जालंधर| शोभायात्रा के मार्ग पर शिरोमणि अकाली दल और सर्व धर्म वेलफेयर सेवा सोसायटी की ओर से रंजीत सिंह राणा की देखरेख में लंगर लगाया गया। इस अवसर पर विशेष तौर पर संत बाबा जसविंदर सिंह बशीरपुरा वाले मेयर विनीत धीर पूर्व विधायक केडी भंडारी पार्षद रवि कुमार ने शामिल होकर सेवा में अपना योगदान दिया। यहां जगजीत सिंह खालसा, सतिंदर सिंह पीता, ठेकेदार परमजीत सिंह, अजमेर सिंह बादल, सतनाम सिंह, लालचंद, बलबीर सिंह, ठेकेदार ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे। जालंधर| शोभायात्रा के मार्ग पर शिरोमणि अकाली दल और सर्व धर्म वेलफेयर सेवा सोसायटी की ओर से रंजीत सिंह राणा की देखरेख में लंगर लगाया गया। इस अवसर पर विशेष तौर पर संत बाबा जसविंदर सिंह बशीरपुरा वाले मेयर विनीत धीर पूर्व विधायक केडी भंडारी पार्षद रवि कुमार ने शामिल होकर सेवा में अपना योगदान दिया। यहां जगजीत सिंह खालसा, सतिंदर सिंह पीता, ठेकेदार परमजीत सिंह, अजमेर सिंह बादल, सतनाम सिंह, लालचंद, बलबीर सिंह, ठेकेदार ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
![शोभायात्रा में अकाली दल ने लगाया लंगर](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/12/app_173927816367ab47536f365_1000509121.jpg)