देहाती पुलिस अमृतसर ने नशा तस्करी के मामले में एक फौजी को गिरफ्तार किया है। वह तस्करी के साथ-साथ सेना की जुड़ी अहम जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को भेजता था। एसएसपी देहाती चरणजीत सिंह ने बताया कि पहले मामले में थाना घरिंडा पुलिस को 4 फरवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि अमृतपाल सिंह निवासी चंबा, राजबीर सिंह निवासी पट्टी (दोनों फौजी), मनदीप सिंह निवासी मकबरे वाली गली और माधव शर्मा निवासी राजस्थान पाकिस्तान से हेरोइन, असलाह मंगवाकर आगे सप्लाई करते हैं और पैसा हवाला के जरिए पाकिस्तान को भेजते हैं। अमृतपाल सिंह और राजबीर सिंह भारतीय सेना में नौकरी करते हैं और यह सेना के गुप्त दस्तावेज और अन्य जानकारियों भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को भेजते हैं। देहाती पुलिस अमृतसर ने नशा तस्करी के मामले में एक फौजी को गिरफ्तार किया है। वह तस्करी के साथ-साथ सेना की जुड़ी अहम जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को भेजता था। एसएसपी देहाती चरणजीत सिंह ने बताया कि पहले मामले में थाना घरिंडा पुलिस को 4 फरवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि अमृतपाल सिंह निवासी चंबा, राजबीर सिंह निवासी पट्टी (दोनों फौजी), मनदीप सिंह निवासी मकबरे वाली गली और माधव शर्मा निवासी राजस्थान पाकिस्तान से हेरोइन, असलाह मंगवाकर आगे सप्लाई करते हैं और पैसा हवाला के जरिए पाकिस्तान को भेजते हैं। अमृतपाल सिंह और राजबीर सिंह भारतीय सेना में नौकरी करते हैं और यह सेना के गुप्त दस्तावेज और अन्य जानकारियों भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को भेजते हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
![मोहाली में अंगीठी जलाकर सोए मां-बेटे की मौत:पिता की हालत गंभीर; बंद कमरे में धुआं फैलने से दम घुटा, बेसुध पड़े मिले](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2024/12/27/cvr-1_1735280700.png)
मोहाली में अंगीठी जलाकर सोए मां-बेटे की मौत:पिता की हालत गंभीर; बंद कमरे में धुआं फैलने से दम घुटा, बेसुध पड़े मिले
मोहाली में अंगीठी जलाकर सोए मां-बेटे की मौत:पिता की हालत गंभीर; बंद कमरे में धुआं फैलने से दम घुटा, बेसुध पड़े मिले मोहाली में बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे मां और बेटे की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि पिता को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना 26/27 दिसंबर रात न्यू चंडीगढ़ स्थित पंजाब ग्रेटर सोसाइटी की है। मकान मालिक के मुताबिक, नेपाल का रहने वाला दीपक उनके यहां घरेलू नौकर के तौर पर काम करता है। दीपक अपनी पत्नी परशुपति और डेढ़ साल के बेटे के साथ घर में बने सर्वेंट क्वार्टर में रहता था। दीपक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ सोने गया और सर्दी से बचने के लिए अंगीठी कमरे में जला दी। देर रात जब सांस लेने में दिक्कत हुई, तो दीपक ने अपनी पत्नी और बच्चे को जगाने की कोशिश की, लेकिन दोनों बेसुध पड़े थे। इस दौरान पूरे कमरे में धुआं फैल गया, जिससे दीपक भी बेहोश हो गया। मकान मालिक ने पुलिस को दी सूचना मकान मालिक ने तुरंत मुल्लांपुर थाना पुलिस और कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलने पर एसएचओ सतेंद्र सिंह की अगुआई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला और बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि दीपक का इलाज जारी है। मामले की जांच कर रही पुलिस एसएचओ मुल्लांपुर सतेंद्र सिंह ने बताया कि अंगीठी के धुएं की वजह से बच्चे और मां की मौत हो गई। नौकर दीपक की हालत गंभीर है और अस्पताल में उसका इलाज जारी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
![फाजिल्का के होटल में पकड़े स्कूली लड़का-लड़की:AAP महिला नेता ने मौके पर दबोचा, खुद को बताया भाई-बहन, वीडियो आया सामने](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2024/07/23/b53a6e01-0756-4f03-b761-526f76b30b0b_1721711744869.jpg)
फाजिल्का के होटल में पकड़े स्कूली लड़का-लड़की:AAP महिला नेता ने मौके पर दबोचा, खुद को बताया भाई-बहन, वीडियो आया सामने
फाजिल्का के होटल में पकड़े स्कूली लड़का-लड़की:AAP महिला नेता ने मौके पर दबोचा, खुद को बताया भाई-बहन, वीडियो आया सामने पंजाब में फाजिल्का के गांधी चौक के नजदीक एक होटल से आम आदमी पार्टी महिला विंग की पदाधिकारी आशा शर्मा ने संदिग्ध हालातों में एक स्कूल के लड़का-लड़की को पकड़ा है l जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है l आरोप लगाए जा रहे है कि एक नहीं बल्कि कई लड़के- लड़की स्कूल बंक कर इस होटल में रोजाना आते है l जिसकी जांच की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की जा रही है l मौके पर पहुंची आम आदमी पार्टी महिला विंग की जिला उपाध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि वह रोजाना सुबह अपने घर के बाहर बैठकर एक्सरसाइज करती है l रोजाना स्कूली बच्चे यूनिफॉर्म में इस होटल में आते हैं l आज भी जब वह बाहर बैठी हुई थी तो एक लड़की, लड़के के साथ आई और होटल के अंदर चले गए l अंदर जाकर जब उक्त लड़के और लड़की को बुलाया तो पहले तो लड़के ने तर्क दिया कि वह उसकी बहन है l माता पिता को बुलाने पर मौके से भागे दोनों एक दूसरे को भाई-बहन बताने लगे तो उनसे माता-पिता से बात करने के लिए कहा गया l लेकिन वह इस बात पर राजी नहीं हुए और मौके से भाग गए l जिनकी पिटाई भी की गई l इसके बाद आप महिला नेता ने इलाके के लोगों को अपनी बच्चियों को संभालने की अपील की है l उन्होंने कहा कि कुछ नौजवान लड़कियों को बहला फुसलाकर होटल में ले जा रहे हैं l जिस पर माता-पिता को भी ध्यान देने की जरूरत है l वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले को जहां विधायक के ध्यान में लाया जाएगा, वहीं पुलिस से भी शिकायत की जाएगी l
![जालंधर पहुंचे पंजाब AAP प्रधान अमन अरोड़ा:बोले-नगर निगम चुनाव में हमारे नेता-वर्करों को प्राथमिकता; पदाधिकारियों से की मीटिंग](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2024/11/30/ezgif-4-cdf6e118c0_1732963184.gif)
जालंधर पहुंचे पंजाब AAP प्रधान अमन अरोड़ा:बोले-नगर निगम चुनाव में हमारे नेता-वर्करों को प्राथमिकता; पदाधिकारियों से की मीटिंग
जालंधर पहुंचे पंजाब AAP प्रधान अमन अरोड़ा:बोले-नगर निगम चुनाव में हमारे नेता-वर्करों को प्राथमिकता; पदाधिकारियों से की मीटिंग पंजाब में नगर निगम चुनावों को लेकर आज आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा जालंधर पहुंचे और मंत्रियों और नेताओं के साथ अहम बैठक की। आज ये बैठक जालंधर के सर्किट हाउस में हुई। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के स्वागत के लिए जालंधर की वरिष्ठ लीडरशिप मौजूद रही। मीटिंग में मुख्य तौर पर नगर निगम चुनाव को लेकर चर्चा की गई और कई अहम मुद्दे शहर के लिस्ट आउट किए गए। अरोड़ा बोले- पार्टी के नेताओं और वर्करों की दी जाएगी प्राथमिकता आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि नगर परिषद और नगर काउंसिल के चुनावों के लिए अलग अलग नेताओं को नियुक्त किया जाएगा। हमारी पार्टी उन्हें प्राथमिक तौर पर उन्हें ही प्राथमिकता देगी जो हमारी पार्टी के साथ चल रहे हैं। अगर किसी केस में हमें उम्मीदवार नहीं मिलेगा तो हम किसी अन्य पार्टी से आए नेता की ओर देखेंगे। मगर मुझे पता है कि ऐसा कुछ हो नहीं सकता। हमारे उम्मीदवार का व्यक्तित्व साफ होगा- अरोड़ा आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि हमारी पार्टी से उसी व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा, जो व्यक्ति साफ छवि का होगा और उनका कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए। बाकी पार्टी में जॉइन करने से किसी भी नेता को मान नहीं किया जाएगा। पार्टी सब के लिए लिए है। अगर कोई नेता किसी अन्य पार्टी के साथ है और साफ व्यक्तित्व का है। वह हमारी पार्टी जॉइन करता है तो हम उसे प्राथमिकता देंगे।