लखनऊ में शब-ए-बारात पर इबादत में गुजरी रात:पूर्वजों को किया याद; गुनाहों की मांगी माफी; कब्रिस्तानों-दरगाहों में उमड़ी रही भीड़

लखनऊ में शब-ए-बारात पर इबादत में गुजरी रात:पूर्वजों को किया याद; गुनाहों की मांगी माफी; कब्रिस्तानों-दरगाहों में उमड़ी रही भीड़

लखनऊ में शब-ए-बारात की रात शहर के कब्रिस्तानों, दरगाहों, इमामबाड़ों और कर्बलाओं में भारी भीड़ रही। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने पूर्वजों को याद करते हुए उनकी कब्रों पर फूल चढ़ाए, अगरबत्ती और मोमबत्ती जलाई। शहर भर के कब्रिस्तानों को लाइटों से सजाया गया। इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार इस रात जो भी दुआ मांगी जाए पूरी होती है। ये रात मृतक लोगों के लिए भी विशेष होती है। लोग अपने पूर्वजों कि कब्र पर जा कर दुआ करते रहे। अपने माता-पिता और रिश्तेदारों को नम आंखों के साथ लोगों ने याद किया। तस्वीरें देखें लखनऊ की शब-ए-बारात… धार्मिक स्थलों पर भारी भीड़
ऐशबाग स्थित कब्रिस्तान में , सदर स्थित दरगाह दादा मियां के कब्रिस्तान, चौक स्थित शाहमीन शाह दरगाह, तालकटोरा दरगाह, सुप्पा कब्रिस्तान समेत विभिन्न स्थानों पर मुस्लिम समुदाय का रात भर आना जाना लगा रहा है। ईदगाह ऐशबाग स्थित दारूल उलूम निज़ामिया फरंगी महल में मुजाहिरा किरात (कुरान पाठ) आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने की। लोगों ने किया दान
शब-ए-बारात पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की ओर से जारी की गई एडवाइजरी का भी लोग पालन करते हुए नजर आए। निर्धारित रुट को ही कब्रिस्तान समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर आवाजाही के लिए चुना। लोगों ने पूरी रात इबादत में गुजारा। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों में भोजन, पैसा समेत अन्य चीजें बांटा। इस विशेष अवसर पर मुल्क की तरक्की और शांति के लिए दुआ की। लखनऊ में शब-ए-बारात की रात शहर के कब्रिस्तानों, दरगाहों, इमामबाड़ों और कर्बलाओं में भारी भीड़ रही। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने पूर्वजों को याद करते हुए उनकी कब्रों पर फूल चढ़ाए, अगरबत्ती और मोमबत्ती जलाई। शहर भर के कब्रिस्तानों को लाइटों से सजाया गया। इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार इस रात जो भी दुआ मांगी जाए पूरी होती है। ये रात मृतक लोगों के लिए भी विशेष होती है। लोग अपने पूर्वजों कि कब्र पर जा कर दुआ करते रहे। अपने माता-पिता और रिश्तेदारों को नम आंखों के साथ लोगों ने याद किया। तस्वीरें देखें लखनऊ की शब-ए-बारात… धार्मिक स्थलों पर भारी भीड़
ऐशबाग स्थित कब्रिस्तान में , सदर स्थित दरगाह दादा मियां के कब्रिस्तान, चौक स्थित शाहमीन शाह दरगाह, तालकटोरा दरगाह, सुप्पा कब्रिस्तान समेत विभिन्न स्थानों पर मुस्लिम समुदाय का रात भर आना जाना लगा रहा है। ईदगाह ऐशबाग स्थित दारूल उलूम निज़ामिया फरंगी महल में मुजाहिरा किरात (कुरान पाठ) आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने की। लोगों ने किया दान
शब-ए-बारात पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की ओर से जारी की गई एडवाइजरी का भी लोग पालन करते हुए नजर आए। निर्धारित रुट को ही कब्रिस्तान समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर आवाजाही के लिए चुना। लोगों ने पूरी रात इबादत में गुजारा। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों में भोजन, पैसा समेत अन्य चीजें बांटा। इस विशेष अवसर पर मुल्क की तरक्की और शांति के लिए दुआ की।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर