अमृतसर| 94.3 माय एफएम पिछले 10 साल से रंगरेज के माध्यम से बच्चों की पेंटिंग कला को एक नई पहचान देता आ रहा है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए, 7 फरवरी, दिन शुक्रवार को रंगरेज सीजन 11 के सेमीफाइनल का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता अमृतसर के मशहूर नेक्सस मॉल अमृतसर में करवाई गई। यहां 18 स्कूलों से 1500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया, जिसमें उन्होंने अपनी कला का बखूबी से प्रदर्शन किया। रंगरेज सीजन 11 की थीम ‘विकसित भारत’ थी। इस मौके पर, माय एफएम के आरजे दीप, नेक्सस के मार्केटिंग हेड अमित और साथ करण उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट देकर उनका प्रोत्साहन किया गया। सभी विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और रंगरेज सीजन 11 को कामयाब बनाया। अमृतसर| 94.3 माय एफएम पिछले 10 साल से रंगरेज के माध्यम से बच्चों की पेंटिंग कला को एक नई पहचान देता आ रहा है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए, 7 फरवरी, दिन शुक्रवार को रंगरेज सीजन 11 के सेमीफाइनल का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता अमृतसर के मशहूर नेक्सस मॉल अमृतसर में करवाई गई। यहां 18 स्कूलों से 1500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया, जिसमें उन्होंने अपनी कला का बखूबी से प्रदर्शन किया। रंगरेज सीजन 11 की थीम ‘विकसित भारत’ थी। इस मौके पर, माय एफएम के आरजे दीप, नेक्सस के मार्केटिंग हेड अमित और साथ करण उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट देकर उनका प्रोत्साहन किया गया। सभी विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और रंगरेज सीजन 11 को कामयाब बनाया। पंजाब | दैनिक भास्कर
![माय एफएम रंगरेज सीजन 11 में बच्चों ने दिखाया रंगों का जादू](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/08/100_173893304267a603325007e_whatsappimage20250207at52759pm.jpg)