शादी और बच्चे होने में देरी से कैंसर हो रहा:शहरी क्षेत्र की महिलाओं में ज्यादा मामले सामने आए, इनफर्टिलिटी भी बढ़ रही

शादी और बच्चे होने में देरी से कैंसर हो रहा:शहरी क्षेत्र की महिलाओं में ज्यादा मामले सामने आए, इनफर्टिलिटी भी बढ़ रही

आज के दौर में युवाओं के लिए करियर टॉप प्रायोरिटी है। ऐसे में मैरिज और चाइल्ड बर्थ यानी शादी और बच्चे होने में देरी हो रही हैं। एक और अहम बात, देर से शादी होने से इनफर्टिलिटी के चांस भी बढ़ जाते है। ऐसे में फिमेल्स में गायनी कैंसर के चांस बढ़ रहे हैं। खास तौर पर एंडोमीट्रियल कैंसर के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। ये कहना है कि पश्चिम बंगाल के बर्धमान मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर और कैंसर विशेषज्ञ डॉ.अभिषेक बासु का। उन्होंने बताया कि यूटरस में होने वाला ये एंडोमीट्रियल कैंसर शहरी क्षेत्र की उन महिलाओं में तेजी से बढ़ा है, जो ‘हाई-सोशियो इकोनॉमिक’ क्लास से है। यहां ऐसे में अलर्टनेस बेहद जरूरी है। सबसे इंटरेस्टिंग बात ये है कि हाल के 2 से 3 सालों में बेहद अहम बातें सामने आई हैं। इनमें पता चला है कि एंडोमीट्रियल कैंसर के बहुत सारे डिवीजन सामने है। इन अलग-अलग कैंसर के इलाज की तकनीकी भी अलग है। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 113वें एपिसोड में KGMU पहुंचे कैंसर विशेषज्ञ और बर्धमान मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ.अभिषेक बासु से खास बातचीत… डॉ.अभिषेक बासु आज के दौर की सेडेंटरी लाइफ स्टाइल ओबेसिटी और डाइट भी इनके पीछे बड़ी वजह है। ऐसे में डायबिटीज, हाई बीपी, हाइपरटेंशन समेत कई अन्य बीमारी भी तेजी से चपेट में ले रही है। इसके अलावा जेनेटिक कारणों से भी ये कैंसर के मामले सामने आ रहे है। बड़ी बात ये है कि सामान्य तौर पर जेनेटिक कारणों पर बहुत कुछ नहीं किया जा सकता है। लाइफ स्टाइल में जरूर सुधार किया जा सकता है। बेहतर होगा कि लाइफ स्टाइल में बिना देर किए सभी बदलाव लाएं। खासतौर पर युवाओं में इसको लेकर लापरवाही कतई ठीक नहीं है। तेजी से फैलता है एंडोमीट्रियल कैंसर डॉ.अभिषेक बासु कहते है कि सर्वाइकल कैंसर के मुकाबले ये बहुत तेजी से फैलता है। फिलहाल इसकी कोई वैक्सीन नहीं आई है। पर शोध जरूर चल रहा। ऐसे में इसके लक्षण दिखने पर बिना देर किए एक्सपर्ट चिकित्सक से राय लेनी चाहिए। आज के दौर में युवाओं के लिए करियर टॉप प्रायोरिटी है। ऐसे में मैरिज और चाइल्ड बर्थ यानी शादी और बच्चे होने में देरी हो रही हैं। एक और अहम बात, देर से शादी होने से इनफर्टिलिटी के चांस भी बढ़ जाते है। ऐसे में फिमेल्स में गायनी कैंसर के चांस बढ़ रहे हैं। खास तौर पर एंडोमीट्रियल कैंसर के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। ये कहना है कि पश्चिम बंगाल के बर्धमान मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर और कैंसर विशेषज्ञ डॉ.अभिषेक बासु का। उन्होंने बताया कि यूटरस में होने वाला ये एंडोमीट्रियल कैंसर शहरी क्षेत्र की उन महिलाओं में तेजी से बढ़ा है, जो ‘हाई-सोशियो इकोनॉमिक’ क्लास से है। यहां ऐसे में अलर्टनेस बेहद जरूरी है। सबसे इंटरेस्टिंग बात ये है कि हाल के 2 से 3 सालों में बेहद अहम बातें सामने आई हैं। इनमें पता चला है कि एंडोमीट्रियल कैंसर के बहुत सारे डिवीजन सामने है। इन अलग-अलग कैंसर के इलाज की तकनीकी भी अलग है। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 113वें एपिसोड में KGMU पहुंचे कैंसर विशेषज्ञ और बर्धमान मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ.अभिषेक बासु से खास बातचीत… डॉ.अभिषेक बासु आज के दौर की सेडेंटरी लाइफ स्टाइल ओबेसिटी और डाइट भी इनके पीछे बड़ी वजह है। ऐसे में डायबिटीज, हाई बीपी, हाइपरटेंशन समेत कई अन्य बीमारी भी तेजी से चपेट में ले रही है। इसके अलावा जेनेटिक कारणों से भी ये कैंसर के मामले सामने आ रहे है। बड़ी बात ये है कि सामान्य तौर पर जेनेटिक कारणों पर बहुत कुछ नहीं किया जा सकता है। लाइफ स्टाइल में जरूर सुधार किया जा सकता है। बेहतर होगा कि लाइफ स्टाइल में बिना देर किए सभी बदलाव लाएं। खासतौर पर युवाओं में इसको लेकर लापरवाही कतई ठीक नहीं है। तेजी से फैलता है एंडोमीट्रियल कैंसर डॉ.अभिषेक बासु कहते है कि सर्वाइकल कैंसर के मुकाबले ये बहुत तेजी से फैलता है। फिलहाल इसकी कोई वैक्सीन नहीं आई है। पर शोध जरूर चल रहा। ऐसे में इसके लक्षण दिखने पर बिना देर किए एक्सपर्ट चिकित्सक से राय लेनी चाहिए।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर