<p style=”text-align: justify;”><strong>Patna High Court 70th BPSC Hearing:</strong> 70वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा रद्द करने और दोबारा एग्जाम कराए जाने को लेकर दायर याचिका पर आज (05 फरवरी) पटना हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी. इसके पहले दो बार और सुनवाई टल चुकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><em><strong>(यह खबर अपडेट की जा रही है)</strong></em></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Patna High Court 70th BPSC Hearing:</strong> 70वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा रद्द करने और दोबारा एग्जाम कराए जाने को लेकर दायर याचिका पर आज (05 फरवरी) पटना हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी. इसके पहले दो बार और सुनवाई टल चुकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><em><strong>(यह खबर अपडेट की जा रही है)</strong></em></p> बिहार अमेरिका से लौटे अवैध प्रवासियों में यूपी के भी लोग, एक ही जिले के 2 निवासी भी लिस्ट में
Related Posts
हिमाचल प्रदेश में महंगी होगी बिजली:सीएम सुक्खू ने सदन में पेश किया विधेयक; 10 पैसे प्रति यूनिट तक वसूलेगी सरकार
हिमाचल प्रदेश में महंगी होगी बिजली:सीएम सुक्खू ने सदन में पेश किया विधेयक; 10 पैसे प्रति यूनिट तक वसूलेगी सरकार हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश वासियों को बिजली का झटका देने वाली है। प्रदेश सरकार प्रति यूनिट बिजली की खपत पर लोगों से 10 पैसे मिल्क सेस वसूलेगी। प्रदेश में काम कर रही औद्योगिक इकाइयों पर भी पर्यावरण सेस लगाने की तैयारी है। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में हिमाचल प्रदेश विद्युत (शुल्क) संशोधन विधेयक 2024 पेश किया। विधेयक में दो संशोधन किए गए हैं। सरकार ने प्रति यूनिट बिजली की खपत पर 10 पैसे मिल्क सेस का प्रावधान किया है। बिजली बिल जीरो रुपए होने पर उपभोक्ताओं से मिल सेस नहीं लिया जाएगा। अभी 125 यूनिट तक मिलती है मुफ्त बिजली दरअसल हिमाचल प्रदेश में पात्र उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती है। सेस का इस्तेमाल मिल्क प्रोडक्शन को बढ़ावा देने और दुग्ध उत्पादकों को लाभ पहुंचाने के लिए किया जाएगा। प्रदेश सरकार के पास सदन में बहुमत है। ऐसे में सदन में मंजूरी मिलना तय है। सदन से विधेयक पास होने के बाद विधेयक राज्यपाल की मंजूरी के लिए जाएगा। राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश में बिजली की दर बढ़ जायेगी। 150 यूनिट बिजली इस्तेमाल पर जनता को चुकाने होने 15 रु अतिरिक्त सीएम सुक्खू द्वारा सदन में पेश किए गए विधेयक मंजूरी मिलने व नई दर लागू होने के बाद घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने पर 15 रुपए तक का अतिरिक्त बिल चुकाना होगा। दूसरे संशोधन के मुताबिक लघु औद्योगिक ऊर्जा यूनिट में पर्यावरण सेस पर 2 पैसे, मध्यम औद्योगिक ऊर्जा पर 4 पैसे, बड़े उद्योगों पर 10 पैसे और कॉमर्शियल सेक्टर पर भी 10 पैसे प्रति यूनिट पर्यावरण सेस लगेगा। इसके अलावा अस्थाई कनेक्शन पर 2 रुपए प्रति यूनिट, स्टोन क्रेशर पर भी 2 रुपए प्रति यूनिट और विद्युत वाहन के चार्जिंग स्टेशन पर 6 रुपए प्रति यूनिट पर्यावरण सेस लगेगा. पर्यावरण सेस का उपयोग रिन्यूएबल एनर्जी से बिजली उत्पादन बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जाएगा। किस पर कितना होगा पर्यावरण सेस? लघु औद्योगिक ऊर्जा- ₹0.02 प्रति यूनिट, मध्यम औद्योगिक ऊर्जा- ₹0.04 प्रति यूनिट बड़े औद्योगिक ऊर्जा- ₹0.10 प्रति यूनिट कॉमर्शियल कनेक्शन- ₹0.10 प्रति यूनिट अस्थाई कनेक्शन- ₹2.00 प्रति यूनिट स्टोन क्रशर- ₹2.00 प्रति यूनिट इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन- ₹6.00 प्रति यूनिट
करनाल में सतीश पूनिया का कांग्रेस पर हमला:बोले- मीठा-मीठा घप-घप, खारा-खारा थू-थू करती है कांग्रेस; इन्हें अपनी बैटरी दुरुस्त करने की जरूरत
करनाल में सतीश पूनिया का कांग्रेस पर हमला:बोले- मीठा-मीठा घप-घप, खारा-खारा थू-थू करती है कांग्रेस; इन्हें अपनी बैटरी दुरुस्त करने की जरूरत हरियाणा के करनाल में भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस के EVM वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी हार का ठिकरा EVM पर फोड़ती है और अगर जीत जाती है तो इसे सही मानती है। सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस मीठा-मीठा घप-घप खारा-खारा थू-थू करती है। शनिवार को भाजपा के प्रदेश प्रभारी सतीश पुनिया कर्ण कमल कार्यालय में प्रेस वार्ता किये। 9 दिसंबर को पीएम मोदी के पानीपत में आगमन को लेकर पूनिया ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं के EVM वाले बयान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस को अपनी रणनीति और EVM की बैटरी को छोड़ अपनी बैटरी सुधारनी चाहिए, ताकि वह राजनीति में इज्जत से काम कर सके। पूनिया ने कांग्रेस द्वारा विदेशों में जाकर भारत के लोकतंत्र का मजाक उड़ाने की भी आलोचना की और कहा कि यही कारण है कि लोग अब कांग्रेस को नकार रहे हैं। EVM की बैटरी पर कांग्रेस का सवाल
हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस EVM पर ठिकरा फोड़ रही है? इस सवाल पर पूनिया ने कहा कि प्रियंका गांधी भी उसी EVM से चुनाव जीती है। ऐसे में तो फिर प्रियंका का चुनाव भी गड़बड़ था। कांग्रेस के लिए तो मीठा-मीठा घप-घप और खारा-खारा थू-थू। जीत जाए तो ठीक है, अगर हारे तो EVM पर ठिकरा फोड़ दो। कांग्रेस ने इस बार तो हद ही कर दी, उन्होंने EVM की बैटरी पर ही सवाल खड़ा कर दिया। “कांग्रेस कर ले अपनी बैटरी दुरुस्त”
पुनिया ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस को अपनी बैटरी दुरुस्त कर लेनी चाहिए, ताकि वे राजनीति की मुख्य धारा में इज्जत से काम कर सके। आरोप और प्रत्यारोपों का युग अब चला गया है। मुझे लगता है कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने ठीक ही बयान दिया था कि कांग्रेस को अपनी रणनीति और तौर तरीकों में बदलाव लाना चाहिए। कांग्रेस द्वारा विदेशों में जाकर हिंदुस्तान के लोकतंत्र का मखौल उड़ाना भी लोगों को चुभता है। जिसकी वजह से लाेगाें ने कांग्रेस को नकार दिया और अब कांग्रेस सबसे बुरे दौर में है। सीएम के संज्ञान में बगावत करने वालों का मामला
विधानसभा चुनावों के दौरान बगावत करने वालों के सवाल पर पूनिया ने कहा कि यह पूरा मामला सीएम नायब सैनी के संज्ञान में है। उन कार्यकर्ताओं या फिर अधिकारियों के बारे में क्या करना है, वह सीएम को भली प्रकार से पता है, लेकिन अधिकारी सरकार के नुमाइंदे होते है, उनको निष्पक्ष तरीके से काम करना चाहिए। पार्टी में भीतरघात करने वालों को प्रायश्चित करना चाहिए।
अयोध्या में 1 लाख घूस लेते बाबू अरेस्ट, VIDEO:विजिलेंस टीम ने दौड़कर पकड़ा, सड़क पर ही सैंपल टेस्ट; PF निकालने को मांगी थी रिश्वत
अयोध्या में 1 लाख घूस लेते बाबू अरेस्ट, VIDEO:विजिलेंस टीम ने दौड़कर पकड़ा, सड़क पर ही सैंपल टेस्ट; PF निकालने को मांगी थी रिश्वत अयोध्या में विजिलेंस की टीम ने शिक्षा विभाग के बाबू को 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। टीम ने शुक्रवार को जाल बिछाया। बाबू ने जैसे ही पैसे लिए, टीम ने दौड़ाकर उसे पकड़ा। बाबू के हाथ में 500 की 2 गड्डी थी। सड़क पर ही उसका सैंपल टेस्ट किया गया। हाथ को पानी में डुबोया तो रंग छोड़ने लगा। बीएसए संतोष राय ने बताया- मामले की जांच की जा रही है। शनिवार शाम तक आगे की कार्रवाई होगी। वह विभाग में आउटसोर्सिंग का कर्मचारी है। सबसे पहले देखिए 3 तस्वीरें… अब पढ़िए पूरा मामला…
ABSA मसौधा में आउटसोर्सिंग पर बाबू अमरेंद्र प्रताप सिंह तैनात है। मसौधा के भदोखर प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रिंसिपल यासमीन फातिमा की नौकरी के दौरान मौत हो गई थी। उन्होंने अपने पति इरफानुल हक को GPF अकाउंट में नॉमिनी बनाया था। हसनू कटरा के रहने वाले इरफानुल ने बताया- उन्होंने विभाग में GPF से पैसा निकालने के लिए आवेदन किया था। लेकिन पैसा निकालने के लिए विभाग में तैनात बाबू अमरेंद्र प्रताप सिंह ने एक लाख रुपए मांगे। मैंने उनसे कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं। जब मैं विभाग पहुंचता तो वह हर बार कुछ न कुछ काम में अड़ंगा लगाकर मुझे टरका देता। बाबू ने मुझसे कहा- जब तक रुपए नहीं दोगे काम नहीं होगा। मैंने विजिलेंस विभाग में सूचना दे दी। फिर टीम मुझे शुक्रवार को लेकर बीएसए कार्यालय पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने बाबू को फंसाने का जाल बिछाया। मैंने विभाग के बाबू को कार्यालय के बाहर चाय पिलाने के लिए बुलाया। बाबू ने चाय की दुकान से हटकर बुलाया, पैसे मांगे
मैंने बाबू से कहा- मेरे काम करा दो, मैं रुपए लाया हूं। उसने कहा- पहले चाय पीते हैं फिर देखता हूं। चाय पीने के बाद उसने मुझे दुकान से हटकर आने को कहा। वहां मैंने 500 रुपए की दो गड्डी उसके हाथ में दे दी। तब उसने कहा- जाइए आपका काम हो जाएगा। तभी विजिलेंस की टीम ने उसे दौड़ाकर रंगे हाथों पकड़ लिया। सड़क पर ही सैंपल टेस्ट हुआ। बाबू के हाथ को पानी में डुबोकर देखा गया तो रंग छोड़ने लगा। जिससे कंफर्म हो गया कि उसने वही नोट लिए थे, जिस पर केमिकल लगाया गया था। विजिलेंस की टीम उसे पकड़कर ले गई और उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश सर्तकता अधिष्ठान सेक्टर अयोध्या में केस दर्ज किया गया है। ये भी पढ़ें… अंबेडकरनगर में रिश्वत लेकर भाग रहे लेखपाल को दौड़ाकर पकड़ा अंबेडकरनगर जिले में रिश्वत लेकर भाग रहे लेखपाल को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दौड़ाकर पकड़ा। इस दौरान लेखपाल जमीन पर गिर गया। उसकी एसीबी टीम के जवान से गुत्थमगुत्थी और पटका-पटकी होने लगी। लेखपाल खुद को छुड़ाने की कोशिश करता रहा। इसी बीच टीम के अन्य लोग भी पहुंच गए। पढ़ें पूरी खबर