<p><strong>Delhi Assembly Election Result 2025:</strong> फिरोजाबाद के नारखी विकासखंड के गांव जाटऊ में दिल्ली चुनाव परिणाम आने के बाद खुशी का माहौल है, गांव के रहने वाले प्रेम चौहान ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर देवली सीट से शानदार जीत हासिल की है. दिल्ली की देवली सीट से विधायक बने प्रेम चौहान के पिता 25 वर्ष पूर्व गांव छोड़कर नौकरी की तलाश में दिल्ली गए थे. प्रेम चौहान के नोएडा की एक कंपनी में नौकरी कर रहे हैं, लेकिन उनके बेटे प्रेम चौहान ने अपनी काबिलियत के दम पर देवली की जनता पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. प्रेम चौहान देवली से विधायक बनने से पहले दो बार इस वार्ड से नगर निगम के पार्षद भी रह चुके हैं. </p>
<p>फिरोजाबाद के नारखी विकासखंड के जाटऊ गांव के रहने वाले रामदयाल दिवाकर 25 साल पहले गांव छोड़कर दिल्ली रह रहे हैं वहीं उनके बेटे प्रेम चौहान ने नौकरी के साथ-साथ समाज सेवा में भी अपना योगदान करना शुरू किया और दिल्ली में आम आदमी पार्टी से जुड़ गए. जाटऊ निवासी महावीर सिंह ने बताया मेरा भाई राम दयाल नोएडा स्थित कंपनी में काम करता था. भाई के साथ-साथ ही उनका परिवार के लोग करीब 25 वर्ष पूर्व सभी दिल्ली में शिफ्ट हो गए थे. भतीजा प्रेम सिंह चौहान दिल्ली में रहने के साथ ही वहीं पार्षद का चुनाव भी दो बार जीत चुके हैं.</p>
<p><strong>आप ने दिल्ली की देवली सीट से बनाया था उम्मीदवार</strong><br />2025 के विधानसभा चुनाव में प्रेम सिंह चौहान देवली विधानसभा से आप के प्रत्याशी थे. भाजपा ने यह सीट गठबंधन लोजपा के खाते में डाल दी थी. इस सीट पर लोजपा पासवान से दीपक तंवर ने चुनाव लड़ा. प्रेम सिंह चौहान 86689 मत पाकर उन्होंने तंवर को 36 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराने का काम किया. दीपक तंवर 50209 मत प्राप्त कर सके. जबकि कांग्रेस से राजेश चौहान को 12211 मत मिले हैं. दिल्ली के देवली विधानसभा से प्रचंड जीत दर्ज करने वाले प्रेम चौहान के गांव में भी जश्न का माहौल रहा उनके परिवार समेत गांव के तमाम लोगों ने गांव के बेटे को विधायक बनने पर जमकर बधाइयां दी और मिठाइयां भी बांटी.</p>
<p><strong>(रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)</strong></p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bsp-chief-mayawati-reaction-after-bjp-win-in-delhi-elections-and-milkipur-bypoll-2880495″><strong>दिल्ली और मिल्कीपुर में BJP की जीत के बाद मायावती ने याद दिलाया ये वादे, कहा- ‘अच्छे दिन…'</strong></a></p> <p><strong>Delhi Assembly Election Result 2025:</strong> फिरोजाबाद के नारखी विकासखंड के गांव जाटऊ में दिल्ली चुनाव परिणाम आने के बाद खुशी का माहौल है, गांव के रहने वाले प्रेम चौहान ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर देवली सीट से शानदार जीत हासिल की है. दिल्ली की देवली सीट से विधायक बने प्रेम चौहान के पिता 25 वर्ष पूर्व गांव छोड़कर नौकरी की तलाश में दिल्ली गए थे. प्रेम चौहान के नोएडा की एक कंपनी में नौकरी कर रहे हैं, लेकिन उनके बेटे प्रेम चौहान ने अपनी काबिलियत के दम पर देवली की जनता पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. प्रेम चौहान देवली से विधायक बनने से पहले दो बार इस वार्ड से नगर निगम के पार्षद भी रह चुके हैं. </p>
<p>फिरोजाबाद के नारखी विकासखंड के जाटऊ गांव के रहने वाले रामदयाल दिवाकर 25 साल पहले गांव छोड़कर दिल्ली रह रहे हैं वहीं उनके बेटे प्रेम चौहान ने नौकरी के साथ-साथ समाज सेवा में भी अपना योगदान करना शुरू किया और दिल्ली में आम आदमी पार्टी से जुड़ गए. जाटऊ निवासी महावीर सिंह ने बताया मेरा भाई राम दयाल नोएडा स्थित कंपनी में काम करता था. भाई के साथ-साथ ही उनका परिवार के लोग करीब 25 वर्ष पूर्व सभी दिल्ली में शिफ्ट हो गए थे. भतीजा प्रेम सिंह चौहान दिल्ली में रहने के साथ ही वहीं पार्षद का चुनाव भी दो बार जीत चुके हैं.</p>
<p><strong>आप ने दिल्ली की देवली सीट से बनाया था उम्मीदवार</strong><br />2025 के विधानसभा चुनाव में प्रेम सिंह चौहान देवली विधानसभा से आप के प्रत्याशी थे. भाजपा ने यह सीट गठबंधन लोजपा के खाते में डाल दी थी. इस सीट पर लोजपा पासवान से दीपक तंवर ने चुनाव लड़ा. प्रेम सिंह चौहान 86689 मत पाकर उन्होंने तंवर को 36 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराने का काम किया. दीपक तंवर 50209 मत प्राप्त कर सके. जबकि कांग्रेस से राजेश चौहान को 12211 मत मिले हैं. दिल्ली के देवली विधानसभा से प्रचंड जीत दर्ज करने वाले प्रेम चौहान के गांव में भी जश्न का माहौल रहा उनके परिवार समेत गांव के तमाम लोगों ने गांव के बेटे को विधायक बनने पर जमकर बधाइयां दी और मिठाइयां भी बांटी.</p>
<p><strong>(रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)</strong></p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bsp-chief-mayawati-reaction-after-bjp-win-in-delhi-elections-and-milkipur-bypoll-2880495″><strong>दिल्ली और मिल्कीपुर में BJP की जीत के बाद मायावती ने याद दिलाया ये वादे, कहा- ‘अच्छे दिन…'</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Varanasi News: काशी विश्वनाथ के दरबार में बिछड़ गया परिवार, मंदिर प्रशासन ने बच्ची को मिलवाया
फिरोजाबाद के प्रेम चौहान बने दिल्ली के देवली से विधायक, पैतृक गांव जाटऊ में जश्न का माहौल
![फिरोजाबाद के प्रेम चौहान बने दिल्ली के देवली से विधायक, पैतृक गांव जाटऊ में जश्न का माहौल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/09/00c68d99bdb46ade70d4b1ce17dd74641739091176501898_original.jpg)