जालंधर| सीटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में विश्व कैंसर दिवस पर कई सारी गतिविधियों के साथ वैश्विक पहल का जश्न मनाया। इस वर्ष की थीम, यूनाइटेड बाय यूनिक पूरे परिसर में गूंजी, क्योंकि छात्र, विभाग और कर्मचारी कैंसर की रोकथाम, प्रारंभिक पहचान और बीमारी से जुड़ी मिथकों को दूर करने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक साथ आए। दिन की शुरुआत एक आकर्षक जागरूकता रैली के साथ हुई। इस दौरान छात्रों ने कैंसर की रोकथाम और उपचार को बढ़ावा देने वाले पोस्टर दिखाए, जिससे समुदाय को महत्वपूर्ण बातचीत में शामिल किया गया। इसके बाद स्किट, भाषण और पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता हुई। प्रिंसिपल डॉ. संजन पिपलानी ने कहा, विश्व कैंसर दिवस हम सभी के लिए कैंसर के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने का अवसर है। हमारे छात्र भविष्य के स्वास्थ्य सेवा नेता हैं, और यह कार्यक्रम न केवल कैंसर की रोकथाम के बारे में उनके ज्ञान को बढ़ाता है बल्कि उन्हें इस महत्वपूर्ण संदेश को व्यापक समुदाय तक ले जाने के लिए सशक्त भी बनाता है। जागरूकता रैली में हिस्सा लेते विद्यार्थी। जालंधर| सीटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में विश्व कैंसर दिवस पर कई सारी गतिविधियों के साथ वैश्विक पहल का जश्न मनाया। इस वर्ष की थीम, यूनाइटेड बाय यूनिक पूरे परिसर में गूंजी, क्योंकि छात्र, विभाग और कर्मचारी कैंसर की रोकथाम, प्रारंभिक पहचान और बीमारी से जुड़ी मिथकों को दूर करने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक साथ आए। दिन की शुरुआत एक आकर्षक जागरूकता रैली के साथ हुई। इस दौरान छात्रों ने कैंसर की रोकथाम और उपचार को बढ़ावा देने वाले पोस्टर दिखाए, जिससे समुदाय को महत्वपूर्ण बातचीत में शामिल किया गया। इसके बाद स्किट, भाषण और पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता हुई। प्रिंसिपल डॉ. संजन पिपलानी ने कहा, विश्व कैंसर दिवस हम सभी के लिए कैंसर के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने का अवसर है। हमारे छात्र भविष्य के स्वास्थ्य सेवा नेता हैं, और यह कार्यक्रम न केवल कैंसर की रोकथाम के बारे में उनके ज्ञान को बढ़ाता है बल्कि उन्हें इस महत्वपूर्ण संदेश को व्यापक समुदाय तक ले जाने के लिए सशक्त भी बनाता है। जागरूकता रैली में हिस्सा लेते विद्यार्थी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
आनंदपुर साहिब में CM मान का रोड शो:कहा- महिलाओं को जल्दी 1 हजार नहीं 1100 देंगे, गारंटी करेंगे पूरी
आनंदपुर साहिब में CM मान का रोड शो:कहा- महिलाओं को जल्दी 1 हजार नहीं 1100 देंगे, गारंटी करेंगे पूरी पंजाब CM भगवंत मान आज लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब में पार्टी के उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंग के पक्ष में रोड शो निकाल रहे हैं । इस मौके बंगा में आयोजित रोड शो में उन्होंने कहा कि 26 से 27 दिन में पूरे पंजाब में 105 से 107 रैलियां की। सारे पंजाब में उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है। महिलाओं की हजार रुपए वाली गारंटी जल्दी ही पूरी करेंगे। अब सौ रुपए बढ़ाकर देंगे। यह पैसा आपका है। मैं कोई भी काम आधा अधूरा नहीं करता हूं। इस बार अपना वोट खराब मत करना सीएम ने लोगों को कहा कि इस बार इधर उधर वोट डालकर अपना वोट खराब मत करना। सीएम ने कहा कि सभी लोग अपने लिए वोट मांग रहे हैं, लेकिन मैं आपके लिए वोट मांग रहा हूं। क्योंकि आप को वोट देने से पंजाब खुशहाल बनेगा। आपके यहां इंडस्ट्री आएगी। रोजगार के अवसर मिलेगी, फ्री बिजली आएगी। मोदी की केंद्र में नहीं बन रही सरकार CM ने दावा किया केंद्र में मोदी की सरकार बन रही है। I.N.D.I.A. गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इसमें पंजाब का बहुत बड़ा हिस्सा होगा। फिर किसी की हिम्मत नहीं कि हमारा पैसा रोक सके। उन्होंने लोगों को कहा कि एक जून को गर्मी बहुत होगी, लेकिन वोट डालने जाना है। एक जून को आ प सब अपना फर्ज निभा दो, उसके बाद मैं अपनी डयूटी निभाऊंगा। इन क्षेत्रों में आप का मजबूत आधार सीएम भगवंत मान आज श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र में रोड शो करेंगे। इसमें पार्टी का मजबूत आधार है। नौ विधानसभा सीटों में सात पर आप का कब्जा है। इन हलकों से दो विधायक मंत्री और एक विधानसभा के डिप्टी स्पीकर हैं।
उपचुनाव में मिली जीत पर AAP की आज शुक्राना यात्रा:पटियाला से अमृतसर तक जाएगी; सबसे अधिक विधायकों वाली पार्टी बनी
उपचुनाव में मिली जीत पर AAP की आज शुक्राना यात्रा:पटियाला से अमृतसर तक जाएगी; सबसे अधिक विधायकों वाली पार्टी बनी पंजाब आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से उपचुनाव में तीन विधानसभा हलकों में मिली जीत की खुशी में आज (26 नवंबर) को शुक्राना यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा पटियाला स्थित काली माता मंदिर से शुरू होकर अमृतसर तक जाएगी। यात्रा का राज्य में कई विधानसभा क्षेत्रों में स्वागत होगा। इस चुनाव को जीतकर पार्टी ने इतिहास रच दिया है, पार्टी के अब कुल 95 विधायक हो गए हैं। निकाय चुनाव से पहले AAP द्वारा इस बहाने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की जाएगी। पार्टी की पौने तीन साल में इस तरह की पहली यात्रा है। इस रूट पर जाएगी यात्रा यात्रा पटियाला काली माता मंदिर से सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी । इसके बाद सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़, खन्ना, दोराहा, लुधियाना, लाडोवाल टोल प्लाजा, फिल्लौर, फगवाड़ा, जालंधर और करतारपुर साहिब होते हुए सचखंड श्री दरबार साहिब पहुंचेगी। वहां नतमस्तक होने के बाद दुर्गियाना मंदिर और फिर वाल्मीकि रामतीर्थ मंदिर में दर्शन कर यात्रा का समापन होगा। उपचुनाव में भारी जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के उत्साह को देखते हुए यात्रा निकालने फैसला लिया गया है। यात्रा पार्टी के नव नियुक्त प्रधान अमन अरोड़ा और वर्किंग प्रेसिडेंट शैरी कलसी की अगुवाई में होगी। इन सीटों पर पहली बार जीती है AAP पंजाब में चार विधानसभाओं चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा और बरनाला में उपचुनाव हुए थे। क्योंकि यहां के विधायक सांसद बन गए थे। इस वजह से यह सीट खाली थीं। उपचुनाव में बरनाला सीट को छोड़कर सारी सीटें AAP खाते में आई हैं। यह सारी सीटें पहली आम आदमी पार्टी ने पहली बार जीती हैं। जबकि बरनाला सीट जिस आप का गढ़ कहा जाता था। उस पर अब कांग्रेस का कब्जा हो गया है। वहीं, चब्बेवाल पर सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के बेटे डॉ. इंशाक चुनाव जीते हैं। इस दौरान डेरा बाबा नानक में कांग्रेस के सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा की पत्नी को तेजिंदर कौर AAP उम्मीदवार गुरजीत रंधावा ने हराया है। जबकि गिद्दड़बाहा में कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वडिंग को अपने डेब्यू चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में अब AAP के पास कुल 95 सीटें हो गईं है। भले विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी ने 117 में से 92 सीटें जीती थीं, लेकिन कुछ माह पहले शिरोमणि अकाली दल के बंगा के विधायक सुखविंदर कुमार सुखी आप में शामिल हो गए थे। ऐसे बरनाला सीट हारने के बाद भी कुल 95 सीटें AAP के पास हो गई है।
पंजाब में जन्माष्टमी की छुट्टी घोषित:राज्य सरकार का फैसला, स्कूल-दफ्तर रहेंगे बंद
पंजाब में जन्माष्टमी की छुट्टी घोषित:राज्य सरकार का फैसला, स्कूल-दफ्तर रहेंगे बंद पंजाब में राज्य सरकार ने जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को अवकाश घोषित किया है। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। ऐसे में अब लोगों के सरकारी काम शुक्रवार के बाद सीधे मंगलवार को होंगे। क्योंकि शनिवार को सरकारी कार्यालय बंद रहते हैं। वहीं, कई लोगों के लिए इस सप्ताह तीन दिन की छुट्टी का संयोग भी बन रहा है। क्योंकि महीने के चौथे शनिवार को सभी बैंक बंद रहते हैं। इसी तरह अधिकतर निजी स्कूल भी शनिवार को बंद रहते हैं। 24 अगस्त को शनिवार पड़ रहा है, जबकि 25 अगस्त को रविवार और 26 अगस्त को सोमवार को जन्माष्टमी की छुट्टी है। इस हिसाब से तीन दिन की छुट्टी तय मानी जा रही है।