<p>दिल्ली विधानसभा चुनाव मतगणना में कालकाजी सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रमेश बिधूड़ी, आम आदमी पार्टी की नेता और सीएम <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> से हार गए. उनकी हार पर अमरोहा से लोकसभा के पूर्व सांसद दानिश अली ने प्रतिक्रिया दी है. </p>
<p>सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा कि जनता का न्याय : कालकाजी विधान सभा से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी की हार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जनता गाली गलौज व धार्मिक विभाजन की निम्न राजनीति करने वालों का हमेशा साथ नही देती. न्याय विकास व सेवा ही राजनीतिज्ञ की पहचान होते हैं. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को यह समझना चाहिए.</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/milkipur-bypoll-results-five-big-reasons-of-samajwadi-party-defeat-by-bjp-2880031″><strong>Milkipur ByPoll Results: मिल्कीपुर में सपा की हार के पांच बड़ी वजहें ये! अखिलेश यादव से यहां हो गई गलती?</strong></a></p> <p>दिल्ली विधानसभा चुनाव मतगणना में कालकाजी सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रमेश बिधूड़ी, आम आदमी पार्टी की नेता और सीएम <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> से हार गए. उनकी हार पर अमरोहा से लोकसभा के पूर्व सांसद दानिश अली ने प्रतिक्रिया दी है. </p>
<p>सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा कि जनता का न्याय : कालकाजी विधान सभा से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी की हार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जनता गाली गलौज व धार्मिक विभाजन की निम्न राजनीति करने वालों का हमेशा साथ नही देती. न्याय विकास व सेवा ही राजनीतिज्ञ की पहचान होते हैं. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को यह समझना चाहिए.</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/milkipur-bypoll-results-five-big-reasons-of-samajwadi-party-defeat-by-bjp-2880031″><strong>Milkipur ByPoll Results: मिल्कीपुर में सपा की हार के पांच बड़ी वजहें ये! अखिलेश यादव से यहां हो गई गलती?</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड क्या BJP पंजाब में करेगी खेला? सुनील जाखड़ ने कहा- ‘अब प्रधानमंत्री को…’
कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी की हार पर दानिश अली की प्रतिक्रिया, कहा- भाजपा को चाहिए कि…
