जालंधर| संस्कृति केएमवी स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों के विदाई समारोह आशाएं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा एवं संस्था में कार्यरत सभी सदस्यों का उनके व्यक्तित्व के विकास में रहे योगदान के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया। कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने आयोजन में सांस्कृतिक गायन एवं नृत्य का सम्मिलित रूप प्रस्तुत किया। मिस्टर संस्कृति और मिस संस्कृति के प्रतिष्ठित खिताब क्रमशः मन्नत और शिवम सोनी को जबकि अभिनव जग्गी और पर्व भाटिया को मिस्टर हैंडसम, सुगंधि को मिस एलिगेंट, मिस्टर मोडेस्ट आदित्या, मिस मोडेस्ट शुभप्रीत, मिस्टर सिंसियर निखिल मिस सिंसियर लख कौर गतिशीलता एवं अदम्य भावना को बढ़ाते हुए, समीर ठाकुर को मिस्टर ट्रेल ब्लेज़र, जबकि गुनीत कौर को साहित्यिक कौशल के लिए क्रिएटिव राइटर, पवनीत कौर को अमेजिंग आर्टिस्ट, जबकि काशवी सिब्बल को डांसिंग दिवा, वाहेनूर सिंह मिस्टर आइंस्टीन, हार्दिक और हरकरन की जादुई आवाज के लिए मैजिकल वॉइस, जसमन कौर को मिस एडॉरेबल, मिस जेनरस अनुषा बारी एवं वान्या कपूर को मिस विवेशियस की उपाधि से सम्मानित किया गया। जालंधर| संस्कृति केएमवी स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों के विदाई समारोह आशाएं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा एवं संस्था में कार्यरत सभी सदस्यों का उनके व्यक्तित्व के विकास में रहे योगदान के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया। कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने आयोजन में सांस्कृतिक गायन एवं नृत्य का सम्मिलित रूप प्रस्तुत किया। मिस्टर संस्कृति और मिस संस्कृति के प्रतिष्ठित खिताब क्रमशः मन्नत और शिवम सोनी को जबकि अभिनव जग्गी और पर्व भाटिया को मिस्टर हैंडसम, सुगंधि को मिस एलिगेंट, मिस्टर मोडेस्ट आदित्या, मिस मोडेस्ट शुभप्रीत, मिस्टर सिंसियर निखिल मिस सिंसियर लख कौर गतिशीलता एवं अदम्य भावना को बढ़ाते हुए, समीर ठाकुर को मिस्टर ट्रेल ब्लेज़र, जबकि गुनीत कौर को साहित्यिक कौशल के लिए क्रिएटिव राइटर, पवनीत कौर को अमेजिंग आर्टिस्ट, जबकि काशवी सिब्बल को डांसिंग दिवा, वाहेनूर सिंह मिस्टर आइंस्टीन, हार्दिक और हरकरन की जादुई आवाज के लिए मैजिकल वॉइस, जसमन कौर को मिस एडॉरेबल, मिस जेनरस अनुषा बारी एवं वान्या कपूर को मिस विवेशियस की उपाधि से सम्मानित किया गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
![मन्नत मिस, शिवम सोनी बने मिस्टर संस्कृति केएमवी:फेयरवेल : स्कूलों के ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा के छात्रों को दी पार्टी](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/12/90_173927806067ab46ec4b795_bharti106.jpg)