बुर्के में आई महिला 55 लाख का सोना लेकर भागी,CCTV:लखनऊ में सामान खरीदने के बहाने गई थी ज्वेलरी की दुकान; बातों में उलझाकर हुई फरार

बुर्के में आई महिला 55 लाख का सोना लेकर भागी,CCTV:लखनऊ में सामान खरीदने के बहाने गई थी ज्वेलरी की दुकान; बातों में उलझाकर हुई फरार

लखनऊ चौक इलाके में बुर्के में आई महिला ने ज्वेलर्स की दुकान से लाखों के जेवर पार कर दिए है। महिला दुकान में सामान खरीदने के बहाने घुसी। कर्मचारी को अपनी बातों में फंसाकर जेवर से भरा डिब्बा लेकर चली गई। कर्मचारी जब जेवर वापस रखने लगा तो टप्पेबाजी की जानकारी हुई। पुलिस मुकदमा दर्ज करके सीसीटीवी की मदद से महिला टप्पेबाज की तलाश कर रही है। चौक स्थित सर्राफा बाजार में कृष्णा रस्तोगी की किरधारी लाल इंद्र प्रसाद नाम से ज्वैलर्स है। कृष्णा बीएल ब्रांड की ज्वैलरी बेचते हैं। रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे एक महिला बुर्के में दुकान पहुंची। महिला ने सोने की रिंग दिखाने के लिए कहा। सेल्समैन भूवन त्रिपाठी रिंग दिखाने लगे। पसंद न आने की बात कहकर और जेवर दिखाने के लिए बोला। बातों में उलझाकर पार कर दिए सामान
इसके बाद शोरूम में रखी अन्य जेवर के बारे में पूछने लगी। इस पर भूवन पूरा सोने की ज्वैलरी का डिब्बा निकालकर दिखाने लगा। बातचीत के दौरान बातों में उलझाकर जेवर से भरा डिब्बा गायब कर दिया। इसके बाद वहां से निकल गई। 700 ग्राम का सोने के जेवर की चोरी
जेवर रखने के दौरान मामला सामने आया। महिला टप्पेबाज ने 700 ग्राम का सोने के जेवर चोरी किए हैं। जिसकी कीमत करीब 55 लाख है। दुकान मालिक ने चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर चौक ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी की मदद से तलाश की जा रही है। लखनऊ चौक इलाके में बुर्के में आई महिला ने ज्वेलर्स की दुकान से लाखों के जेवर पार कर दिए है। महिला दुकान में सामान खरीदने के बहाने घुसी। कर्मचारी को अपनी बातों में फंसाकर जेवर से भरा डिब्बा लेकर चली गई। कर्मचारी जब जेवर वापस रखने लगा तो टप्पेबाजी की जानकारी हुई। पुलिस मुकदमा दर्ज करके सीसीटीवी की मदद से महिला टप्पेबाज की तलाश कर रही है। चौक स्थित सर्राफा बाजार में कृष्णा रस्तोगी की किरधारी लाल इंद्र प्रसाद नाम से ज्वैलर्स है। कृष्णा बीएल ब्रांड की ज्वैलरी बेचते हैं। रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे एक महिला बुर्के में दुकान पहुंची। महिला ने सोने की रिंग दिखाने के लिए कहा। सेल्समैन भूवन त्रिपाठी रिंग दिखाने लगे। पसंद न आने की बात कहकर और जेवर दिखाने के लिए बोला। बातों में उलझाकर पार कर दिए सामान
इसके बाद शोरूम में रखी अन्य जेवर के बारे में पूछने लगी। इस पर भूवन पूरा सोने की ज्वैलरी का डिब्बा निकालकर दिखाने लगा। बातचीत के दौरान बातों में उलझाकर जेवर से भरा डिब्बा गायब कर दिया। इसके बाद वहां से निकल गई। 700 ग्राम का सोने के जेवर की चोरी
जेवर रखने के दौरान मामला सामने आया। महिला टप्पेबाज ने 700 ग्राम का सोने के जेवर चोरी किए हैं। जिसकी कीमत करीब 55 लाख है। दुकान मालिक ने चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर चौक ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी की मदद से तलाश की जा रही है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर