नमस्कार लखनऊ, मुस्कुराइए, आज 5 फरवरी दिन बुधवार है… हम आपके लिए आज के इवेंट और आपसे जुड़ी काम की बातों को लेकर आए हैं। इसमें बता रहे हैं कि शहर में कहां और क्या-क्या हो रहा है। बिजली किन इलाकों में कटेगी, पानी किन इलाकों में नहीं आएगा। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रॉमा के इवेंट्स कहां हो रहे हैं। शहर का मौसम, सिटी का ट्रैफिक, सिनेमा, स्कूल-कॉलेज से जुड़ी जानकारियां भी हैं। पढ़िए क्या कुछ है, आपके काम की बातें… शहर में आपसे जुड़ी सुविधाएं और हेल्पलाइन नंबर- हमसे संपर्क कीजिए यदि आपके पास लखनऊ में किसी इवेंट की जानकारी या कोई ऐसी खबर है, जो पूरे शहर के काम की है तो हमें 9454292638 पर वॉट्सऐप कर सकते हैं। लखनऊ टुडे को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक भी दे सकते हैं। नमस्कार लखनऊ, मुस्कुराइए, आज 5 फरवरी दिन बुधवार है… हम आपके लिए आज के इवेंट और आपसे जुड़ी काम की बातों को लेकर आए हैं। इसमें बता रहे हैं कि शहर में कहां और क्या-क्या हो रहा है। बिजली किन इलाकों में कटेगी, पानी किन इलाकों में नहीं आएगा। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रॉमा के इवेंट्स कहां हो रहे हैं। शहर का मौसम, सिटी का ट्रैफिक, सिनेमा, स्कूल-कॉलेज से जुड़ी जानकारियां भी हैं। पढ़िए क्या कुछ है, आपके काम की बातें… शहर में आपसे जुड़ी सुविधाएं और हेल्पलाइन नंबर- हमसे संपर्क कीजिए यदि आपके पास लखनऊ में किसी इवेंट की जानकारी या कोई ऐसी खबर है, जो पूरे शहर के काम की है तो हमें 9454292638 पर वॉट्सऐप कर सकते हैं। लखनऊ टुडे को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक भी दे सकते हैं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
‘लगातार तीसरे शुक्रवार नजरबंद’, मीरवाइज उमर फारूक ने CCTV वीडियो जारी कर किया दावा
‘लगातार तीसरे शुक्रवार नजरबंद’, मीरवाइज उमर फारूक ने CCTV वीडियो जारी कर किया दावा <p style=”text-align: justify;”><strong>Srinagar News:</strong> हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज उमर फारूक (Mirwaiz Umar Farooq) ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्हें एकबार फिर नजरबंद कर दिया गया है और उन्हें लगातार तीसरे सप्ताह जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोका गया है. कश्मीर के मुख्य मौलवी मीरवाइज ने आरोप लगाया कि उन्हें श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में मौजूद जामा मस्जिद में नमाज अदा करने से रोका गया है. हालांकि पुलिस की ओर से इन आरोपों पर कोई जवाब नहीं आया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मीरवाइज ने अपने घर के बाहर का वीडियो जारी करते हुए ट्वीट किया, ”लगातार तीसरे शुक्रवार को जामा मस्जिद जाने से रोका गया है. कड़कड़ाती ठंड के बीच हजारों की संख्या में घाटी से बुजुर्ग, महिला, दिव्यांग, बच्चे और अन्य लोग जुट रहे हैं, ग्रैंड मस्जिद में अल्लाह के शब्द को सुनने के लिए बहुत स्नेह और श्रद्धा के साथ प्रतीक्षा कर रहे हैं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Again prevented from going to <a href=”https://twitter.com/hashtag/JamaMasjid?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#JamaMasjid</a> for third consecutive Friday. Despite the bone chilling cold thousands of faithful-the elderly,women, physically challenged, children,people from all over the valley gather, waiting expectantly with a lot of affection and devotion to… <a href=”https://t.co/DDyhhirKvL”>pic.twitter.com/DDyhhirKvL</a></p>
— Mirwaiz Umar Farooq (@MirwaizKashmir) <a href=”https://twitter.com/MirwaizKashmir/status/1870008285119816066?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 20, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वाहन से उतरते दिखे सुरक्षाकर्मी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे लिखा कि ऐसे कदमों से लोगों में निराशा है. इससे उन सभी को कितनी पीड़ा और निराशा होती है जब सत्ता में बैठे लोग बल प्रयोग कर मुझे हिरासत में ले लेते हैं वे मुझे और घाटी के मुसलमानों को दिए जाने वाली तकलीफ के प्रति पूरी तरह से बेरहम होते हैं. मीरवाइज ने सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 33 सेकेंड के वीडियो में वाहन से सुरक्षाकर्मी उतरते दिख रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>6 और 13 दिसंबर को भी की थी ऐसी ही शिकायत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यह वीडियो आज यानी 20 दिसंबर की सुबह 10.35 बजे का है. यह वीडियो संभवत: मीरवाइज के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का है. मीरवाइज ने इसके पहले 13 दिसंबर और 6 दिसंबर को भी ऐसा ही पोस्ट लिखकर बताया था कि उन्हें जामा मस्जिद जाने से रोका जा रहा है. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी शेयर किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”भीषण शीतलहर की चपेट में कश्मीर, श्रीनगर में मौसम की सबसे सर्द रात दर्ज, पारा 4 डिग्री के नीचे” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-and-kashmir-weather-srinagar-severe-cold-wave-temperature-below-4-degrees-ann-2845785″ target=”_self”>भीषण शीतलहर की चपेट में कश्मीर, श्रीनगर में मौसम की सबसे सर्द रात दर्ज, पारा 4 डिग्री के नीचे</a></strong></p>
Haryana Election Results 2024: हरियाणा में BJP ने तोड़ा 2014 और 2019 का रिकॉर्ड, रुझानों में लगाया अर्धशतक
Haryana Election Results 2024: हरियाणा में BJP ने तोड़ा 2014 और 2019 का रिकॉर्ड, रुझानों में लगाया अर्धशतक <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News: </strong>हरियाणा में सुबह कांग्रेस जहां आगे चल रही थी वहीं कुछ घंटों के बाद बीजेपी लीड करने लगी. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 11.30 बजे के रुझानों में बीजेपी ने 50 सीटों पर बढ़त बना ली. यानी रुझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से आगे निकल गई है और कांग्रेस 34 सीटों पर आगे नजर आ रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आईएनएलडी और बसपा एक-एक पर आगे है जबकि चार निर्दलीय भी अपनी-अपनी सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. यह जानकारी भी सामने आई है कि बीजेपी को शहरी इलाकों में बढ़त मिली है. शहरी 12 सीटों में से 10 पर बीजेपी को बढ़त है जबकि दो पर कांग्रेस ने बढ़त बना रखी है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>As per the latest EC data, BJP is leading on 50 of the 90 seats – crossing the majority mark of 46. Congress leading on 34 seats. <a href=”https://twitter.com/hashtag/HaryanaAssemblyPolls2024?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#HaryanaAssemblyPolls2024</a> <a href=”https://t.co/66H3AnsPn0″>pic.twitter.com/66H3AnsPn0</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1843531941347492256?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 8, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम नायब सैनी चल रहे हैं आगे</strong><br />बीजेपी के जिन प्रत्याशियों ने बढ़त बना रखी है उनमें कालका से शक्ति रानी शर्मा, पंचकुला से ज्ञान चंद गुप्ता, यमुनानगर से घनश्याम दास, रादौर से श्याम सिंह राणा, लाडवा से नायब सिंह सैनी, थानसेर से सुभाष सुधा, पुंडरी से सतपाल जांबा, नीलोखेड़ी से भगवान दास, करनाल से जगमोहन आनंद, घरौंडा से हरविंदर कल्याण, असंध से योगेंद्र सिंह राणा, पानीपत ग्रामीण से महिलापल ढांडा, पानीपत शहर से प्रमोद कुमार विज, इसराना से कृष्ण लाल पंवार, समालखा से मनमोहन भढाना, खरखौदा से पवन खरखौदा, सोनीपत से निखिल मदान आगे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तोशाम से श्रुति चौधरी को बढ़त</strong><br />जय प्रकाश दलाल लोहारु से, अमेद से बाढड़ा से, सुनील सतपाल सांगवान दादरी से, घनश्याम सर्राफ भिवानी से, श्रुति चौधरी तोशाम से, कपूर सिंह बवानी खेड़ा से, रेनु डाबला कलानौर से, ओम प्रकाश यादव नारनौला से, अभे सिंह यादव नांगल चौधरी से, कृष्ण कुमार बावल से, अनिल यादव कोसली से, लक्ष्मण सिंह यादव रेवाड़ी से, बिमला चौधरी पटौदी से , राव नरबीर सिंह बादशाहपुर से, मुकेश शर्मा गुड़गांव से, तेपाल तवर सोहना से, मनोज कुमार हथीन से, गौरव गौतम पलवल से, सतीष कुमार फंगा फरीदाबाद एनआईटी, धनेश अदलखा बड़खल से, मूल चंद शर्मा बल्लभगढ़ से, विपुल गोयल फरीदाबाद से और राजेश नागर तिगांव से आगे चल रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, गोहाना से अरविंद कुमार शर्मा, सफीदों से राम कुमार गौतम, कृष्ण लाल मिढ़ा, नरवाना से कृष्ण कुमार, फतेहाबाद से दुड़ा राम, आदमपुर से भव्य बिश्नोई, हांसी से विनोद भयाना, बरवाला से रणबीर गंगवा, नलवा से रणधीर पनिहार आगे चल रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>निर्दलीय सावित्री जिंदल भी आगे</strong><br />चार निर्दलीय भी आगे हैं जिनमें अंबाला छावनी से चित्रा सरवारा, गन्नौर से देवेंद्र कादियान, हिसार से सावित्री जिंदल और बहादुरगढ़ से राजेश जून ने बढ़त बना रखी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें - <a title=”Haryana Election Result 2024: हरियाणा फिर सही साबित हुई पुरानी सियासत! बार-बार दोहराया जा रहा इतिहास” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/haryana-election-result-2024-second-time-exit-polls-proved-wrong-in-row-this-had-happened-in-2019-also-2799444″ target=”_self”>Haryana Election Result 2024: हरियाणा फिर सही साबित हुई पुरानी सियासत! बार-बार दोहराया जा रहा इतिहास</a></strong></p>
करनाल में 70 फीट ऊंचे रावण का दहन करेंगे खट्टर:30 बाई 30 फीट की विशाल लंका, शोभा यात्रा निकलेगी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
करनाल में 70 फीट ऊंचे रावण का दहन करेंगे खट्टर:30 बाई 30 फीट की विशाल लंका, शोभा यात्रा निकलेगी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम हरियाणा के करनाल के सेक्टर-4 में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल 70 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन करेंगे। इसके साथ ही मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले भी जलाए जाएंगे। जिनकी ऊंचाई 60 और 65 फुट रखी गई है। साथ ही एक विशाल लंका भी बनाई गई है। स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य में हो रहे इस आयोजन का यह 121वां वर्ष है। हर साल की तरह इस बार भी कार्यक्रम भव्य होगा, जिसमें सांस्कृतिक और धार्मिक झांकियों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा का होगा भव्य आयोजन श्री रामलीला सभा के महासचिव गौरव गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर 2 बजे रेलवे रोड स्थित रामलीला भवन से शोभायात्रा शुरू होगी। यह शोभायात्रा मीरा सद्भावना चौक और नमस्ते चौक से होते हुए दशहरा ग्राउंड पहुंचेगी। शोभायात्रा में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक झांकियां भी शामिल की जाएंगी, जो इस मौके को और भी भव्य बना देंगी। इस आयोजन को लेकर शहर के लोगों में खुशी का माहौल है। मुख्य अतिथि करेंगे पुतला दहन शाम के समय आयोजित होने वाले रावण पुतला दहन कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन कर समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने का संदेश देंगे। इसके साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष, स्थानीय विधायक और अन्य कई गणमान्य लोग भी इस समारोह में शामिल होंगे। पुतलों की ऊंचाई और प्रदूषण पर ध्यान कमेटी के मुताबिक, इस बार रावण का पुतला लगभग 70 फीट ऊंचा, कुंभकरण का 65 फीट और मेघनाथ का 60 फीट का बनाया गया है। इसके अलावा 30 बाई 30 फीट की विशाल लंका भी बनाई गई है। सभा के महासचिव ने बताया कि इस बार प्रदूषण को रोकने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए दहन के दौरान हानिकारक तत्वों से बचने के उपाय किए गए हैं ताकि पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचे। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था शोभायात्रा और दशहरा के आयोजन को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा और यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए मार्गों पर विशेष व्यवस्था की गई है।