हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने बस चलाते हुए रील्स देखीं। चंडीगढ़ डिपो की बस देहरादून से चंडीगढ़ आ रही थी। रास्ते में बस का ड्राइवर रील्स देखता रहा। बाहर आवाज न आए, इसलिए उसने अपने कानों में ईयरबड्स लगा रखे थे। बस में आगे की सीट पर बैठी एक सवारी ने चुपके से ड्राइवर का वीडियो बना लिया। वीडियो में ड्राइवर एक हाथ से फोन पकड़कर रील्स देखता रहा। बीच में उसने स्टीयरिंग छोड़कर दोनों हाथ से भी फोन पकड़ा। ड्राइवर की इस हरकत की वजह से बस में सवार लोग डरे रहे। मामले को लेकर दैनिक भास्कर ने परिवहन मंत्री अनिल विज से बात की तो उन्होंने कहा, ‘अभी मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मैं इस मामले का पता कर रहा हूं। अगर ड्राइवर ऐसा करते हुए मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ दोपहर 2.30 बजे देहरादून से चली थी बस
दरअसल, हरियाणा रोडवेज की बस HR68-GV-7371 रविवार दोपहर 2.30 बजे देहरादून अंतरराज्यीय बस अड्डे से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई। बस का टाइम देहरादून से डेढ़ बजे का था, लेकिन यह लेट थी। बस में करीब 60 सवारियां थीं। इस रूट पर करीब 15 से 20 किलोमीटर पहाड़ी एरिया के बाद ड्राइवर ने अपने कान में ईयरबड्स लगा लिए और अपने मोबाइल पर कुछ देखने लगा। सवारियों ने कंडक्टर से शिकायत की
नारायणगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि सवारियों को लगा कि वह कुछ जरूरी काम कर रहा है, लेकिन उसकी ये हरकत कई देर तक जारी रही। लोगों को उसकी हरकत से डर लगने लगा। लोगों ने बस कंडक्टर से इसका विरोध किया तो उसने कहा कुछ जरूरी बात कर रहा है, अभी फोन रख देखा। ड्राइवर को वीडियो का पता चला तो बदतमीजी की
लोगों के विरोध के बाद भी ड्राइवर लगातार फोन पर रील और मीम्स देखता रहा। इस पर कुछ लोगों ने उसकी वीडियो बना ली और वायरल कर दी। जब ड्राइवर को ये पता चला तो उसने कुछ सवारियों के साथ बदतमीजी भी की। कुछ सवारियों को जहां उतरना था, ड्राइवर ने उन्हें काफी आगे जाकर उतारा। मंत्री विज के आदेश के बावजूद ढाबे पर रोकी बस
सवारियों ने यह भी बताया कि बस को चंडीगढ़ ले जाते समय ड्राइवर और कंडक्टर ने बस को एक सहारनपुर के पास सरसावा के पास ढाबे पर भी रोका। 20 मिनट तक सवारियों को इंतजार करना पड़ा। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दे चुके हैं कि परिवहन विभाग की कोई भी बस ढाबों पर नहीं रुकेगी। अगर किसी बस ढाबे पर रुकने की शिकायत मिलती है तो बस के चालक व परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ************ ये खबर भी पढ़ें :- निकाय चुनाव में उम्मीदवारों को नहीं मिलेगा हेलीकॉप्टर निशान:हरियाणा चुनाव आयोग का फैसला, लोक जनशक्ति पार्टी कैंडिडेट के लिए रिजर्व हरियाणा में होने वाले नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों को “हेलीकॉप्टर” का चुनाव चिह्न नहीं मिल पाएगा। यह फैसला चुनाव आयोग हरियाणा ने लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) द्वारा आवेदन करने के बाद लिया है। वहीं प्रदेश के सभी डीसी को भी इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने बस चलाते हुए रील्स देखीं। चंडीगढ़ डिपो की बस देहरादून से चंडीगढ़ आ रही थी। रास्ते में बस का ड्राइवर रील्स देखता रहा। बाहर आवाज न आए, इसलिए उसने अपने कानों में ईयरबड्स लगा रखे थे। बस में आगे की सीट पर बैठी एक सवारी ने चुपके से ड्राइवर का वीडियो बना लिया। वीडियो में ड्राइवर एक हाथ से फोन पकड़कर रील्स देखता रहा। बीच में उसने स्टीयरिंग छोड़कर दोनों हाथ से भी फोन पकड़ा। ड्राइवर की इस हरकत की वजह से बस में सवार लोग डरे रहे। मामले को लेकर दैनिक भास्कर ने परिवहन मंत्री अनिल विज से बात की तो उन्होंने कहा, ‘अभी मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मैं इस मामले का पता कर रहा हूं। अगर ड्राइवर ऐसा करते हुए मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ दोपहर 2.30 बजे देहरादून से चली थी बस
दरअसल, हरियाणा रोडवेज की बस HR68-GV-7371 रविवार दोपहर 2.30 बजे देहरादून अंतरराज्यीय बस अड्डे से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई। बस का टाइम देहरादून से डेढ़ बजे का था, लेकिन यह लेट थी। बस में करीब 60 सवारियां थीं। इस रूट पर करीब 15 से 20 किलोमीटर पहाड़ी एरिया के बाद ड्राइवर ने अपने कान में ईयरबड्स लगा लिए और अपने मोबाइल पर कुछ देखने लगा। सवारियों ने कंडक्टर से शिकायत की
नारायणगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि सवारियों को लगा कि वह कुछ जरूरी काम कर रहा है, लेकिन उसकी ये हरकत कई देर तक जारी रही। लोगों को उसकी हरकत से डर लगने लगा। लोगों ने बस कंडक्टर से इसका विरोध किया तो उसने कहा कुछ जरूरी बात कर रहा है, अभी फोन रख देखा। ड्राइवर को वीडियो का पता चला तो बदतमीजी की
लोगों के विरोध के बाद भी ड्राइवर लगातार फोन पर रील और मीम्स देखता रहा। इस पर कुछ लोगों ने उसकी वीडियो बना ली और वायरल कर दी। जब ड्राइवर को ये पता चला तो उसने कुछ सवारियों के साथ बदतमीजी भी की। कुछ सवारियों को जहां उतरना था, ड्राइवर ने उन्हें काफी आगे जाकर उतारा। मंत्री विज के आदेश के बावजूद ढाबे पर रोकी बस
सवारियों ने यह भी बताया कि बस को चंडीगढ़ ले जाते समय ड्राइवर और कंडक्टर ने बस को एक सहारनपुर के पास सरसावा के पास ढाबे पर भी रोका। 20 मिनट तक सवारियों को इंतजार करना पड़ा। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दे चुके हैं कि परिवहन विभाग की कोई भी बस ढाबों पर नहीं रुकेगी। अगर किसी बस ढाबे पर रुकने की शिकायत मिलती है तो बस के चालक व परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ************ ये खबर भी पढ़ें :- निकाय चुनाव में उम्मीदवारों को नहीं मिलेगा हेलीकॉप्टर निशान:हरियाणा चुनाव आयोग का फैसला, लोक जनशक्ति पार्टी कैंडिडेट के लिए रिजर्व हरियाणा में होने वाले नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों को “हेलीकॉप्टर” का चुनाव चिह्न नहीं मिल पाएगा। यह फैसला चुनाव आयोग हरियाणा ने लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) द्वारा आवेदन करने के बाद लिया है। वहीं प्रदेश के सभी डीसी को भी इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर हरियाणा | दैनिक भास्कर
![हरियाणा रोडवेज ड्राइवर ने बस चलाते हुए रील्स देखीं,VIDEO:कानों में ईयरबड्स लगाए, स्टीयरिंग छोड़ दोनों हाथ से फोन भी पकड़ा; विज बोले-कार्रवाई होगी](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/10/_1739160816.gif)