो जीएम भारत भूषण गोगिया ने बताया कि रोहतक बस स्टैंड से प्रयागराज के लिए बस रोजाना सुबह 11 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी, जो अगले दिन दोपहर 2 बजे प्रयागराज से रोहतक के लिए रवाना होगी। इस दौरान बस रोहतक से सांपला, नजफगढ़, बहादुरगढ़, गुरुग्राम, पलवल, कोसी, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, सिकंदरा, कानपुर व अंत में प्रयागराज पहुंचेगी। नूंह से भी सीधे प्रयागराज जाएं नूह बस डिपो में क्लर्क विजय ने बताया कि बुधवार से नूंह जिले से प्रयागराज के लिए बस की शुरुआत होगी। लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए कुंभ जा पाएंगे। हरियाणा रोडवेज की नॉर्मल बस सुबह 9 बजे सामान्य बस अड्डा नूंह से चलेगी और उजीना, होडल से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि बस का किराया करीब 900 रुपए होगा। कैथल से 19 घंटे का सफर कैथल से रोडवेज की सामान्य बस प्रयागराज के लिए सुबह 11:00 बजे चलेगी। इसके लिए प्रत्येक यात्री का किराया 1190 रहेगा। अगले दिन सुबह 7:00 बजे यह बस प्रयागराज पहुंचेगी और 3:00 वहां से रवाना होगी। यात्रियों काे कैथल से प्रयागराज पहुंचने में करीब 19 घंटे का समय लगेगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
![हरियाणा से आज महाकुंभ के लिए चलेंगी बसें:रोडवेज ने टाइम और किराया किया तय; हर जिले से हर रोज एक बस जाएगी](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/04/jjddk_1738690975.jpeg)