हरियाणा के हिसार जिले में नीलगाय को मारने की अनुमति के विरोध में बिश्नोई समाज ने आज हिसार में विरोध मार्च निकाला। बिश्नोई मंदिर से शुरू होकर लघु सचिवालय तक निकाले मार्च में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। किसानों का हमेशा से वन्य जीवों से तालमेल अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा सभा हिसार के प्रधान एडवोकेट चन्द्र सहारण ने कहा कि हरियाणा में किसान हमेशा से वन्य जीवों के साथ तालमेल बनाकर खेती करते आए हैं। उन्होंने बताया कि आज तक किसी किसान या संगठन ने नीलगायों को मारने की अनुमति नहीं मांगी है। वन्य मंत्री से मुलाकात कर समाधान सुझाए बिश्नोई समाज ने पहले ही 17 दिसंबर 2024 को मुख्य वन्य अधिकारी और 4 जनवरी 2025 को वन मंत्री से मुलाकात कर ऑप्शनल समाधान सुझाए थे। इनमें नीलगायों को अन्य राज्यों के जंगलों में स्थानांतरित करना, नसबंदी करना या प्रभावित किसानों को मुआवजा देने जैसे विकल्प शामिल थे। सीएम के नाम डीसी को सौंपा ज्ञान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीसी को सौंपा। जिसमें हरियाणा वन्यजीव (संरक्षण) 2024 के तहत नर नीलगायों को मारने के प्रावधान को तुरंत वापस लेने की मांग की गई है। समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि सरकार को वन्य जीव प्रेमियों और किसानों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस मुद्दे पर पुनर्विचार करना चाहिए। हरियाणा के हिसार जिले में नीलगाय को मारने की अनुमति के विरोध में बिश्नोई समाज ने आज हिसार में विरोध मार्च निकाला। बिश्नोई मंदिर से शुरू होकर लघु सचिवालय तक निकाले मार्च में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। किसानों का हमेशा से वन्य जीवों से तालमेल अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा सभा हिसार के प्रधान एडवोकेट चन्द्र सहारण ने कहा कि हरियाणा में किसान हमेशा से वन्य जीवों के साथ तालमेल बनाकर खेती करते आए हैं। उन्होंने बताया कि आज तक किसी किसान या संगठन ने नीलगायों को मारने की अनुमति नहीं मांगी है। वन्य मंत्री से मुलाकात कर समाधान सुझाए बिश्नोई समाज ने पहले ही 17 दिसंबर 2024 को मुख्य वन्य अधिकारी और 4 जनवरी 2025 को वन मंत्री से मुलाकात कर ऑप्शनल समाधान सुझाए थे। इनमें नीलगायों को अन्य राज्यों के जंगलों में स्थानांतरित करना, नसबंदी करना या प्रभावित किसानों को मुआवजा देने जैसे विकल्प शामिल थे। सीएम के नाम डीसी को सौंपा ज्ञान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीसी को सौंपा। जिसमें हरियाणा वन्यजीव (संरक्षण) 2024 के तहत नर नीलगायों को मारने के प्रावधान को तुरंत वापस लेने की मांग की गई है। समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि सरकार को वन्य जीव प्रेमियों और किसानों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस मुद्दे पर पुनर्विचार करना चाहिए। हरियाणा | दैनिक भास्कर
![हिसार में बिश्नोई समाज का प्रदर्शन:नीलगाय को मारने की अनुमति का विरोध, लघु सचिवालय तक निकाला मार्च](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/10/d06af26d-223b-4af6-82c0-5d240b508154_1739171009092.jpg)