<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Election Result</strong> 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार पर आम आदमी पार्टी अपने स्तर पर समीक्षा कर रही है वहीं अरविंद केजरीवाल के पुराने साथियों में से एक योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने भी हार के कुछ कारण गिनाए हैं. योगेंद्र यादव ने कहा कि 2020 के चुनाव के बाद दिल्ली की जनता को कुछ नया नहीं मिला, केवल फ्री बिजली और बस टिकट पर बात होती रही.</p>
<p style=”text-align: justify;”>द रेड माइक से बातचीत में योगेंद्र यादव ने कहा, ”आम आदमी पार्टी ने नैतिकता और विकल्प वाली बात तो छोड़ दी. गुड गवर्नेंस को पकड़ा. और इसमें कोई शक नहीं है कि दिल्ली के स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिक में बेहतर सुधार किए. इस पर उनको विज्ञापन भी करना आता था. इस पर क्या दोष दें. 2020 के चुनाव में इससे उन्हें जनता का आशीर्वाद भी मिला, यह उनकी उपलब्धि हुई. उन्हें इसका फायदा भी मिला.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>योगेंद्र यादव ने आगे कहा, ”उसके बाद से कुल मिलाकर फ्री बिजली और महिलाओं को दी गई टिकट के ऊपर ही बात चल रही थी. नई चीज नहीं हो रही थी. ऐसा नहीं हो रहा था कि दिल्ली की जनता को महसूस हो कि दिल्ली का चेहरा बदल रहा है. 2022 में एमसीडी का चुनाव जीत गया तो बहाना खत्म हो गया. जनता ने सवाल पूछा और आप खरी नहीं उतर पाई.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>योगेंद्र यादव ने बताई आप की रणनीति</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आप पर तंज करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा, ”आप की रणनीति है कि बीजेपी ने हिंदू वोट की राजनीति की है, ले देकर इसी चौखट के अंदर हम राजनीति करेंगे खुद को उससे ज्यादा हिंदू साबित करेंगे, जब दंगे होंगे तो चुप रहेंगे, आंख मूंद लेंगे. रोहिंग्या का मुद्दा आएगा तो बीजेपी से बड़ा रोहिंग्या विरोधी बनकर दिखाएंगे. ऐसे में कैसे कांग्रेस आपका साथ देगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी की पूंछ पकड़कर उसे नहीं हरा सकते- योगेंद्र यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, ”आज के इस परिणाम से कांग्रेस और आप को सबक मिलता है कि वे बीजेपी का मुकाबला उसकी पूंछ पकड़कर नहीं कर सकते. बीजेपी की विचारधारा को दोहराते हुए, बीजेपी के जुमलों को स्वीकार करते हुए, उनकी सांप्रदायिक राजनीति में भरोसा करते हुए उसे हरा नहीं सकते.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Delhi Election Result 2025: वेस्ट दिल्ली में 10 में 9 पर खिला कमल, तिलक नगर में चौथी बार चला AAP का ‘झाड़ू'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-election-result-2025-kamal-bloomed-in-9-out-of-10-seats-in-west-delhi-aap-broom-swept-tilak-nagar-seats-ann-2880681″ target=”_self”>Delhi Election Result 2025: वेस्ट दिल्ली में 10 में 9 पर खिला कमल, तिलक नगर में चौथी बार चला AAP का ‘झाड़ू'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Election Result</strong> 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार पर आम आदमी पार्टी अपने स्तर पर समीक्षा कर रही है वहीं अरविंद केजरीवाल के पुराने साथियों में से एक योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने भी हार के कुछ कारण गिनाए हैं. योगेंद्र यादव ने कहा कि 2020 के चुनाव के बाद दिल्ली की जनता को कुछ नया नहीं मिला, केवल फ्री बिजली और बस टिकट पर बात होती रही.</p>
<p style=”text-align: justify;”>द रेड माइक से बातचीत में योगेंद्र यादव ने कहा, ”आम आदमी पार्टी ने नैतिकता और विकल्प वाली बात तो छोड़ दी. गुड गवर्नेंस को पकड़ा. और इसमें कोई शक नहीं है कि दिल्ली के स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिक में बेहतर सुधार किए. इस पर उनको विज्ञापन भी करना आता था. इस पर क्या दोष दें. 2020 के चुनाव में इससे उन्हें जनता का आशीर्वाद भी मिला, यह उनकी उपलब्धि हुई. उन्हें इसका फायदा भी मिला.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>योगेंद्र यादव ने आगे कहा, ”उसके बाद से कुल मिलाकर फ्री बिजली और महिलाओं को दी गई टिकट के ऊपर ही बात चल रही थी. नई चीज नहीं हो रही थी. ऐसा नहीं हो रहा था कि दिल्ली की जनता को महसूस हो कि दिल्ली का चेहरा बदल रहा है. 2022 में एमसीडी का चुनाव जीत गया तो बहाना खत्म हो गया. जनता ने सवाल पूछा और आप खरी नहीं उतर पाई.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>योगेंद्र यादव ने बताई आप की रणनीति</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आप पर तंज करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा, ”आप की रणनीति है कि बीजेपी ने हिंदू वोट की राजनीति की है, ले देकर इसी चौखट के अंदर हम राजनीति करेंगे खुद को उससे ज्यादा हिंदू साबित करेंगे, जब दंगे होंगे तो चुप रहेंगे, आंख मूंद लेंगे. रोहिंग्या का मुद्दा आएगा तो बीजेपी से बड़ा रोहिंग्या विरोधी बनकर दिखाएंगे. ऐसे में कैसे कांग्रेस आपका साथ देगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी की पूंछ पकड़कर उसे नहीं हरा सकते- योगेंद्र यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, ”आज के इस परिणाम से कांग्रेस और आप को सबक मिलता है कि वे बीजेपी का मुकाबला उसकी पूंछ पकड़कर नहीं कर सकते. बीजेपी की विचारधारा को दोहराते हुए, बीजेपी के जुमलों को स्वीकार करते हुए, उनकी सांप्रदायिक राजनीति में भरोसा करते हुए उसे हरा नहीं सकते.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Delhi Election Result 2025: वेस्ट दिल्ली में 10 में 9 पर खिला कमल, तिलक नगर में चौथी बार चला AAP का ‘झाड़ू'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-election-result-2025-kamal-bloomed-in-9-out-of-10-seats-in-west-delhi-aap-broom-swept-tilak-nagar-seats-ann-2880681″ target=”_self”>Delhi Election Result 2025: वेस्ट दिल्ली में 10 में 9 पर खिला कमल, तिलक नगर में चौथी बार चला AAP का ‘झाड़ू'</a></strong></p> दिल्ली NCR ‘बिल ठीक कराना है तो पत्नी को साथ लाओ’, यूपी में बिजली विभाग के कर्मचारी पर गंभीर आरोप
दिल्ली चुनाव में क्यों हारी अरविंद केजरीवाल की पार्टी? योगेंद्र यादव ने बता दी सबसे बड़ी वजह
![दिल्ली चुनाव में क्यों हारी अरविंद केजरीवाल की पार्टी? योगेंद्र यादव ने बता दी सबसे बड़ी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/09/eb23dd4737247563556f70c570b8dd801739099264979490_original.jpg)