ट्रैवल एजेंटों से जुड़ी शिकायतों की जांच करेगी 4 सदस्यीय कमेटी

ट्रैवल एजेंटों से जुड़ी शिकायतों की जांच करेगी 4 सदस्यीय कमेटी

भास्कर न्यूज | अमृतसर डीसी साक्षी साहनी ने आईलेट्स-ट्रैवल-वीजा कंसल्टेंसी सेंटरों से जुड़ी शिकायतों की जांच के लिए 4 मेंबरी कमेटी गठित की है, जो 15 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद कमेटी महीनावार रिपोर्ट तैयार कर एडीसी जनरल को सौंपेगी। किसी भी तरह की गड़बड़ियों में संलिप्त मिलने वाले सेंटरों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। बता दें कि नियम विपरीत चल रहे सेंटरों के लाइसेंस तो रद्द हो रहे लेकिन चेकिंग के दौरान बिना मंजूरी चलते मिले तो बिल्डिंग सील करने की कार्रवाई भी प्रशासन कर सकता है। 4 मेंबरी कमेटी का प्रधान एसडीएम को बनाया गया है जबकि मेंबरों में सहायक कमिश्नर पुलिस, तहसीलदार/नायब तहसीलदार, सुपरिंटेंडेंट ग्रेड-2 एसडीएम दफ्तर, रीडर/स्टेनो टू एसडीएम को बनाया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। दरअसल, अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्ट होने पर प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो चुका है। सीनियर एडवोकेट पीसी शर्मा का कहना है कि प्रशासन को नियम विपरीत चल रहे सेंटरों के लाइसेंस रद्द करने के साथ पुलिस को कार्रवाई के लिए लिखना चाहिए। एडीसी ज्योतिबाला ने 8 सेंटरों के लाइसेंस रद्द किए हैं जो रिन्युअल नहीं करवा रहे। इनमें यूनिक एजुकेशन एंड कंसल्टेंसी रणजीत एवेन्यू, एचआईटी शिक्षा एवं परामर्श केंद्र जीटी रोड दबुर्जी, एजेआर गोलबल 35 सर्कुलर रोड, एक्सपर्ट्स इमिग्रेशन एंड एजुकेशन जीटी रोड ब्यास, गोल्डन स्टडीज रईया, पर्थ पीटीई आईलेट्स ट्रेनिंग सेंटर कबीर पार्क, आर्कवेअ कंसल्टेंसी रणजीत एवेन्यू और एक्सपर्ट एजुकेशन कंसल्टेंसी अपोजिट खालसा कॉलेज शामिल हैं। भास्कर न्यूज | अमृतसर डीसी साक्षी साहनी ने आईलेट्स-ट्रैवल-वीजा कंसल्टेंसी सेंटरों से जुड़ी शिकायतों की जांच के लिए 4 मेंबरी कमेटी गठित की है, जो 15 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद कमेटी महीनावार रिपोर्ट तैयार कर एडीसी जनरल को सौंपेगी। किसी भी तरह की गड़बड़ियों में संलिप्त मिलने वाले सेंटरों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। बता दें कि नियम विपरीत चल रहे सेंटरों के लाइसेंस तो रद्द हो रहे लेकिन चेकिंग के दौरान बिना मंजूरी चलते मिले तो बिल्डिंग सील करने की कार्रवाई भी प्रशासन कर सकता है। 4 मेंबरी कमेटी का प्रधान एसडीएम को बनाया गया है जबकि मेंबरों में सहायक कमिश्नर पुलिस, तहसीलदार/नायब तहसीलदार, सुपरिंटेंडेंट ग्रेड-2 एसडीएम दफ्तर, रीडर/स्टेनो टू एसडीएम को बनाया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। दरअसल, अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्ट होने पर प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो चुका है। सीनियर एडवोकेट पीसी शर्मा का कहना है कि प्रशासन को नियम विपरीत चल रहे सेंटरों के लाइसेंस रद्द करने के साथ पुलिस को कार्रवाई के लिए लिखना चाहिए। एडीसी ज्योतिबाला ने 8 सेंटरों के लाइसेंस रद्द किए हैं जो रिन्युअल नहीं करवा रहे। इनमें यूनिक एजुकेशन एंड कंसल्टेंसी रणजीत एवेन्यू, एचआईटी शिक्षा एवं परामर्श केंद्र जीटी रोड दबुर्जी, एजेआर गोलबल 35 सर्कुलर रोड, एक्सपर्ट्स इमिग्रेशन एंड एजुकेशन जीटी रोड ब्यास, गोल्डन स्टडीज रईया, पर्थ पीटीई आईलेट्स ट्रेनिंग सेंटर कबीर पार्क, आर्कवेअ कंसल्टेंसी रणजीत एवेन्यू और एक्सपर्ट एजुकेशन कंसल्टेंसी अपोजिट खालसा कॉलेज शामिल हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर