अनिल विज विवाद पर शिक्षा मंत्री का गोलमोल जवाब:महिपाल ढांडा बोले- कोई नाराजगी नहीं, एचटीईटी परीक्षा की अड़चन समाप्त

अनिल विज विवाद पर शिक्षा मंत्री का गोलमोल जवाब:महिपाल ढांडा बोले- कोई नाराजगी नहीं, एचटीईटी परीक्षा की अड़चन समाप्त

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज और सरकार के बीच चल रहे विवाद पर भिवानी पहुंचे शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा गोलमोल जवाब देकर टालते नजर आए। जब अनिल विज की सरकार से नाराजगी का सवाल किया तो शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि कोई नाराज नहीं हैं। वहीं, शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन पद पर नियुक्ति के कारण एचटीईटी में देरी होने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोई रूकावट नहीं है। चेयरमैन पद की जिम्मेदारी अधिकारी को दी हुई है। उसके कारण एचटीईटी नहीं रुक रहा। उसमें कुछ तकनीकी बातें थी, उसका समाधान कर रहे हैं। आदेश दिए हैं कि जल्द ही मामले को निपटाते हुए एचटीईटी करवाया जाएगा। प्री बजट सत्र को लेकर चल रही चर्चा
हरियाणा में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि चुनाव की डेट फिक्स हो गई है। अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने हरियाणा के बजट सत्र को लेकर कहा कि प्री बजट पर लगातार चर्चा चल रही है। मुख्यमंत्री हर वर्ग के लोगों से बातचीत कर रहे हैं। उसमें मांग जानी जा रही हैं। हर डिपार्टमेंड व हर वर्ग उन सबसे चर्चा करके बजट का निर्माण करेंगे। बजट बहुत अच्छा होगा। जनता के हित के लिए बजट बनाया जाएगा। दिल्ली चुनाव पर बोले मंत्री दिल्ली में चुनाव पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि दिल्ली में भाजपा स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाएगी। क्यों छली, कपटी शब्दबाण का उपयोग करके जिस प्रकार से लोगों की भावना से खेला गया। जनता ने तय कर लिया है कि ऐसे व्यक्ति को हमने नहीं रखना जिसकी वजह से दिल्ली पिछड़ गई है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में जुटे राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर कहा कि उन्होंने तय किया है कि पहले जोर-शोर से लागू करेंगे। इसके बाद यह देखेंगे कि किस प्रकार के पाठ्यक्रम बनने चाहिए, वह बने या नहीं। एनसीईआरटी के साथ मिलकर काम शुरू कर दिया है। हरियाणा में 2025 तक शिक्षा नीति को लागू करने का लक्ष्य रखा है। रोजगार परक एजुकेशन बच्चों को मिले। मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि “जिस अभाव में हम लोगों ने एजुकेशन ली है, हमारे बच्चे उस अभाव में एजुकेशन ना लें। इसको भी ध्यान में रखते हुए हमें चाहे तकनीक का सहारा लेना पड़े। हम बच्चों को किसी भी एंगल में पिछड़ने नहीं देंगे।” नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश में हरियाणा पहला राज्य बनने जा रहा है। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज और सरकार के बीच चल रहे विवाद पर भिवानी पहुंचे शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा गोलमोल जवाब देकर टालते नजर आए। जब अनिल विज की सरकार से नाराजगी का सवाल किया तो शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि कोई नाराज नहीं हैं। वहीं, शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन पद पर नियुक्ति के कारण एचटीईटी में देरी होने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोई रूकावट नहीं है। चेयरमैन पद की जिम्मेदारी अधिकारी को दी हुई है। उसके कारण एचटीईटी नहीं रुक रहा। उसमें कुछ तकनीकी बातें थी, उसका समाधान कर रहे हैं। आदेश दिए हैं कि जल्द ही मामले को निपटाते हुए एचटीईटी करवाया जाएगा। प्री बजट सत्र को लेकर चल रही चर्चा
हरियाणा में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि चुनाव की डेट फिक्स हो गई है। अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने हरियाणा के बजट सत्र को लेकर कहा कि प्री बजट पर लगातार चर्चा चल रही है। मुख्यमंत्री हर वर्ग के लोगों से बातचीत कर रहे हैं। उसमें मांग जानी जा रही हैं। हर डिपार्टमेंड व हर वर्ग उन सबसे चर्चा करके बजट का निर्माण करेंगे। बजट बहुत अच्छा होगा। जनता के हित के लिए बजट बनाया जाएगा। दिल्ली चुनाव पर बोले मंत्री दिल्ली में चुनाव पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि दिल्ली में भाजपा स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाएगी। क्यों छली, कपटी शब्दबाण का उपयोग करके जिस प्रकार से लोगों की भावना से खेला गया। जनता ने तय कर लिया है कि ऐसे व्यक्ति को हमने नहीं रखना जिसकी वजह से दिल्ली पिछड़ गई है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में जुटे राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर कहा कि उन्होंने तय किया है कि पहले जोर-शोर से लागू करेंगे। इसके बाद यह देखेंगे कि किस प्रकार के पाठ्यक्रम बनने चाहिए, वह बने या नहीं। एनसीईआरटी के साथ मिलकर काम शुरू कर दिया है। हरियाणा में 2025 तक शिक्षा नीति को लागू करने का लक्ष्य रखा है। रोजगार परक एजुकेशन बच्चों को मिले। मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि “जिस अभाव में हम लोगों ने एजुकेशन ली है, हमारे बच्चे उस अभाव में एजुकेशन ना लें। इसको भी ध्यान में रखते हुए हमें चाहे तकनीक का सहारा लेना पड़े। हम बच्चों को किसी भी एंगल में पिछड़ने नहीं देंगे।” नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश में हरियाणा पहला राज्य बनने जा रहा है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर