हरियाणा के फरीदाबाद पुलिस ने एक हत्या के मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। मामला सेक्टर-56 का है, जहां 3 फरवरी को एक गटर में एक व्यक्ति की लाश मिली थी। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक राकेश (35) की हत्या उसकी पत्नी रंजीता और उसके प्रेमी विजय नारायण ने मिलकर की थी। राकेश 31 जनवरी की शाम से लापता था। उसके भाई संतोष ने 2 फरवरी को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मफलर से गला दबाकर की हत्या आरोपी विजय नारायण ने पूछताछ में बताया कि राकेश शराब पीकर अपनी पत्नी रंजीता के साथ मारपीट करता था। इसलिए दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 31 जनवरी की शाम को विजय ने राकेश को शराब में नशीली दवा मिलाकर पिलाई। जब राकेश बेहोश हो गया, तो विजय ने मफलर से उसका गला घोंट दिया और लाश को पास के गटर में फेंक दिया। क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने विजय नारायण को सेक्टर-56 क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस ने रंजीता को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड लिया जाएगा। भाई ने भाभी पर लगाए थे आरोप मृतक राकेश के भाई अशोक ने अपनी भाभी पर आरोप लगाए थे कि उनके भाई की हत्या की गई है और जिसमें उसकी भाभी रंजीता का हाथ है। उनका कहना है कि रंजीता द्वारा सीधे सीवर में शव की जानकारी देना संदेह उत्पन्न करता है। हरियाणा के फरीदाबाद पुलिस ने एक हत्या के मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। मामला सेक्टर-56 का है, जहां 3 फरवरी को एक गटर में एक व्यक्ति की लाश मिली थी। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक राकेश (35) की हत्या उसकी पत्नी रंजीता और उसके प्रेमी विजय नारायण ने मिलकर की थी। राकेश 31 जनवरी की शाम से लापता था। उसके भाई संतोष ने 2 फरवरी को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मफलर से गला दबाकर की हत्या आरोपी विजय नारायण ने पूछताछ में बताया कि राकेश शराब पीकर अपनी पत्नी रंजीता के साथ मारपीट करता था। इसलिए दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 31 जनवरी की शाम को विजय ने राकेश को शराब में नशीली दवा मिलाकर पिलाई। जब राकेश बेहोश हो गया, तो विजय ने मफलर से उसका गला घोंट दिया और लाश को पास के गटर में फेंक दिया। क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने विजय नारायण को सेक्टर-56 क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस ने रंजीता को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड लिया जाएगा। भाई ने भाभी पर लगाए थे आरोप मृतक राकेश के भाई अशोक ने अपनी भाभी पर आरोप लगाए थे कि उनके भाई की हत्या की गई है और जिसमें उसकी भाभी रंजीता का हाथ है। उनका कहना है कि रंजीता द्वारा सीधे सीवर में शव की जानकारी देना संदेह उत्पन्न करता है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
![फरीदाबाद में पत्नी ने कराई पति की हत्या:प्रेमी ने शराब में नशीली दवा मिलाकर पिलाई, मफलर से दबाया गला, दोनों गिरफ्तार](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/06/631bf7a1-0d8c-4205-a4a3-891f2f2dea78_1738831835344.jpg)