हरियाणा के जींद जिले के सफीदों में रेलवे कर्मचारी के मर्डर का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान पिल्लूखेड़ा के पास जामनी गांव निवासी 38 वर्षीय मुनीष के रूप में हुई है। मुनीष सिल्ला खेड़ी गांव के पास रेलवे फाटक पर गेटमैन के पद पर तैनात था। बताया जा रहा है कि कुछ युवकों के द्वारा पीट पीटकर मुनीष का मर्डर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार मुनीष कुमार साल 2013 से गांव सिल्ला खेड़ी स्थित फाटक पर बतौर गेटमैन (जमादार) तैनात था। शुक्रवार दोपहर बाद अपने गांव से गांव सिल्लाखेड़ी में ड्यूटी पर आया था। रात को उसकी अज्ञात युवकों के साथ कहासुनी हो गई। इसी कहासुनी में उन अज्ञात युवकों ने उस पर डंडे-बिंडों और लात-घुसों से हमला करके उसे अधमरा कर दिया और मौके से फरार हो गए। किसी ग्रामीण ने मुनीष को रेलवे फाटक के पास कुछ दूरी पर पड़ा हुआ देखा तो उसने उसे नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। डीएसपी ने किया मौका निरीक्षण यहां पर मुनीष ने कुछ समय के बाद दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद गांव सिल्लाखेड़ी में सनसनी फैल गई। उधर घटना की सूचना रेलवे और स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सफीदों के डीएसपी गौरव शर्मा, सदर थाना प्रभारी विरेंद्र और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव व घटनास्थल का निरीक्षण किया। 3 बच्चों का था पिता वहीं इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को रात्रि करीब साढ़े 10 बजे नागरिक अस्पताल से मिली और वे आनन फानन में सफीदों सिविल अस्पताल में पहुंचे। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मृतक के भाई राकेश ने बताया कि मुनीष के दो लड़के व एक लड़की है। मुनीष इस गांव में वर्ष 2013 से इस पद पर काम कर रहा था। हरियाणा के जींद जिले के सफीदों में रेलवे कर्मचारी के मर्डर का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान पिल्लूखेड़ा के पास जामनी गांव निवासी 38 वर्षीय मुनीष के रूप में हुई है। मुनीष सिल्ला खेड़ी गांव के पास रेलवे फाटक पर गेटमैन के पद पर तैनात था। बताया जा रहा है कि कुछ युवकों के द्वारा पीट पीटकर मुनीष का मर्डर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार मुनीष कुमार साल 2013 से गांव सिल्ला खेड़ी स्थित फाटक पर बतौर गेटमैन (जमादार) तैनात था। शुक्रवार दोपहर बाद अपने गांव से गांव सिल्लाखेड़ी में ड्यूटी पर आया था। रात को उसकी अज्ञात युवकों के साथ कहासुनी हो गई। इसी कहासुनी में उन अज्ञात युवकों ने उस पर डंडे-बिंडों और लात-घुसों से हमला करके उसे अधमरा कर दिया और मौके से फरार हो गए। किसी ग्रामीण ने मुनीष को रेलवे फाटक के पास कुछ दूरी पर पड़ा हुआ देखा तो उसने उसे नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। डीएसपी ने किया मौका निरीक्षण यहां पर मुनीष ने कुछ समय के बाद दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद गांव सिल्लाखेड़ी में सनसनी फैल गई। उधर घटना की सूचना रेलवे और स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सफीदों के डीएसपी गौरव शर्मा, सदर थाना प्रभारी विरेंद्र और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव व घटनास्थल का निरीक्षण किया। 3 बच्चों का था पिता वहीं इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को रात्रि करीब साढ़े 10 बजे नागरिक अस्पताल से मिली और वे आनन फानन में सफीदों सिविल अस्पताल में पहुंचे। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मृतक के भाई राकेश ने बताया कि मुनीष के दो लड़के व एक लड़की है। मुनीष इस गांव में वर्ष 2013 से इस पद पर काम कर रहा था। हरियाणा | दैनिक भास्कर
![जींद में रेलवे कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या:अज्ञात युवकों से हुआ था विवाद, रेलवे लाइन के पास घायल मिला, इलाज के दौरान तोड़ा दम](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/08/whatsapp-image-2025-02-08-at-121704-pm_1738997823.jpeg)