‘वैलेंटाइन डे कैंसर से भी खतरनाक बीमारी…’, हिंदू शिव भवानी सेना के अध्यक्ष लव कुमार सिंह का बड़ा बयान

‘वैलेंटाइन डे कैंसर से भी खतरनाक बीमारी…’, हिंदू शिव भवानी सेना के अध्यक्ष लव कुमार सिंह का बड़ा बयान

<p><strong>Happy Valentine Day 2025:</strong> वैलेंटाइन डे के मौके पर आज (14 फरवरी) को हिंदू शिव भवानी सेना के नेता पटना के एसके पुरी पार्क में पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेमी जोड़ों की तलाश की. इस मौके पर हिंदू शिव भवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह ने कहा कि आज हम लोग अलग-अलग पार्कों में जाएंगे, कपल्स को वैलेंटाइन डे से दूर रहने की सलाह देंगे. उसी के तहत इस पार्क में आए हैं. वैलेंटाइन डे एक कैंसर है. पश्चिमी संस्कृति है, इसको खत्म करना है. अगर हमारी बात नहीं सुनी गई तो कार्रवाई करेंगे.</p>
<p><strong>&lsquo;कैंसर से भी खतरनाक बीमारी है&rsquo;</strong><br />लव कुमार सिंह ने आगे कहा कि पहले हनुमान चालीसा देकर कपल्स को समझाएंगे कि अपने सनातन धर्म में वापस लौटिए. सनातन धर्म आपकी जो मूल संस्कृति है उसकी तरफ लौट जाइए. अगर हम लोगों की बात नहीं सुनी गई तो फिर उन्हें अपने तरीके से समझाएंगे. वैलेंटाइन डे का बहिष्कार होना चाहिए. ये कैंसर से भी खतरनाक बीमारी है.</p>
<p>उन्होंने कहा कि हिंदू संस्कृति में वैलेंटाइन डे का कहीं कोई जिक्र नहीं है. प्रेमी जोड़े अगर अश्लीलता फैलाते नजर आए तो कानून को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करेंगे. लाठी डंडे से भी उनका स्वागत करेंगे. हर सनातनी को सनातन धर्म का सम्मान करने और उसे बचाने का अधिकार है.</p>
<p><strong>&lsquo;जहां मिलेंगे बाबू-सोना तोड़ देंगे कोना-कोना&rsquo;</strong><br />बता दें कि वैलेंटाइन डे से कुछ दिन पहले ही पटना में पोस्टर लगाकर प्रेमी जोड़ों को चेतावनी दी गई थी. पोस्टरों पर लिखा गया था कि वैलेंटाइन डे भारतीय संस्कृति नहीं है. इस दिन पुलवाना के वीरों को सम्मान दें. हिंदू शिव भवानी सेना’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह की तरफ से ये पोस्टर लगवाए गए थे. पोस्टर में लिखा गया था जहां मिलेंगे बाबू-सोना तोड़ देंगे कोना-कोना. इसके साथ ही लिखा कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता, नंगापन फैलाने वालों को हिंदू शिव सेना के कार्यकर्त्ता लठ बजाकर सीधा करेंगे.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/FdpZ2eZvBnk?si=gC2FGEXemexIDTiC” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”नवादा में 6 साल की मासूम से रेप, TV-चॉकलेट का लालच देकर ले गया अपने साथ, 2 घंटे में गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/nawada-grandfather-arrested-for-raping-a-6-year-old-girl-by-luring-her-with-chocolate-ann-2884228″ target=”_blank” rel=”noopener”>नवादा में 6 साल की मासूम से रेप, TV-चॉकलेट का लालच देकर ले गया अपने साथ, 2 घंटे में गिरफ्तार</a></strong></p> <p><strong>Happy Valentine Day 2025:</strong> वैलेंटाइन डे के मौके पर आज (14 फरवरी) को हिंदू शिव भवानी सेना के नेता पटना के एसके पुरी पार्क में पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेमी जोड़ों की तलाश की. इस मौके पर हिंदू शिव भवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह ने कहा कि आज हम लोग अलग-अलग पार्कों में जाएंगे, कपल्स को वैलेंटाइन डे से दूर रहने की सलाह देंगे. उसी के तहत इस पार्क में आए हैं. वैलेंटाइन डे एक कैंसर है. पश्चिमी संस्कृति है, इसको खत्म करना है. अगर हमारी बात नहीं सुनी गई तो कार्रवाई करेंगे.</p>
<p><strong>&lsquo;कैंसर से भी खतरनाक बीमारी है&rsquo;</strong><br />लव कुमार सिंह ने आगे कहा कि पहले हनुमान चालीसा देकर कपल्स को समझाएंगे कि अपने सनातन धर्म में वापस लौटिए. सनातन धर्म आपकी जो मूल संस्कृति है उसकी तरफ लौट जाइए. अगर हम लोगों की बात नहीं सुनी गई तो फिर उन्हें अपने तरीके से समझाएंगे. वैलेंटाइन डे का बहिष्कार होना चाहिए. ये कैंसर से भी खतरनाक बीमारी है.</p>
<p>उन्होंने कहा कि हिंदू संस्कृति में वैलेंटाइन डे का कहीं कोई जिक्र नहीं है. प्रेमी जोड़े अगर अश्लीलता फैलाते नजर आए तो कानून को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करेंगे. लाठी डंडे से भी उनका स्वागत करेंगे. हर सनातनी को सनातन धर्म का सम्मान करने और उसे बचाने का अधिकार है.</p>
<p><strong>&lsquo;जहां मिलेंगे बाबू-सोना तोड़ देंगे कोना-कोना&rsquo;</strong><br />बता दें कि वैलेंटाइन डे से कुछ दिन पहले ही पटना में पोस्टर लगाकर प्रेमी जोड़ों को चेतावनी दी गई थी. पोस्टरों पर लिखा गया था कि वैलेंटाइन डे भारतीय संस्कृति नहीं है. इस दिन पुलवाना के वीरों को सम्मान दें. हिंदू शिव भवानी सेना’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह की तरफ से ये पोस्टर लगवाए गए थे. पोस्टर में लिखा गया था जहां मिलेंगे बाबू-सोना तोड़ देंगे कोना-कोना. इसके साथ ही लिखा कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता, नंगापन फैलाने वालों को हिंदू शिव सेना के कार्यकर्त्ता लठ बजाकर सीधा करेंगे.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/FdpZ2eZvBnk?si=gC2FGEXemexIDTiC” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”नवादा में 6 साल की मासूम से रेप, TV-चॉकलेट का लालच देकर ले गया अपने साथ, 2 घंटे में गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/nawada-grandfather-arrested-for-raping-a-6-year-old-girl-by-luring-her-with-chocolate-ann-2884228″ target=”_blank” rel=”noopener”>नवादा में 6 साल की मासूम से रेप, TV-चॉकलेट का लालच देकर ले गया अपने साथ, 2 घंटे में गिरफ्तार</a></strong></p>  बिहार भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन में पंजाब सरकार, CM भगवंत मान ने उठाया यह बड़ा कदम