पंजाब के लुधियाना में प्रतिष्ठित गुलजार ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के मालिक को पुलिस ने करोड़ों की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। शनिवार देर रात कोलकाता से पुलिस और CID की टीम ने शहर में दस्तक दी। उन्हें सूचना थी कि गुलजार ग्रुप के मालिक शहर में है। सूचना है कि पुलिस ने रेड कर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए मालिकों की पहचान हरकीरत सिंह और गुरकीरत सिंह के रूप में हुई है। फिलहाल देर पुलिस ने अभी गुरकीरत सिंह का ही मैडिकल करवाया है। JIS ग्रुप से 25 करोड़ की ठगी का मामला दोनों भाइयों पर आरोप है कि उन्होंने JIS ग्रुप कोलकाता के साथ 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है। आडिट के दौरान यह ठगी सामने आई है। कोलकाता से आई टीम ने दोनों भाइयों से करीब 1 घंटा थाना डिवीजन नंबर 5 में पूछताछ भी की। सूत्रों मुताबिक पता चला है कि टीम ने कुछ कागजात भी चैक किए है। रात करीब 11.15 बजे पुलिस ने आरोपियों का मेडिकल करवाया गया। कोलकाता की टीम रविवार को अदालत में उन्हें पेश कर। कोलकाता लेकर जाएगी। इस मामले संबंधी पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने देर रात तक चुप्पी साधी रखी। पंजाब के लुधियाना में प्रतिष्ठित गुलजार ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के मालिक को पुलिस ने करोड़ों की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। शनिवार देर रात कोलकाता से पुलिस और CID की टीम ने शहर में दस्तक दी। उन्हें सूचना थी कि गुलजार ग्रुप के मालिक शहर में है। सूचना है कि पुलिस ने रेड कर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए मालिकों की पहचान हरकीरत सिंह और गुरकीरत सिंह के रूप में हुई है। फिलहाल देर पुलिस ने अभी गुरकीरत सिंह का ही मैडिकल करवाया है। JIS ग्रुप से 25 करोड़ की ठगी का मामला दोनों भाइयों पर आरोप है कि उन्होंने JIS ग्रुप कोलकाता के साथ 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है। आडिट के दौरान यह ठगी सामने आई है। कोलकाता से आई टीम ने दोनों भाइयों से करीब 1 घंटा थाना डिवीजन नंबर 5 में पूछताछ भी की। सूत्रों मुताबिक पता चला है कि टीम ने कुछ कागजात भी चैक किए है। रात करीब 11.15 बजे पुलिस ने आरोपियों का मेडिकल करवाया गया। कोलकाता की टीम रविवार को अदालत में उन्हें पेश कर। कोलकाता लेकर जाएगी। इस मामले संबंधी पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने देर रात तक चुप्पी साधी रखी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में PRTC के कंडक्टरों पर आदेश का विरोध:बोले- ड्राइवर-कंडक्टर का आपसी तालमेल ज़रुरी, कहा- विभाग का ये तुगलकी फरमान
लुधियाना में PRTC के कंडक्टरों पर आदेश का विरोध:बोले- ड्राइवर-कंडक्टर का आपसी तालमेल ज़रुरी, कहा- विभाग का ये तुगलकी फरमान पंजाब में PRTC द्वारा बस ड्राइवरों के लिए आदेश जारी किया गया है कि अब PRTC की किसी भी बस में यात्रा के दौरान ड्राइवर और कंडक्टर इकट्ठे नहीं बैठ सकते। कंडक्टर को यदि बैठना है, तो वह बस की सबसे पिछली सीट पर बैठेंगे। PRTC के इस बयान के बाद लुधियाना बस स्टैंड पर PRTC के ड्राइवर और कंडक्टरों ने जमकर विरोध किया। कंडक्टर अजय कुमार बोला… कंडक्टर अजय कुमार ने कहा कि बस में तो कंडक्टर के बैठने के लिए पहले ही कोई सीट नहीं होती। बस में 100 से अधिक सवारियां पहले ही बैठी होती। रात के समय जरुर सवारियां कम होने पर बैठने के लिए सीट मिल जाती है। अजय ने कहा कि बस जब पास करनी होती है तो कई बार बस के एक साइड से ड्राइवर को कुछ दिखाई नहीं देता। कंडक्टर जब पिछली गाड़ियों को हाथ देकर रोकेगा तभी बस पास हो पाएगी। PRTC मैनेजमेंट से बात की जाएगी। टिकट काटते समय ही इतना समय नहीं मिलता के बस में बैठ सके। बस यदि 52 सीटों की है तो 52 से अधिक सवारियों को लोड करने के लिए बाध्य किया जाता है। PRTC ने यह तुगलकी फरमान जारी किया है। ड्राइवर और कंडक्टर का तालमेल जरूरी- परमिन्द्र सिंह ड्राइवर परमिन्द्र सिंह ने कहा बात सही है कि ड्राइवर के साथ कंडक्टर नहीं बैठना चाहिए। लेकिन PRTC को एक हेल्पर देना चाहिए ताकि कंडक्टर बस की पिछली सीट पर बैठे। करीब 70 किलोमीटर बस चलाने के बाद ड्राइवर पानी या कुछ खाने के लिए मांगता है तो कंडक्टर ही लाकर देता है। कानून के मुताबिक 52 सीटों से अधिक सवारियां नहीं बैठा सकते, लेकिन फिर भी 100 से अधिक सवारियां लोड की जाती है। कई बार बस हादसा होने के भी खतरा रहता है। कंडक्टर का आगे रहने काफी जरूरी रहता है। क्योंकि कई बार सवारियां बस पर लटरकने लगती है। कंडक्टर और ड्राइवर की तालमेल होने से ही गाड़ी चलती है।
जगराओं में कार सवार युवकों ने की फायरिंग:आरोपियों ने ट्रक मालिक को किया घायल, गाड़ी निकालने को लेकर हुआ था विवाद
जगराओं में कार सवार युवकों ने की फायरिंग:आरोपियों ने ट्रक मालिक को किया घायल, गाड़ी निकालने को लेकर हुआ था विवाद जगराओं के पोना गांव में गाड़ी निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई बहसबाजी के बाद एक पक्ष के लोगो ने बंदूक निकाल कर हवाई फायर कर दिए। इतना ही नहीं दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति पर उसी बंदूक के बट से हमला कर घायल कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी। रास्ते को लेकर हुआ विवाद इस मामले सबंधी जानकारी देते हुए थाना सदर के एएसआई रणधीर सिंह ने बताया कि पीड़ित जसपाल सिंह निवासी गांव पोना ने पुलिस को शिकायत दर्ज कार्रवाई है। देर रात करीब सवा नौ बजे उन का ड्राइवर नरिंदर सिंह निवासी काकड़ तिहाडा गांव अलीगढ़ में ट्रक खाली कर वापस घर गांव पोना आ रहा था। जब उनका ड्राइवर गुरचरण सिंह के घर के पास पहुंचा तो गांव की तरफ से कंबाइन मशीन आ गई। कंबाइन के आगे कटर लगा होने के कारण ट्रक का वहां से निकलना मुश्किल था। उस कंबाइन के पीछे एक फॉर्च्यूनर गाड़ी थी। ट्रक ड्राइवर के साथ कर रहे थे बहस उस में सवार कुछ लोग गाड़ी से उतरे और उनके ड्राइवर को ट्रक पीछे करने को लेकर दबाब डालने लगे। इसी दौरान वह भी अचानक अपनी स्कूटी पर मौके पर आ गया। उसके देखते ही देखते कुछ लोग उसके ड्राइवर के साथ बहसबाजी करने लगे। जब उसने उन्हें रोकने की कोशिश की तो फॉर्च्यूनर गाड़ी से दो ओर लोग बाहर निकल आए। एक आरोपी ने तैश में आकर अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से 12 बोर की बंदूक निकाल ली। आरोपियों ने की फायरिंग जब वह अपने ड्राइवर को बचाने के लिए उसके आगे आया। तो आरोपी ने उन्हें डराने के लिए पहले हवाई फायर किया। फिर उसी बंदूक के वट से उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया। गांव में गोली की आवाज सुन कर आस पास के लोग भी इक्कठा होने लगे। तो आरोपी अपनी गाड़ी व कंबाइन मशीन खेतों के रास्ते से लेकर फरार हो गए। 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद 3 अज्ञात समेत कुल 6 आरोपियों पर थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों की पहचान मनदीप सिंह उर्फ मनप्रीत, संदीप सिंह निवासी गांव भूरा बरनाला व चरना और तीन अज्ञात के रूप में हुई है। जिनको पकड़ने के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है। लेकिन सूत्रों की माने तो पुलिस ने मनदीप सिंह व संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
खन्ना में छेड़छाड़ करने वाला टीचर अरेस्ट:छात्राओं के साथ करता था अश्लील हरकत, अन्य स्टाफ की भूमिका भी संदिग्ध, शिक्षा विभाग कर रहा जांच
खन्ना में छेड़छाड़ करने वाला टीचर अरेस्ट:छात्राओं के साथ करता था अश्लील हरकत, अन्य स्टाफ की भूमिका भी संदिग्ध, शिक्षा विभाग कर रहा जांच खन्ना के थाना मलौद क्षेत्रांतर्गत गांव लहल के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस केस में मलौद थाने में गणित टीचर हरिदिओ प्रसाद सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया। शारीरिक शोषण के साथ साथ पाक्सो एक्ट लगाया गया है। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई। आने वाले दिनों में आरोपी टीचर की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। क्योंकि, एजुकेशन विभाग ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। सातवीं की कक्षाओं के बयान दर्ज जानकारी के अनुसार, सातवीं कक्षा की तीन छात्राओं के बयान दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि गणित का टीचर छात्राओं का शारीरिक शोषण करता था। गलत हरकतें की जाती थीं। इसका विरोध छात्राओं के परिजनों ने किया। वहीं 4 गांवों के लोगों ने स्कूल में आकर रोष जताया तो स्थिति को भांपते हुए पुलिस मौके पर पहुंची थी। जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में मंगलवार सुबह स्कूल में छात्राओं के परिजन इकट्ठे हुए थे। उस समय टीचर ने कैमरे के सामने अपनी गलती मानते हुए माफी भी मांगी थी। अन्य स्टाफ की भूमिका भी सवालों के घेरे में इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल समेत अन्य स्टाफ की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। शिक्षा विभाग की तरफ से इनके खिलाफ भी कोई एक्शन लिया जा सकता है। क्योंकि, जिस प्रकार छात्राओं ने आरोप लगाया है कि काफी समय से स्कूल में ऐसा हो रहा था। जिसके लिए उन्होंने एक महिला टीचर को भी बताया था। इस महिला टीचर ने सीनियर अधिकारियों को सूचना नहीं दी। प्रिंसिपल ने अपनी जिम्मेवारी को सही तरीके से नहीं निभाया। वहीं, डीडीओ और जिला स्मार्ट स्कूलों की प्रभारी ने भी अपने फर्ज को नहीं निभाया। इन सभी चीजों को लेकर एजुकेशन विभाग जांच कर रहा है। मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से दो महिला अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया था। लेकिन 24 घंटे में रिपोर्ट तैयार न होने पर एक अन्य अधिकारी गुरदीप सिंह को उनके साथ लगाया गया। अब गहराई से जांच करके पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। डिप्टी डीईओ बोले- हर पहलु से जांच हो रही लुधियाना के डिप्टी डीईओ जसविंदर सिंह ने कहा कि तीन सदस्यीय कमेटी जांच कर रही है। उम्मीद है कि आज शाम तक रिपोर्ट मिल जाएगी। इस रिपोर्ट के बाद डीईओ अगली कार्रवाई करेंगे। उनकी टीम स्कूल और गांवों में गहराई से जांच कर रही है। छात्राओं और उनके परिजनों से बात की जा रही है। अगर किसी स्टाफ का कसूर सामने आया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। उधर, डीएसपी पायल निखिल गर्ग ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75 (2) और पाक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।