हरियाणा के मंत्री अनिल विज आज, बुधवार को दिल्ली जाकर हाईकमान को शोकॉज नोटिस का जवाब देंगे। सूत्रों के मुताबिक विज अपने जवाब में उनके खिलाफ विधानसभा चुनाव में हुई साजिश का खुलासा करेंगे। वह सभी सबूत भी हाईकमान को सौंपेंगे और जांच की मांग करेंगे। अनिल विज एक दिन पहले ही बेंगलुरु से लौटे। चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि शोकॉज नोटिस के बारे में आपके माध्यम से पता चला, लेकिन अब जवाब आपके माध्यम से थोड़ी ना दूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी को जवाब देना है। 3 दिन से बेंगलुरु में था। मैं वहां से आया हूं। घर जाऊंगा, ठंडे पानी से नहाऊंगा, रोटी खाऊंगा। फिर बैठकर जवाब लिखूंगा और हाईकमान को भेजूंगा। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि ये नोटिस सीएम की सहमति से दिया गया है तो उन्होंने कहा कि- मुझे नहीं पता किसकी सहमति से दिया। विज को 2 दिन पहले सीएम नायब सैनी और BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ बयानबाजी करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसमें 3 दिन में जवाब मांगा गया था CM सैनी ने पार्टी अध्यक्ष और खट्टर से मुलाकात की
मंगलवार को CM नायब सैनी और मोहनलाल बड़ौली दिल्ली पहुंचे। राजधानी में पहुंचते ही दोनों नेताओं ने सबसे पहले पूर्व CM और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। इसके बाद सैनी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। सूत्रों की माने तो सैनी ने नड्डा से अनिल विज को लेकर चर्चा की है। चर्चा है कि बड़ौली ने सैनी की सहमति के बाद ही विज को नोटिस जारी किया है। विज को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने क्या कहा अब पढ़िए नोटिस में क्या लिखा…
प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने विज को यह नोटिस भेजा है। इसमें कहा है, ‘दिल्ली में चुनाव के दौरान इस प्रकार की बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान होगा, यह जानते हुए आपने ये बयान दिए हैं। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। आपसे अपेक्षा करते हैं कि 3 दिन में आप इस विषय पर लिखित स्पष्टीकरण दें।’ क्यों नाराज हुए अनिल विज… विधानसभा चुनाव में चित्रा सरवारा ने टक्कर दी
अनिल विज ने BJP के टिकट पर अंबाला कैंट से चुनाव लड़ा। पहली बार यहां विज कड़े मुकाबले में फंसे। उन्हें पूर्व कांग्रेसी मंत्री निर्मल सिंह की निर्दलीय उम्मीदवार बेटी चित्रा सरवारा टक्कर दे रहीं थी। विज ने 2019 के चुनाव में चित्रा को 20,165 वोटों से हराया था, लेकिन इस बार यह मार्जिन महज 7,277 रह गया। ऐसे में विज ने शक जाहिर किया था कि उन्हीं की पार्टी के लोगों ने उन्हें हराने के लिए चित्रा सरवारा का साथ दिया। जीत के बाद पार्टी के नेताओं पर सवाल खड़े किए
अनिल विज चुनाव जीतने के बाद मंत्री भी बन गए। इसके बाद अंबाला कैंट के धन्यवादी दौरे में अनिल विज ने अधिकारियों से लेकर अपनी पार्टी के नेताओं पर सवाल खड़े किए। विज ने कहा कि अधिकारियों ने उनकी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए। उनकी हत्या की साजिश रची गई। उन्हें हराने के लिए लोगों को चित्रा सरवारा का कैंप जॉइन कराया गया। विज ने सरकार से अंबाला DC पार्थ गुप्ता पर कार्रवाई की मांग की, जो चुनाव के वक्त जिला चुनाव अधिकारी थे, मगर सरकार ने 100 दिन के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया। नाराजगी के बाद सरकार और पार्टी ने क्या कार्रवाई की… अंबाला DC हटाया, हैफेड मैनेजर चार्जशीट किया
अनिल विज ने जब ग्रीवेंस कमेटी में जाने से इनकार किया तो सरकार ने अचानक अंबाला के DC पार्थ गुप्ता को हटा दिया। हालांकि गुप्ता को अंबाला से हटाकर यमुनानगर में DC लगा दिया। माना जा रहा है कि अधिकारी को फिर DC की कुर्सी देने की वजह से ही विज की नाराजगी बरकरार है। इसके अलावा सिरसा में उनके आदेश के करीब 2 महीने बाद हैफेड के मैनेजर मुकेश कुमार को DC शांतनु ने चार्जशीट करने के आदेश जारी कर दिए। पार्टी ने अंबाला कोषाध्यक्ष निकाला
अनिल विज ने जिस भाजपा नेता आशीष तायल की फोटो जारी कर गद्दार कहा था, पार्टी ने उन्हें अंबाला जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया था। इसका लेटर 4 फरवरी को पार्टी के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया की विज से 2 घंटे मीटिंग के बाद सामने आया था। हालांकि उस पर 30 जनवरी की डेट लिखी हुई थी। ——————— विज में जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… अनिल विज का ‘मैं झुकेगा नहीं’ वाला पुष्पा स्टाइल, बोले- मेरी आत्मा की आवाज दबा नहीं सकते हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने अंबाला DC पार्थ गुप्ता के तबादले के बाद पुष्पा मूवी का ‘मैं झुकेगा नहीं’ वाला स्टाइल दिखाया है। अंबाला में विज मीडिया से बात कर रहे थे। विज ने जब पुष्पा का सिग्नेचर स्टाइल किया तो कहा- ”मैं कुछ नहीं बोलता, मेरी क्या हैसियत है। मैं जो बोलता हूं, आत्मा से बोलता हूं और आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता”। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणा के मंत्री अनिल विज आज, बुधवार को दिल्ली जाकर हाईकमान को शोकॉज नोटिस का जवाब देंगे। सूत्रों के मुताबिक विज अपने जवाब में उनके खिलाफ विधानसभा चुनाव में हुई साजिश का खुलासा करेंगे। वह सभी सबूत भी हाईकमान को सौंपेंगे और जांच की मांग करेंगे। अनिल विज एक दिन पहले ही बेंगलुरु से लौटे। चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि शोकॉज नोटिस के बारे में आपके माध्यम से पता चला, लेकिन अब जवाब आपके माध्यम से थोड़ी ना दूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी को जवाब देना है। 3 दिन से बेंगलुरु में था। मैं वहां से आया हूं। घर जाऊंगा, ठंडे पानी से नहाऊंगा, रोटी खाऊंगा। फिर बैठकर जवाब लिखूंगा और हाईकमान को भेजूंगा। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि ये नोटिस सीएम की सहमति से दिया गया है तो उन्होंने कहा कि- मुझे नहीं पता किसकी सहमति से दिया। विज को 2 दिन पहले सीएम नायब सैनी और BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ बयानबाजी करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसमें 3 दिन में जवाब मांगा गया था CM सैनी ने पार्टी अध्यक्ष और खट्टर से मुलाकात की
मंगलवार को CM नायब सैनी और मोहनलाल बड़ौली दिल्ली पहुंचे। राजधानी में पहुंचते ही दोनों नेताओं ने सबसे पहले पूर्व CM और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। इसके बाद सैनी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। सूत्रों की माने तो सैनी ने नड्डा से अनिल विज को लेकर चर्चा की है। चर्चा है कि बड़ौली ने सैनी की सहमति के बाद ही विज को नोटिस जारी किया है। विज को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने क्या कहा अब पढ़िए नोटिस में क्या लिखा…
प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने विज को यह नोटिस भेजा है। इसमें कहा है, ‘दिल्ली में चुनाव के दौरान इस प्रकार की बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान होगा, यह जानते हुए आपने ये बयान दिए हैं। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। आपसे अपेक्षा करते हैं कि 3 दिन में आप इस विषय पर लिखित स्पष्टीकरण दें।’ क्यों नाराज हुए अनिल विज… विधानसभा चुनाव में चित्रा सरवारा ने टक्कर दी
अनिल विज ने BJP के टिकट पर अंबाला कैंट से चुनाव लड़ा। पहली बार यहां विज कड़े मुकाबले में फंसे। उन्हें पूर्व कांग्रेसी मंत्री निर्मल सिंह की निर्दलीय उम्मीदवार बेटी चित्रा सरवारा टक्कर दे रहीं थी। विज ने 2019 के चुनाव में चित्रा को 20,165 वोटों से हराया था, लेकिन इस बार यह मार्जिन महज 7,277 रह गया। ऐसे में विज ने शक जाहिर किया था कि उन्हीं की पार्टी के लोगों ने उन्हें हराने के लिए चित्रा सरवारा का साथ दिया। जीत के बाद पार्टी के नेताओं पर सवाल खड़े किए
अनिल विज चुनाव जीतने के बाद मंत्री भी बन गए। इसके बाद अंबाला कैंट के धन्यवादी दौरे में अनिल विज ने अधिकारियों से लेकर अपनी पार्टी के नेताओं पर सवाल खड़े किए। विज ने कहा कि अधिकारियों ने उनकी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए। उनकी हत्या की साजिश रची गई। उन्हें हराने के लिए लोगों को चित्रा सरवारा का कैंप जॉइन कराया गया। विज ने सरकार से अंबाला DC पार्थ गुप्ता पर कार्रवाई की मांग की, जो चुनाव के वक्त जिला चुनाव अधिकारी थे, मगर सरकार ने 100 दिन के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया। नाराजगी के बाद सरकार और पार्टी ने क्या कार्रवाई की… अंबाला DC हटाया, हैफेड मैनेजर चार्जशीट किया
अनिल विज ने जब ग्रीवेंस कमेटी में जाने से इनकार किया तो सरकार ने अचानक अंबाला के DC पार्थ गुप्ता को हटा दिया। हालांकि गुप्ता को अंबाला से हटाकर यमुनानगर में DC लगा दिया। माना जा रहा है कि अधिकारी को फिर DC की कुर्सी देने की वजह से ही विज की नाराजगी बरकरार है। इसके अलावा सिरसा में उनके आदेश के करीब 2 महीने बाद हैफेड के मैनेजर मुकेश कुमार को DC शांतनु ने चार्जशीट करने के आदेश जारी कर दिए। पार्टी ने अंबाला कोषाध्यक्ष निकाला
अनिल विज ने जिस भाजपा नेता आशीष तायल की फोटो जारी कर गद्दार कहा था, पार्टी ने उन्हें अंबाला जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया था। इसका लेटर 4 फरवरी को पार्टी के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया की विज से 2 घंटे मीटिंग के बाद सामने आया था। हालांकि उस पर 30 जनवरी की डेट लिखी हुई थी। ——————— विज में जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… अनिल विज का ‘मैं झुकेगा नहीं’ वाला पुष्पा स्टाइल, बोले- मेरी आत्मा की आवाज दबा नहीं सकते हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने अंबाला DC पार्थ गुप्ता के तबादले के बाद पुष्पा मूवी का ‘मैं झुकेगा नहीं’ वाला स्टाइल दिखाया है। अंबाला में विज मीडिया से बात कर रहे थे। विज ने जब पुष्पा का सिग्नेचर स्टाइल किया तो कहा- ”मैं कुछ नहीं बोलता, मेरी क्या हैसियत है। मैं जो बोलता हूं, आत्मा से बोलता हूं और आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता”। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणा | दैनिक भास्कर
![अनिल विज सबूत लेकर दिल्ली जाएंगे:चुनाव हराने की साजिश वालों के नाम बताएंगे, शोकॉज नोटिस पर कहा- हाईकमान को जवाब दूंगा](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/11/_1739291592.gif)