<p style=”text-align: justify;”><strong>Ahmedabad News:</strong> गुजरात के मेहमदाबाद तालुका के कनीज गांव में 6 बच्चों की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में से 4 बच्चे अहमदाबाद से अपने मामा के घर छुट्टियां मनाने आए थे. बाकी दो बच्चे कनीज गांव के ही थे. दरअसल, बुधवार (30 अप्रैल) की शाम करीब 6.30 बजे 9 बच्चे जब मेशवो नदी में नहाने पहुंचे थे, तभी अचानक 6 मासूम नदी में डूबने लगे. तीन बच्चों ने उनकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. एक ही शाम में घरवालों के लिए गर्मियों की छुट्टियों की मस्ती मातम में तब्दील हो गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”>हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक अर्जुन सिंह चौहान, जिला कलेक्टर अमित प्रकाश यादव, खेड़ा जिला पुलिस प्रमुख राजेश गढ़िया मौके पर पहुंचे. स्थानीय तैराकों और दमकल विभाग की टीम की 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नदी में डूबे हुए 6 बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए मेहमदाबाद सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस हृदय विदारक घटना से परिवार सहित कनीज गांव में गहरा शोक व्याप्त हो गया है. गुरुवार (1 मई) की सुबह सभी शवों का पोस्टमार्टम किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नदी में डूब कर मरने वाले बच्चों के नाम-</strong><br />(1) दिव्या रामजीभाई सोलंकी ( निवासी – कनीज )<br />(2) भूमिका भूपेंद्र भाई जादव ( निवासी – कनीज )<br />(3) जिनल पंकज भाई सोलंकी ( निवासी – नरोडा अहमदाबाद )<br />(4) ध्रुव पंकज भाई सोलंकी ( निवासी नरोडा अहमदाबाद )<br />(5) फाल्गुनी/चकू ( निवासी – नरोडा अहमदाबाद )<br />(6) मयूर ( निवासी – नरोडा अहमदाबाद )</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ahmedabad News:</strong> गुजरात के मेहमदाबाद तालुका के कनीज गांव में 6 बच्चों की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में से 4 बच्चे अहमदाबाद से अपने मामा के घर छुट्टियां मनाने आए थे. बाकी दो बच्चे कनीज गांव के ही थे. दरअसल, बुधवार (30 अप्रैल) की शाम करीब 6.30 बजे 9 बच्चे जब मेशवो नदी में नहाने पहुंचे थे, तभी अचानक 6 मासूम नदी में डूबने लगे. तीन बच्चों ने उनकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. एक ही शाम में घरवालों के लिए गर्मियों की छुट्टियों की मस्ती मातम में तब्दील हो गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”>हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक अर्जुन सिंह चौहान, जिला कलेक्टर अमित प्रकाश यादव, खेड़ा जिला पुलिस प्रमुख राजेश गढ़िया मौके पर पहुंचे. स्थानीय तैराकों और दमकल विभाग की टीम की 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नदी में डूबे हुए 6 बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए मेहमदाबाद सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस हृदय विदारक घटना से परिवार सहित कनीज गांव में गहरा शोक व्याप्त हो गया है. गुरुवार (1 मई) की सुबह सभी शवों का पोस्टमार्टम किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नदी में डूब कर मरने वाले बच्चों के नाम-</strong><br />(1) दिव्या रामजीभाई सोलंकी ( निवासी – कनीज )<br />(2) भूमिका भूपेंद्र भाई जादव ( निवासी – कनीज )<br />(3) जिनल पंकज भाई सोलंकी ( निवासी – नरोडा अहमदाबाद )<br />(4) ध्रुव पंकज भाई सोलंकी ( निवासी नरोडा अहमदाबाद )<br />(5) फाल्गुनी/चकू ( निवासी – नरोडा अहमदाबाद )<br />(6) मयूर ( निवासी – नरोडा अहमदाबाद )</p> गुजरात Caste Census: जातिगत जनगणना पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बड़ा बयान, हिंदू और मुस्लिम की…’
अहमदाबाद: गर्मी की छुट्टियां मातम में तब्दील, मामा के घर आए 4 बच्चों समेत 6 मासूमों की मौत, सभी नदी में डूबे
