<p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai News: </strong>मुंबई की डोंगरी पुलिस ने 14 टीम बनाकर महानगर और आसपास के जिलों से 20 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस के जोन 1 के डीसीपी प्रवीण मुंढे ने बताया कि हमे मिली गुप्त जानकारी के आधार पर हमने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया और उससे मिली जानकारी के आधार पर एक अभियान चलाया गया जिसके लिए 14 लोगों की टीम बनाई गई और उस टीम ने मुंबई, मानखुर्द, वाशी नाका, कलंबोली, पनवेल, कोपरखैरने, कल्याण, मुंब्रा में छापेमारी कर 20 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुंढे ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशियों से पूछताछ की गई और हर एक का बैकग्राउंड चेक किया गया और इस जांच के दौरान यह भी पता चला कि इसमें एक बांग्लादेशी जिसका नाम अकबर आयुब अली शेख है जिसकी उम्र 40 साल है उसे साल 2008 में पुलिस ने पकड़ा था और उसके खिलाफ इंडियन पासपोर्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डिपोर्ट करने के बाद भी भारत में घुसा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस अधिकारी ने बताया कि साल 2009 में उसे कोर्ट ने उसे दोषी भी पाया था और इसके बाद उसे भारत से बांग्लादेश डिपोर्ट किया गया था. मुंढे ने आगे बताया कि डिपोर्ट करने के कुछ दिनों बाद ही वो वापस भारत देश आ गया और तब से ही वो दूसरी जगह छिपकर रहने लगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बचने के लिए भारतीय नागरिकों से करते हैं शादी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मुंढे ने बताया कि जांच के दौरान यह भी जानकारी मिली है कि कुछ आरोपी ऐसे भी हैं जो बांग्लादेश से आकर यहां भारत मे भारतीय नागरिक से शादी कर लेते हैं. ऐसे में बांग्लादेशी महिला अपने पति का नाम इस्तेमाल करती है और बांग्लादेशी पुरुष अपने ससुर के नाम का इस्तेमाल कर डॉक्युमेंट्स बनवाने के लिए इस्तेमाल करते हैं.ऐसे ही एक बांग्लादेशी जिसे गिरफ्तार किया गया उसकी पत्नी भारतीय है और उसकी सास के नाम पर म्हाडा के घर की लॉटरी भी लगी थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”एकनाथ शिंदे पर CM देवेंद्र फडणवीस के फैसले हुए हावी? इस बात से शिवसेना के मंत्री हुए नाराज” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-there-is-tension-between-bjp-and-shiv-sena-over-cm-devendra-fadnavis-decision-on-osd-appointment-ann-2881480″ target=”_self”>एकनाथ शिंदे पर CM देवेंद्र फडणवीस के फैसले हुए हावी? इस बात से शिवसेना के मंत्री हुए नाराज</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai News: </strong>मुंबई की डोंगरी पुलिस ने 14 टीम बनाकर महानगर और आसपास के जिलों से 20 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस के जोन 1 के डीसीपी प्रवीण मुंढे ने बताया कि हमे मिली गुप्त जानकारी के आधार पर हमने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया और उससे मिली जानकारी के आधार पर एक अभियान चलाया गया जिसके लिए 14 लोगों की टीम बनाई गई और उस टीम ने मुंबई, मानखुर्द, वाशी नाका, कलंबोली, पनवेल, कोपरखैरने, कल्याण, मुंब्रा में छापेमारी कर 20 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुंढे ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशियों से पूछताछ की गई और हर एक का बैकग्राउंड चेक किया गया और इस जांच के दौरान यह भी पता चला कि इसमें एक बांग्लादेशी जिसका नाम अकबर आयुब अली शेख है जिसकी उम्र 40 साल है उसे साल 2008 में पुलिस ने पकड़ा था और उसके खिलाफ इंडियन पासपोर्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डिपोर्ट करने के बाद भी भारत में घुसा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस अधिकारी ने बताया कि साल 2009 में उसे कोर्ट ने उसे दोषी भी पाया था और इसके बाद उसे भारत से बांग्लादेश डिपोर्ट किया गया था. मुंढे ने आगे बताया कि डिपोर्ट करने के कुछ दिनों बाद ही वो वापस भारत देश आ गया और तब से ही वो दूसरी जगह छिपकर रहने लगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बचने के लिए भारतीय नागरिकों से करते हैं शादी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मुंढे ने बताया कि जांच के दौरान यह भी जानकारी मिली है कि कुछ आरोपी ऐसे भी हैं जो बांग्लादेश से आकर यहां भारत मे भारतीय नागरिक से शादी कर लेते हैं. ऐसे में बांग्लादेशी महिला अपने पति का नाम इस्तेमाल करती है और बांग्लादेशी पुरुष अपने ससुर के नाम का इस्तेमाल कर डॉक्युमेंट्स बनवाने के लिए इस्तेमाल करते हैं.ऐसे ही एक बांग्लादेशी जिसे गिरफ्तार किया गया उसकी पत्नी भारतीय है और उसकी सास के नाम पर म्हाडा के घर की लॉटरी भी लगी थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”एकनाथ शिंदे पर CM देवेंद्र फडणवीस के फैसले हुए हावी? इस बात से शिवसेना के मंत्री हुए नाराज” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-there-is-tension-between-bjp-and-shiv-sena-over-cm-devendra-fadnavis-decision-on-osd-appointment-ann-2881480″ target=”_self”>एकनाथ शिंदे पर CM देवेंद्र फडणवीस के फैसले हुए हावी? इस बात से शिवसेना के मंत्री हुए नाराज</a></strong></p> महाराष्ट्र महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री तानाजी सावंत के बेटे का अपहरण? पुलिस ने शुरू की जांच
Mumbai: अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर बड़ा खुलासा, बचने के लिए की भारतीयों से शादी
![Mumbai: अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर बड़ा खुलासा, बचने के लिए की भारतीयों से शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/10/8242e1ba588903be4a0713d9454fb8201739195841152490_original.jpeg)