<p style=”text-align: justify;”><strong>Prayagraj News Today:</strong> प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 को लेकर भ्रामक पोस्ट और अफवाहें फैलाने वालों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देश पर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही गलत सूचनाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है और दोषियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मॉनिटरिंग के दौरान पाया गया कि कुछ एक्स अकाउंट्स (पहले ट्विटर) से झारखंड के धनबाद में हुई एक पुरानी घटना की वीडियो को भ्रामक रूप से प्रयागराज महाकुंभ से जोड़कर प्रसारित किया गया. इस पोस्ट में झूठा दावा किया गया कि “महाकुंभ में अपने गुमशुदा परिजनों की तलाश कर रहे श्रद्धालुओं को योगी सरकार की पुलिस बेरहमी से पीट रही है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>जब इस वीडियो की फैक्ट चेकिंग की गई, तो यह धनबाद, झारखंड का निकला. यहां 1 जनवरी 2025 को स्थानीय पुलिस के जरिये लाठीचार्ज किया गया था. इस संबंध में कुंभ मेला पुलिस ने अपने आधिकारिक अकाउंट से इस वीडियो का खंडन भी किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>14 X अकाउंट पर केस </strong><br />प्रशासन ने इसे राज्य सरकार और पुलिस की छवि खराब करने और जनता में विद्वेष फैलाने का षड्यंत्र बताया है. इस मामले में 14 एक्स अकाउंट को चिन्हित कर कोतवाली कुंभ मेले में अभियोग पंजीकृत किया गया और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भ्रामक पोस्ट करने वाले 14 एक्स अकाउंट की जानकारी भी शेयर की गई है.<br />1. Sanjay Kalyan (@sanjaykalyan_)<br />2. किरण पट्टनायक (@kiran_patniak)<br />3. Mahfooz Hasan (@MahfoozHasan16)<br />4. R.N SONU ANSARI (@RNSONUANSARI1)<br />5. बोलता बहुजन (@BoltaBahujan_)<br />6. Zuber Khan (@ZuberKh14482101)<br />7. शुभम कोरी (@D9cqyCj2Rd8zP3d)<br />8. Satyapal Arora (@JanAwaaz3)<br />9. Naveen Mishra (@NaveenM96466923)<br />10. Ghanshyam Kumar (G.K. Bhartiya) (@gkbhartiya1992)<br />11. लोकशाही मैं गुलाम (@india141951)<br />12. DHARMESH SINGH (@dharmeshkumar37)<br />13. Md Zubair Akhtar (@zubairakhtar_)<br />14. Anand Kamble (@AKamble72444)</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फर्जी खबर फैलाने वालों पर एक्शन</strong><br />प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि महाकुंभ से जुड़ी भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी. उत्तर प्रदेश पुलिस <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> 2025 को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें और आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”AMU में बीफ बिरयानी के नोटिस पर मचा बवाल, हंगामे के बाद अब प्रशासन ने दी सफाई” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/amu-beef-biryani-notice-viral-hindu-students-protest-aligarh-police-files-case-ann-2880745″ target=”_blank” rel=”noopener”>AMU में बीफ बिरयानी के नोटिस पर मचा बवाल, हंगामे के बाद अब प्रशासन ने दी सफाई</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Prayagraj News Today:</strong> प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 को लेकर भ्रामक पोस्ट और अफवाहें फैलाने वालों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देश पर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही गलत सूचनाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है और दोषियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मॉनिटरिंग के दौरान पाया गया कि कुछ एक्स अकाउंट्स (पहले ट्विटर) से झारखंड के धनबाद में हुई एक पुरानी घटना की वीडियो को भ्रामक रूप से प्रयागराज महाकुंभ से जोड़कर प्रसारित किया गया. इस पोस्ट में झूठा दावा किया गया कि “महाकुंभ में अपने गुमशुदा परिजनों की तलाश कर रहे श्रद्धालुओं को योगी सरकार की पुलिस बेरहमी से पीट रही है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>जब इस वीडियो की फैक्ट चेकिंग की गई, तो यह धनबाद, झारखंड का निकला. यहां 1 जनवरी 2025 को स्थानीय पुलिस के जरिये लाठीचार्ज किया गया था. इस संबंध में कुंभ मेला पुलिस ने अपने आधिकारिक अकाउंट से इस वीडियो का खंडन भी किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>14 X अकाउंट पर केस </strong><br />प्रशासन ने इसे राज्य सरकार और पुलिस की छवि खराब करने और जनता में विद्वेष फैलाने का षड्यंत्र बताया है. इस मामले में 14 एक्स अकाउंट को चिन्हित कर कोतवाली कुंभ मेले में अभियोग पंजीकृत किया गया और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भ्रामक पोस्ट करने वाले 14 एक्स अकाउंट की जानकारी भी शेयर की गई है.<br />1. Sanjay Kalyan (@sanjaykalyan_)<br />2. किरण पट्टनायक (@kiran_patniak)<br />3. Mahfooz Hasan (@MahfoozHasan16)<br />4. R.N SONU ANSARI (@RNSONUANSARI1)<br />5. बोलता बहुजन (@BoltaBahujan_)<br />6. Zuber Khan (@ZuberKh14482101)<br />7. शुभम कोरी (@D9cqyCj2Rd8zP3d)<br />8. Satyapal Arora (@JanAwaaz3)<br />9. Naveen Mishra (@NaveenM96466923)<br />10. Ghanshyam Kumar (G.K. Bhartiya) (@gkbhartiya1992)<br />11. लोकशाही मैं गुलाम (@india141951)<br />12. DHARMESH SINGH (@dharmeshkumar37)<br />13. Md Zubair Akhtar (@zubairakhtar_)<br />14. Anand Kamble (@AKamble72444)</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फर्जी खबर फैलाने वालों पर एक्शन</strong><br />प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि महाकुंभ से जुड़ी भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी. उत्तर प्रदेश पुलिस <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> 2025 को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें और आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”AMU में बीफ बिरयानी के नोटिस पर मचा बवाल, हंगामे के बाद अब प्रशासन ने दी सफाई” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/amu-beef-biryani-notice-viral-hindu-students-protest-aligarh-police-files-case-ann-2880745″ target=”_blank” rel=”noopener”>AMU में बीफ बिरयानी के नोटिस पर मचा बवाल, हंगामे के बाद अब प्रशासन ने दी सफाई</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बिहार गुजरात में करता था शराब की तस्करी, गाजियाबाद पुलिस ने लाखों की शराब के साथ दबोचा आरोप
महाकुंभ की फर्जी खबर फैलाने वालों पर एक्शन, 14 एक्स अकाउंट पर कार्रवाई, पुलिस ने दर्ज की FIR
![महाकुंभ की फर्जी खबर फैलाने वालों पर एक्शन, 14 एक्स अकाउंट पर कार्रवाई, पुलिस ने दर्ज की FIR](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/03/bac1d01809a609ac352f85e721058c821730648017167211_original.jpg)