हरियाणा के झज्जर में रविवार को 75 साल की बुजुर्ग महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बेटे का कहना था कि उसकी मां कई दिन से बीमार थी। पुलिस ने बेटे के बयान के आधार पर इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हालांकि, मौत के बाद महिला के मायके के लोगों ने बेटे पर जमीन नाम न करवाने पर मारपीट के आरोप लगाते हुए एक पुराना वीडियो शेयर किया। उन्होंने हत्या का शक जताया है। 22 सेकेंड के वीडियो में व्यक्ति मां से मारपीट करता हुआ दिख रहा है। वह चारपाई पर लेटी अपनी बुजुर्ग मां को गले से पकड़कर जोर से हिलाता है और फिर चारपाई पर धकेलकर जोर से थप्पड़ मार देता है। इसके बाद वह उसके पैर उठाकर चारपाई पर गिराता है। दोबारा उसके मुंह पर जोर से थप्पड़ मारता है। 2 सेकेंड वहीं खड़े रहने के बाद वह गाली देता हुआ अंदर की तरफ चला जाता है। 3 तस्वीरों में बुजुर्ग से मारपीट देखिए भाभी बोली- जमीन के लिए तंग करता था
महेंद्रगढ़ के अघियार गांव की रहने वाले संतोष ने बताया कि उसकी ननद चमेली झज्जर के धारौली गांव में रहती थी। उसका बेटा रविंद्र उसे तंग करता था। कुछ साल पहले चमेली ने अपनी जमीन भाई के नाम करवा दी थी। इसके बाद उसका बेटा रविंद्र और बहू मनीषा उसे प्रताड़ित करने लगे थे। मारपीट के कारण रहने लगी बीमार
संतोष ने आगे बताया कि ननद उसे अक्सर कहा करती थी कि बेटा और बहू उससे मारपीट करते हैं। घर पर चमेली के साथ मारपीट की जाती थी। इस कारण वह बीमार रहने लगी। रविंद्र अपनी मां को अस्पताल में भी नहीं लेकर जाता था। उन्होंने चमेली के बेटे और बहू के खिलाफ सालावास थाने में शिकायत दी है। जांच अधिकारी बोले- लंबे समय से बीमार थी
सालावास थाने के जांच अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि महिला 3 साल से बीमार थी। बेटे के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई की है। वीडियो हमने देखा नहीं है। बाकी शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा के झज्जर में रविवार को 75 साल की बुजुर्ग महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बेटे का कहना था कि उसकी मां कई दिन से बीमार थी। पुलिस ने बेटे के बयान के आधार पर इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हालांकि, मौत के बाद महिला के मायके के लोगों ने बेटे पर जमीन नाम न करवाने पर मारपीट के आरोप लगाते हुए एक पुराना वीडियो शेयर किया। उन्होंने हत्या का शक जताया है। 22 सेकेंड के वीडियो में व्यक्ति मां से मारपीट करता हुआ दिख रहा है। वह चारपाई पर लेटी अपनी बुजुर्ग मां को गले से पकड़कर जोर से हिलाता है और फिर चारपाई पर धकेलकर जोर से थप्पड़ मार देता है। इसके बाद वह उसके पैर उठाकर चारपाई पर गिराता है। दोबारा उसके मुंह पर जोर से थप्पड़ मारता है। 2 सेकेंड वहीं खड़े रहने के बाद वह गाली देता हुआ अंदर की तरफ चला जाता है। 3 तस्वीरों में बुजुर्ग से मारपीट देखिए भाभी बोली- जमीन के लिए तंग करता था
महेंद्रगढ़ के अघियार गांव की रहने वाले संतोष ने बताया कि उसकी ननद चमेली झज्जर के धारौली गांव में रहती थी। उसका बेटा रविंद्र उसे तंग करता था। कुछ साल पहले चमेली ने अपनी जमीन भाई के नाम करवा दी थी। इसके बाद उसका बेटा रविंद्र और बहू मनीषा उसे प्रताड़ित करने लगे थे। मारपीट के कारण रहने लगी बीमार
संतोष ने आगे बताया कि ननद उसे अक्सर कहा करती थी कि बेटा और बहू उससे मारपीट करते हैं। घर पर चमेली के साथ मारपीट की जाती थी। इस कारण वह बीमार रहने लगी। रविंद्र अपनी मां को अस्पताल में भी नहीं लेकर जाता था। उन्होंने चमेली के बेटे और बहू के खिलाफ सालावास थाने में शिकायत दी है। जांच अधिकारी बोले- लंबे समय से बीमार थी
सालावास थाने के जांच अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि महिला 3 साल से बीमार थी। बेटे के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई की है। वीडियो हमने देखा नहीं है। बाकी शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
![बेटे ने बुजुर्ग मां को बेरहमी से पीटा:उठाकर चारपाई पर पटका, थप्पड़ मारे; झज्जर में मौत के बाद VIDEO सामने आया](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/09/ezgif-601b77e67e03da_1739106867.gif)