चंडीगढ़ में सस्पेंड इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी बहाल:साइबर फ्राड केस में हुए निलंबित, चीनी नागरिक की हुई थी गिरफ्तारी

चंडीगढ़ में सस्पेंड इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी बहाल:साइबर फ्राड केस में हुए निलंबित, चीनी नागरिक की हुई थी गिरफ्तारी

चंडीगढ़ पुलिस विभाग ने साइबर फ्रॉड मामले में निलंबित किए गए इंस्पेक्टर रंजीत सिंह समेत दो हेड कांस्टेबल बहादुर सिंह और राजेंद्र सिंह को बहाल कर दिया है। इन पुलिसकर्मियों पर आरोपियों से मिलीभगत और सबूतों को छिपाने के गंभीर आरोप लगे थे। यह मामला तब सामने आया था जब तत्कालीन एसपी साइबर क्राइम केतन बंसल ने इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया था। जांच में पाया गया था कि इन पुलिसकर्मियों ने एक आरोपी को नोटिस जारी करने के बाद भी उसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे न्याय प्रक्रिया प्रभावित हुई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस केस में एक चीनी नागरिक की गिरफ्तारी हुई थी और कई विदेशी मूल के आरोपियों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच चल रही थी। विभाग ने इस मामले में आपराधिक कार्रवाई की भी बात कही थी। हालांकि, अब विभागीय जांच के बाद इन तीनों पुलिसकर्मियों को बहाल कर दिया गया है और उन्हें फिर से ड्यूटी पर बुला लिया गया है। चंडीगढ़ पुलिस विभाग ने साइबर फ्रॉड मामले में निलंबित किए गए इंस्पेक्टर रंजीत सिंह समेत दो हेड कांस्टेबल बहादुर सिंह और राजेंद्र सिंह को बहाल कर दिया है। इन पुलिसकर्मियों पर आरोपियों से मिलीभगत और सबूतों को छिपाने के गंभीर आरोप लगे थे। यह मामला तब सामने आया था जब तत्कालीन एसपी साइबर क्राइम केतन बंसल ने इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया था। जांच में पाया गया था कि इन पुलिसकर्मियों ने एक आरोपी को नोटिस जारी करने के बाद भी उसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे न्याय प्रक्रिया प्रभावित हुई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस केस में एक चीनी नागरिक की गिरफ्तारी हुई थी और कई विदेशी मूल के आरोपियों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच चल रही थी। विभाग ने इस मामले में आपराधिक कार्रवाई की भी बात कही थी। हालांकि, अब विभागीय जांच के बाद इन तीनों पुलिसकर्मियों को बहाल कर दिया गया है और उन्हें फिर से ड्यूटी पर बुला लिया गया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर