हरियाणा के सोनीपत में 9 फरवरी को होने वाली हाफ मैराथन को स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से इसको लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की गई थी। 9 फरवरी को सीएम नायब सैनी को फ्लैग ऑफ करना था। नगर निगम चुनाव की आदर्श आचार संहिता के कारण हाफ मैराथन को स्थगित कर दिया गया है। हाफ मैराथन के लिए 20 हजार से ज्यादा प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन करा चुके थे। इसके लिए लाखों रुपए का इनाम तय किया गया था। डीसी डा. मनोज कुमार के अनुसार, प्रशासन ने यह निर्णय चुनाव आयोग के नियमों का पालन करते हुए लिया है। मैराथन की नई तिथि की घोषणा निगम चुनाव प्रक्रिया के पूरा होने के बाद की जाएगी। यह कदम चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। आचार संहिता के दौरान किसी भी बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन पर प्रतिबंध रहता है। 10.29 लाख रुपए के इनाम मिलने थे हाफ मैराथन में विजेता धावकों के लिए कुल 10 लाख 29 हजार रुपए के इनाम अलग अलग श्रेणियों में रखे गए थे। सोनीपत प्रशासन के अनुसार, सोनीपत में यह अपने आप में पहला ऐसा बड़ा कार्यक्रम था, जिसमें मैराथन में आए रनर्स में जोश व रोमांच भरने के लिए राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भी अपनी लाइव परफॉर्मेंस देने वाले थे। अंतरराष्ट्रिय स्तर पर मिली थी मान्यता एसोसिएशन आफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेसिज (एम्स) द्वारा सोनीपत हाफ मैराथन के रूट को प्रमाणित किया गया था। इसके धावकों को मिलने वाला प्रमाण पत्र इंटरनेशनल स्तर पर मान्य किया गया था। इससे धावकों का जोश और बढ़ गया था। सोनीपत में 21 किलोमीटर फुल व 10 किलोमीटर की श्रेणी में हाफ मैराथन तय की गई थी। रनर्स को रनिंग किट्स प्रदान करने की तैयारी थी। इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप युक्त बीब (टी शर्ट पर चिपकने वाला स्टीकर) शामिल है। इस चिप युक्त बीब से रनर अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे। साथ ही आयोजन के उपरांत अपने इलेक्ट्रॉनिक बीब की मदद से आयोजन से जुड़े अपने फोटो भी डाउनलोड करने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई थी। हरियाणा के सोनीपत में 9 फरवरी को होने वाली हाफ मैराथन को स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से इसको लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की गई थी। 9 फरवरी को सीएम नायब सैनी को फ्लैग ऑफ करना था। नगर निगम चुनाव की आदर्श आचार संहिता के कारण हाफ मैराथन को स्थगित कर दिया गया है। हाफ मैराथन के लिए 20 हजार से ज्यादा प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन करा चुके थे। इसके लिए लाखों रुपए का इनाम तय किया गया था। डीसी डा. मनोज कुमार के अनुसार, प्रशासन ने यह निर्णय चुनाव आयोग के नियमों का पालन करते हुए लिया है। मैराथन की नई तिथि की घोषणा निगम चुनाव प्रक्रिया के पूरा होने के बाद की जाएगी। यह कदम चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। आचार संहिता के दौरान किसी भी बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन पर प्रतिबंध रहता है। 10.29 लाख रुपए के इनाम मिलने थे हाफ मैराथन में विजेता धावकों के लिए कुल 10 लाख 29 हजार रुपए के इनाम अलग अलग श्रेणियों में रखे गए थे। सोनीपत प्रशासन के अनुसार, सोनीपत में यह अपने आप में पहला ऐसा बड़ा कार्यक्रम था, जिसमें मैराथन में आए रनर्स में जोश व रोमांच भरने के लिए राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भी अपनी लाइव परफॉर्मेंस देने वाले थे। अंतरराष्ट्रिय स्तर पर मिली थी मान्यता एसोसिएशन आफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेसिज (एम्स) द्वारा सोनीपत हाफ मैराथन के रूट को प्रमाणित किया गया था। इसके धावकों को मिलने वाला प्रमाण पत्र इंटरनेशनल स्तर पर मान्य किया गया था। इससे धावकों का जोश और बढ़ गया था। सोनीपत में 21 किलोमीटर फुल व 10 किलोमीटर की श्रेणी में हाफ मैराथन तय की गई थी। रनर्स को रनिंग किट्स प्रदान करने की तैयारी थी। इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप युक्त बीब (टी शर्ट पर चिपकने वाला स्टीकर) शामिल है। इस चिप युक्त बीब से रनर अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे। साथ ही आयोजन के उपरांत अपने इलेक्ट्रॉनिक बीब की मदद से आयोजन से जुड़े अपने फोटो भी डाउनलोड करने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई थी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
![सोनीपत 9 फरवरी की हाफ मैराथन स्थगित:निगम चुनाव आचार संहिता लागू; 20 हजार से ज्यादा ने कराया था रजिस्ट्रेशन](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/05/b17b47b8-f691-458a-904b-5bfce0fe7a80_1738730925259.jpg)