भास्कर न्यूज | अमृतसर इनकम टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन अमृतसर की ओर से आम बजट के संबंध में सेमिनार का आयोजन किया गया। आईएमए हॉल, बसंत एवेन्यू, रेस कोर्स रोड, अमृतसर में आयोजित सेमिनार में सीए डॉ. गिरीश आहूजा को आमंत्रित किया गया। सीए गिरीश आहूजा ने आयकर में नए बदलाव के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अब सालाना 12 लाख पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा जो सराहनीय कदम है। इसके साथ सेमिनार में सीए आंचल कपूर ने जीएसटी में हुए नए बदलाव के बारे में बताया और नए प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रेसिडेंट एडवोकेट वीएस मेहता, सेक्रेटरी सीए सुनील मेहरा, वाइस प्रेसिडेंट सीए अमित हांडा और ज्वाइंट सेक्रेटरी विक्रमदास खास तौर पर शामिल थे। इस अवसर पर तजिंदर अरोड़ा, लखविंदर भाटिया, गौरव गुप्ता, विपुल अरोड़ा, एमएस आनंद, दविंदर सिंह, जीएस चावला, सुधीर खैरा, विनोद महाजन, शिश पाल, पंकज खनेजा, इकबाल ग्रोवर और अन्य सदस्य मुख्य तौर पर उपस्थित थे। भास्कर न्यूज | अमृतसर इनकम टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन अमृतसर की ओर से आम बजट के संबंध में सेमिनार का आयोजन किया गया। आईएमए हॉल, बसंत एवेन्यू, रेस कोर्स रोड, अमृतसर में आयोजित सेमिनार में सीए डॉ. गिरीश आहूजा को आमंत्रित किया गया। सीए गिरीश आहूजा ने आयकर में नए बदलाव के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अब सालाना 12 लाख पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा जो सराहनीय कदम है। इसके साथ सेमिनार में सीए आंचल कपूर ने जीएसटी में हुए नए बदलाव के बारे में बताया और नए प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रेसिडेंट एडवोकेट वीएस मेहता, सेक्रेटरी सीए सुनील मेहरा, वाइस प्रेसिडेंट सीए अमित हांडा और ज्वाइंट सेक्रेटरी विक्रमदास खास तौर पर शामिल थे। इस अवसर पर तजिंदर अरोड़ा, लखविंदर भाटिया, गौरव गुप्ता, विपुल अरोड़ा, एमएस आनंद, दविंदर सिंह, जीएस चावला, सुधीर खैरा, विनोद महाजन, शिश पाल, पंकज खनेजा, इकबाल ग्रोवर और अन्य सदस्य मुख्य तौर पर उपस्थित थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
![इनकम टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन का बजट पर सेमिनार:सीए आंचल ने जीएसटी के नए प्रावधान समझाए](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/08/100_173893487467a60a5aea191_07asr02.jpg)