<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Election Result 2025:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी हार गई लेकिन निवर्तमान सीएम <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> कालकाजी सीट से चुनाव जीत गईं. इस जीत के बाद उन्होंने रोड शो निकाला और इतना ही नहीं वह कार्यकर्ताओं संग झूमती हुई भी नजर आईं. इस पर आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सवाल उठाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आतिशी का वीडियो शेयर करते हुए स्वाति ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”ये कैसा बेशर्मी का प्रदर्शन है ? पार्टी हार गई, सब बड़े नेता हार गये और आतिशी मारलना ऐसे जश्न मना रही हैं ??” समाचार एजेंसी का एएनआई का एक 39 सेकेंड का वीडियो है जिसमें आतिशी ना केवल गाने पर झूम रही हैं बल्कि गाने के लिरिक्स भी दोहरा रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>ये कैसा बेशर्मी का प्रदर्शन है ? पार्टी हार गई, सब बड़े नेता हार गये और Atishi Marlena ऐसे जश्न मना रही हैं ?? <a href=”https://t.co/zbRvooE6FY”>pic.twitter.com/zbRvooE6FY</a></p>
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) <a href=”https://twitter.com/SwatiJaiHind/status/1888255492469997918?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 8, 2025</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आप के कद्दावरों को बीजेपी ने चटाई धूल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आतिशी भले ही चुनाव जीत गई हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल समेत आप के कई कद्दावर नेताओं को आज हार का सामना करना पड़ा है. पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन, सोमनाथ भारती और दुर्गेश पाठक को भी बीजेपी के प्रत्याशियों से पटखनी खानी पड़ी है. आप में इस वक्त जहां निराशा है वहीं उसकी एक नेत्री के इस तरह जश्न मनाने पर स्वाति ने सवाल किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गुंडागर्दी हार गई- आतिशी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अपनी जीत पर आतिशी ने कहा, ”मैं कालकाजी की जनता को बधाई देना चाहती हूं जिन्होंने बाहुबल के खिलाफ, धनबल के खिलाफ और गुंडागर्दी के खिलाफ सच्चाई को वोट दिया. काम को और ईमानदारी को वोट दिया. मैं आप के एक एक कार्यकर्ता का आभार जतानी हूं जिन्हें धमकियां मिली और डराया गया. फिर भी आम परिवार की महिलाएं सच्चाई के लिए लड़ती रहीं. यही खुशी आज यहां की सड़कों पर देख रहे हैं क्योंकि गुंडागर्दी हार गई.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि 2020 चुनाव में 62 सीट जीतने वाली आप 22 सीटों पर सिमटकर रह गई. उसे 40 सीटों का नुकसान झेलना पड़ा है जबकि बीजेपी जिसने बीते चुनाव में 8 सीटें जीती थीं उसे 40 सीटों का फायदा हुआ है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव में AAP को करारी हार, लेकिन 12 SC सीटों में इतनी पर किया कब्जा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-results-2025-aam-aadmi-party-won-8-out-of-12-sc-seats-ann-2880372″ target=”_self”>Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव में AAP को करारी हार, लेकिन 12 SC सीटों में इतनी पर किया कब्जा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Election Result 2025:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी हार गई लेकिन निवर्तमान सीएम <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> कालकाजी सीट से चुनाव जीत गईं. इस जीत के बाद उन्होंने रोड शो निकाला और इतना ही नहीं वह कार्यकर्ताओं संग झूमती हुई भी नजर आईं. इस पर आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सवाल उठाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आतिशी का वीडियो शेयर करते हुए स्वाति ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”ये कैसा बेशर्मी का प्रदर्शन है ? पार्टी हार गई, सब बड़े नेता हार गये और आतिशी मारलना ऐसे जश्न मना रही हैं ??” समाचार एजेंसी का एएनआई का एक 39 सेकेंड का वीडियो है जिसमें आतिशी ना केवल गाने पर झूम रही हैं बल्कि गाने के लिरिक्स भी दोहरा रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>ये कैसा बेशर्मी का प्रदर्शन है ? पार्टी हार गई, सब बड़े नेता हार गये और Atishi Marlena ऐसे जश्न मना रही हैं ?? <a href=”https://t.co/zbRvooE6FY”>pic.twitter.com/zbRvooE6FY</a></p>
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) <a href=”https://twitter.com/SwatiJaiHind/status/1888255492469997918?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 8, 2025</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आप के कद्दावरों को बीजेपी ने चटाई धूल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आतिशी भले ही चुनाव जीत गई हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल समेत आप के कई कद्दावर नेताओं को आज हार का सामना करना पड़ा है. पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन, सोमनाथ भारती और दुर्गेश पाठक को भी बीजेपी के प्रत्याशियों से पटखनी खानी पड़ी है. आप में इस वक्त जहां निराशा है वहीं उसकी एक नेत्री के इस तरह जश्न मनाने पर स्वाति ने सवाल किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गुंडागर्दी हार गई- आतिशी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अपनी जीत पर आतिशी ने कहा, ”मैं कालकाजी की जनता को बधाई देना चाहती हूं जिन्होंने बाहुबल के खिलाफ, धनबल के खिलाफ और गुंडागर्दी के खिलाफ सच्चाई को वोट दिया. काम को और ईमानदारी को वोट दिया. मैं आप के एक एक कार्यकर्ता का आभार जतानी हूं जिन्हें धमकियां मिली और डराया गया. फिर भी आम परिवार की महिलाएं सच्चाई के लिए लड़ती रहीं. यही खुशी आज यहां की सड़कों पर देख रहे हैं क्योंकि गुंडागर्दी हार गई.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि 2020 चुनाव में 62 सीट जीतने वाली आप 22 सीटों पर सिमटकर रह गई. उसे 40 सीटों का नुकसान झेलना पड़ा है जबकि बीजेपी जिसने बीते चुनाव में 8 सीटें जीती थीं उसे 40 सीटों का फायदा हुआ है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव में AAP को करारी हार, लेकिन 12 SC सीटों में इतनी पर किया कब्जा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-results-2025-aam-aadmi-party-won-8-out-of-12-sc-seats-ann-2880372″ target=”_self”>Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव में AAP को करारी हार, लेकिन 12 SC सीटों में इतनी पर किया कब्जा</a></strong></p> दिल्ली NCR Delhi Elections Result: दिल्ली जीत के बाद चिराग ने की बीजेपी नेतृत्व की प्रशंसा, अपनी पार्टी की हार पर क्या कहा?
जीत के जश्न में आतिशी ने किया डांस तो AAP की बागी स्वाति मालीवाल भड़कीं, ‘सारे नेता हार गए और…’
![जीत के जश्न में आतिशी ने किया डांस तो AAP की बागी स्वाति मालीवाल भड़कीं, ‘सारे नेता हार गए और…’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/08/6552fe17588952275de718a5313de1cb1739032245102490_original.jpg)