अमृतसर| लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि केंद्र सरकार बजट पारित करने से पहले मेडिकल बीमा सस्ता करे। मेडिकल बीमा आज हर घर की आवश्यकता है। इस पर जीएसटी पूरी तरह से खत्म होनी चाहिए। केंद्र सरकार मेडिकल बीमा करने वाली कंपनियों पर नियंत्रण करें, ताकि वे अपने मनमाने मूल्य लोगों से न वसूल सकें। अमृतसर| लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि केंद्र सरकार बजट पारित करने से पहले मेडिकल बीमा सस्ता करे। मेडिकल बीमा आज हर घर की आवश्यकता है। इस पर जीएसटी पूरी तरह से खत्म होनी चाहिए। केंद्र सरकार मेडिकल बीमा करने वाली कंपनियों पर नियंत्रण करें, ताकि वे अपने मनमाने मूल्य लोगों से न वसूल सकें। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट, CCTV:जल्दी तेल भरवाने को लेकर हुआ विवाद, कार सवार 5 युवकों ने किया हमला
जालंधर में पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट, CCTV:जल्दी तेल भरवाने को लेकर हुआ विवाद, कार सवार 5 युवकों ने किया हमला पंजाब के जालंधर में रावली गांव के पास यूनिक फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) पर देर रात कार सवार बदमाशों ने गुंडागर्दी की। आई-20 कार में आए युवकों ने पेट्रोल पंप पर काम करने वाले लोगों के साथ बुरी तरह मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही थाना मकसूदां की पुलिस जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई। मारपीट के दौरान एक पेट्रोल पंप कर्मचारी थप्पड़ लगने से बेहोश भी हो गया। बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी तेल भरवाने आए थे। इसी दौरान उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थाना मकसूदां के एएसआई राजिंदर सिंह ने बताया- पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना दी गई थी। जिसके बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने फिलहाल मामले में पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पेट्रोल पंप मालिक बोले- 5 हमलावरों ने की वारदात पेट्रोल पंप के मालिक राम निरंजन कैंथ ने पुलिस को बताया कि देर रात उनके पंप पर एक पुलिस का स्टीकर लगी आई-20 कार आकर रुकी। कार में करीब 5 लोग सवार थे। आरोपी ने आते ही पहले कहा की गाड़ी में तेल डाला जाए। मगर आरोपियों की कार से पहले ही एक कार खड़ी थी। जब कर्मचारियों ने कहा कि उक्त गाड़ी में तेल डालने के बाद उनकी गाड़ी में तेल डाला जाएगा, इसी बात पर गुस्साए हमलावरों ने मारपीट शुरू कर दी। कर्मचारियों के अनुसार वारदात के वक्त आरोपी नशे में थे। वहीं, जिन व्यक्तियों से मारपीट की गई, उन्हीं उम्र भी काफी ज्यादा है। घटना में राजिंदर प्रसाद और विशाल तिवारी गोंडा (यूपी) है। जोकि जालंधर में राओवाली के पास ही रहते हैं।
फाजिल्का पुलिस ने शुरू किया मिशन निश्चय:कहां से आ रहा चिट्टा, जल्द खुलेगी सबकी पोल, 7 दिन में पकडे़ 120 नशा तस्कर
फाजिल्का पुलिस ने शुरू किया मिशन निश्चय:कहां से आ रहा चिट्टा, जल्द खुलेगी सबकी पोल, 7 दिन में पकडे़ 120 नशा तस्कर फाजिल्का पुलिस द्वारा मंगलवार से जिले में मिशन निश्चय की शुरुआत कर दी गई है l एसएसपी डाक्टर प्रज्ञा जैन ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये सारी जानकारी दी है l एसएसपी का कहना है कि इस मिशन का एक ही मकसद है कि नशे को जड़ से खत्म करना l जिसमें इलाके के लोगों से सहयोग की जरूरत है l सारी जानकारी पुलिस को दी जाए ताकि नशा कारोबारियों को पकड़ा जा सके l फाजिल्का के एसएसपी डाक्टर प्रज्ञा जैन ने बताया कि पिछले सात दिनों में फाजिल्का पुलिस ने 120 दोषी गिरफ्तार किए है l जिसमें से 53 नशा तस्कर है l इतना ही नहीं पिछले 3 महीनों में 955 लोगों को पकड़ा गया है, जिसमे 155 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है l उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीनों में 73 मुकदमे एनडीपीएस के दर्ज किए गए हैं, जिसमे 23 किलो 880 ग्राम हेरोइन, 7 किलो 760 ग्राम अफीम , 182 किलो चूरा पोस्त, 26 लाख से अधिक की ड्रग मनी, 3 करोड़ से ज्यादा की नशे से बनाई गई प्रॉपर्टी फ्रीज की जा चुकी है l जनता से सहयोग की अपील एसएसपी का कहना है कि मिशन निश्चय का एक ही मकसद है कि नशे को जड़ से खत्म करना है l इसलिए इलाके के लोगों से उन्होंने सहयोग की अपील है l एसएसपी ने बताया कि मिशन निश्चय में पहला कदम ड्रग पेडलर को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजना, दूसरा आपके पास जो भी इनफॉरमेशन है पुलिस के साथ साझा करें। जानकारी देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे खिलाफ पुलिस के तीसरे कदम के तहत पुलिस द्वारा गांव गांव जाकर लोगों से मुलाकात की जाएगी और उन्हें विशेष किट उपलब्ध करवाई जाएगी। जिस पर पुलिस के साथ संपर्क करने का जरिया बताया गया है l एसएसपी ने इलाके के उन लोगों को भी अपील की नशा तस्करों को जमानत देने से बचे। जो व्यक्ति नशा कारोबारी है या नशा बेचता है उसकी जमानत न दी जाए l
पंजाब में जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह का नेताओं को संदेश:कहा- 4 जून को जीते पर खुशी ना मनाएं; ब्लू-स्टार ऑपरेशन की है बरसी
पंजाब में जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह का नेताओं को संदेश:कहा- 4 जून को जीते पर खुशी ना मनाएं; ब्लू-स्टार ऑपरेशन की है बरसी पंजाब में अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह ने लोकसभा चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवारों को संदेश दिया है। इस संदेश में उन्होंने उम्मीदवारों को 4 जून को काउंटिंग के बाद जीत की खुशी ना मनाने की अपील की है। इसका कारण उन्होंने गोल्डन टेंपल में मनाई जाने वाली ब्लू स्टार ऑपरेशन की बरसी को बताया है। ज्ञानी रघबीर सिंह ने शोक संदेश देते हुए कहा- 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जून 1984 के घल्लूघारा शहीदी सप्ताह के दौरान इन दिनों के प्रति सिखों की भावनाओं को देखते हुए विजयी उम्मीदवारों को ढोल बजाकर या स्पीकर लगाकर बिल्कुल भी खुशी नहीं मनानी चाहिए। गुरु घर को प्रणाम अवश्य करें और गुरु साहिब का धन्यवाद करें। 1 जून से शुरू है कार्यक्रम ब्लू स्टार ऑपरेशन की बरसी के चलते 1 जून के बाद से ही गोल्डन टेंपल में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बीते दिन ही उन गुरुग्रंथ साहिब के दर्शन करवाए गए थे, जो गोली लगने से घायल हुए थे। वहीं, दल खालसा की तरफ से 6 जून को अमृतसर बंद की घोषणा कर दी गई है।