फाजिल्का में एक बर्गर के भुगतान को लेकर हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। घटना में एक सब्जी विक्रेता बंटी को गंभीर चोटें आईं, जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी युवक बंटी के पिता केवल कृष्ण और वार्ड पार्षद राधे श्याम के अनुसार, बंटी बाजार में बर्गर खाने गया था। बर्गर विक्रेता ने 30 रुपए मांगे, लेकिन बंटी ने कीमत ज्यादा बताते हुए केवल 20 रुपए दिए। दोनों में 10 रुपए को लेकर विवाद हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने मामला शांत करा दिया था। इसके बाद कुछ लोग बंटी की सब्जी की दुकान पर पहुंचे और सब्जियों के दाम को लेकर बहस शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने धारदार हथियारों से बंटी पर हमला कर दिया। पीड़ित के परिजन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सिटी थाना के एसएचओ लेखराज ने बताया कि अस्पताल से एमएलआर रिपोर्ट मिलने के बाद मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फाजिल्का में एक बर्गर के भुगतान को लेकर हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। घटना में एक सब्जी विक्रेता बंटी को गंभीर चोटें आईं, जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी युवक बंटी के पिता केवल कृष्ण और वार्ड पार्षद राधे श्याम के अनुसार, बंटी बाजार में बर्गर खाने गया था। बर्गर विक्रेता ने 30 रुपए मांगे, लेकिन बंटी ने कीमत ज्यादा बताते हुए केवल 20 रुपए दिए। दोनों में 10 रुपए को लेकर विवाद हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने मामला शांत करा दिया था। इसके बाद कुछ लोग बंटी की सब्जी की दुकान पर पहुंचे और सब्जियों के दाम को लेकर बहस शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने धारदार हथियारों से बंटी पर हमला कर दिया। पीड़ित के परिजन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सिटी थाना के एसएचओ लेखराज ने बताया कि अस्पताल से एमएलआर रिपोर्ट मिलने के बाद मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
![फाजिल्का में दस रुपए को लेकर संघर्ष:युवक पर धारदार हथियार से हमला, बर्गर की कीमत को लेकर हुआ विवाद](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/12/93fbff38-c23a-4719-922a-a6e3f1312062_1739348936133.jpg)