अमृतसर| पूर्व डिप्टी स्पीकर प्रो. दरबारी लाल ने अमेरिका से डिपोर्ट किए भारतीयों को वापस भेजने के अमानवीय तरीके पर सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है। प्रो. लाल ने कहा कि हाथ-पैर में बेड़िया डालकर भेजने का तरीका शर्मनाक और क्रूरता की प्रकाष्ठा है। सभ्य समाज में मानवीय तरीकों से काम लेना ही उचित और न्याय संगत होता है। प्रो. लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर मांग की है कि मानव तस्करी को रोकने के लिए एक कमीशन गठित किया जाए ताकि भविष्य में भोले भाले नौजवान अवैध तरीकों की बजाय वैध तरीकों से ही विदेश जाएं। इस अवसर पर विपन मेहरा, अविनाश टोपी, विनोद भोला, सुजिंदर सिंह पाली, जवाहर पाठक, सौरभ अरोड़ा, दीपक कन्नौजिया और नवदीप शर्मा आदि मौजूद थे। अमृतसर| पूर्व डिप्टी स्पीकर प्रो. दरबारी लाल ने अमेरिका से डिपोर्ट किए भारतीयों को वापस भेजने के अमानवीय तरीके पर सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है। प्रो. लाल ने कहा कि हाथ-पैर में बेड़िया डालकर भेजने का तरीका शर्मनाक और क्रूरता की प्रकाष्ठा है। सभ्य समाज में मानवीय तरीकों से काम लेना ही उचित और न्याय संगत होता है। प्रो. लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर मांग की है कि मानव तस्करी को रोकने के लिए एक कमीशन गठित किया जाए ताकि भविष्य में भोले भाले नौजवान अवैध तरीकों की बजाय वैध तरीकों से ही विदेश जाएं। इस अवसर पर विपन मेहरा, अविनाश टोपी, विनोद भोला, सुजिंदर सिंह पाली, जवाहर पाठक, सौरभ अरोड़ा, दीपक कन्नौजिया और नवदीप शर्मा आदि मौजूद थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
![भारतीयों को भेजने का तरीका अमानवीय : प्रो. दरबारी लाल](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/08/100_173893136767a5fca7126da_07asr01.jpg)