सांसद बांसुरी स्वराज के क्षेत्र में तीन सीटों पर AAP को बढ़त, जानें BJP का हाल

सांसद बांसुरी स्वराज के क्षेत्र में तीन सीटों पर AAP को बढ़त, जानें BJP का हाल

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election Result 2025:&nbsp;</strong>दिल्ली में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. काउंटिंग के चार घंटे बीत चुके हैं. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हुई. एक बार छोड़ दें तो 12 बजे तक बीजेपी ने ही बहुमत के आंकड़ों को पार किया है. एक बार बस आम आदमी पार्टी ने बहुमत के जादुई आंकड़े (36) को पार किया. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. नई दिल्ली लोकसभा सीट जहां से बीजेपी की बांसुरी स्वराज सांसद हैं, इसके अंतर्गत विधानसभा की दस सीटें आती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नई दिल्ली लोकसभा सीट के अंदर किसे बढ़त?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>करोल बाग- आप<br />पटेल नगर- आप<br />मोती नगर- बीजेपी<br />दिल्ली कैंट- आप<br />राजेंद्र नगर- बीजेपी<br />नई दिल्ली- बीजेपी<br />कस्तूरबा नगर- बीजेपी<br />मालवीय नगर- बीजेपी<br />आरके पुरम- बीजेपी<br />ग्रेटर कैलाश- बीजेपी</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पटेल नगर पर आप आगे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मोती नगर से हरीश खुराना (HARISH KHURANA) वोटों से आगे चल रहे हैं. दिल्ली कैंट से आप के विजेंद्र सिंह कादियान (VIRENDER SINGH KADIAN) 1785 वोटों से आगे चल रहे हैं. करोल बाग से आप के विशेष रवि (VISHESH RAVI) 8171 वोटों से आगे चल रहे हैं. पटेल नगर से आप के प्रवेश रत्न (PRAVESH RATN) 3377 वोटों से आगे चल रहे हैं. राजेंद्र नगर से बीजेपी के उमंग बजाज (UMANG BAJAJ) 704 वोटों से आगे चल रहे है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा आगे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नई दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा (PARVESH VERMA) 1170 वोटों से आगे चल रहे हैं. कस्तूरबा नगर से बीजेपी के नीरज बसोया (NEERAJ BASOYA) 9756 वोटों से आगे चल रहे हैं. मालवीय नगर से बीजेपी के सतीश उपाध्याय (SATISH UPADHYAY) 5656 वोटों से आगे चल रहे हैं. आरके पुरम से बीजेपी से अनील कुमार शर्मा (ANIL KUMAR SHARMA) 7523 वोटों से आगे चल रहे हैं. ग्रेटर कैलाश सीट से बीजेपी की शिखा रॉय (SHIKHA ROY) 1003 वोटों से आगे चल रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी मुख्यालय पर जश्न</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत शनिवार को जारी मतगणना के रूझानों में निर्णायक बढ़त मिलते ही राजधानी स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में समर्थकों ने जश्न की शुरुआत कर दी.समर्थकों ने ढोल बजाकर नृत्य किया और पार्टी के झंडे लहराए.भाजपा के चुनाव चिह्न कमल के &lsquo;कटआउट&rsquo; पकड़े हुए समर्थकों ने एक-दूसरे को भगवा रंग भी लगाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”रिजल्ट के बीच अवध ओझा ने BJP उम्मीदावर रविंदर सिंह नेगी से मिलाया हाथ, AAP का हुआ बुरा हाल!” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-results-2025-bjp-candidate-ravinder-singh-negi-meets-aap-avadh-ojha-congress-anil-kumar-on-counting-center-2879769″ target=”_blank” rel=”noopener”>रिजल्ट के बीच अवध ओझा ने BJP उम्मीदावर रविंदर सिंह नेगी से मिलाया हाथ, AAP का हुआ बुरा हाल!</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election Result 2025:&nbsp;</strong>दिल्ली में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. काउंटिंग के चार घंटे बीत चुके हैं. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हुई. एक बार छोड़ दें तो 12 बजे तक बीजेपी ने ही बहुमत के आंकड़ों को पार किया है. एक बार बस आम आदमी पार्टी ने बहुमत के जादुई आंकड़े (36) को पार किया. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. नई दिल्ली लोकसभा सीट जहां से बीजेपी की बांसुरी स्वराज सांसद हैं, इसके अंतर्गत विधानसभा की दस सीटें आती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नई दिल्ली लोकसभा सीट के अंदर किसे बढ़त?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>करोल बाग- आप<br />पटेल नगर- आप<br />मोती नगर- बीजेपी<br />दिल्ली कैंट- आप<br />राजेंद्र नगर- बीजेपी<br />नई दिल्ली- बीजेपी<br />कस्तूरबा नगर- बीजेपी<br />मालवीय नगर- बीजेपी<br />आरके पुरम- बीजेपी<br />ग्रेटर कैलाश- बीजेपी</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पटेल नगर पर आप आगे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मोती नगर से हरीश खुराना (HARISH KHURANA) वोटों से आगे चल रहे हैं. दिल्ली कैंट से आप के विजेंद्र सिंह कादियान (VIRENDER SINGH KADIAN) 1785 वोटों से आगे चल रहे हैं. करोल बाग से आप के विशेष रवि (VISHESH RAVI) 8171 वोटों से आगे चल रहे हैं. पटेल नगर से आप के प्रवेश रत्न (PRAVESH RATN) 3377 वोटों से आगे चल रहे हैं. राजेंद्र नगर से बीजेपी के उमंग बजाज (UMANG BAJAJ) 704 वोटों से आगे चल रहे है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा आगे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नई दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा (PARVESH VERMA) 1170 वोटों से आगे चल रहे हैं. कस्तूरबा नगर से बीजेपी के नीरज बसोया (NEERAJ BASOYA) 9756 वोटों से आगे चल रहे हैं. मालवीय नगर से बीजेपी के सतीश उपाध्याय (SATISH UPADHYAY) 5656 वोटों से आगे चल रहे हैं. आरके पुरम से बीजेपी से अनील कुमार शर्मा (ANIL KUMAR SHARMA) 7523 वोटों से आगे चल रहे हैं. ग्रेटर कैलाश सीट से बीजेपी की शिखा रॉय (SHIKHA ROY) 1003 वोटों से आगे चल रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी मुख्यालय पर जश्न</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत शनिवार को जारी मतगणना के रूझानों में निर्णायक बढ़त मिलते ही राजधानी स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में समर्थकों ने जश्न की शुरुआत कर दी.समर्थकों ने ढोल बजाकर नृत्य किया और पार्टी के झंडे लहराए.भाजपा के चुनाव चिह्न कमल के &lsquo;कटआउट&rsquo; पकड़े हुए समर्थकों ने एक-दूसरे को भगवा रंग भी लगाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”रिजल्ट के बीच अवध ओझा ने BJP उम्मीदावर रविंदर सिंह नेगी से मिलाया हाथ, AAP का हुआ बुरा हाल!” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-results-2025-bjp-candidate-ravinder-singh-negi-meets-aap-avadh-ojha-congress-anil-kumar-on-counting-center-2879769″ target=”_blank” rel=”noopener”>रिजल्ट के बीच अवध ओझा ने BJP उम्मीदावर रविंदर सिंह नेगी से मिलाया हाथ, AAP का हुआ बुरा हाल!</a></strong></p>  दिल्ली NCR Delhi Election Result: यमुना, भ्रष्टाचार या फिर MCD की सरकार…जानें कहां डूबी आम आदमी पार्टी की कश्ती