कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम? BJP विधायक रविंद्र नेगी ने दिया ये हिंट

कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम? BJP विधायक रविंद्र नेगी ने दिया ये हिंट

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए करीब एक सप्ताह हो गए हैं लेकिन बीजेपी ने अब तक सीएम के चेहरे की घोषणा नहीं की है. इस पर लगातार चर्चा हो रही है कि अलगा सीएम कौन होगा. इस बीच पटपड़गंज से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने कहा कि हमारे 48 विधायक हैं और सभी सीएम के लायक हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रविंद्र नेगी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”बीजेपी के दिल्ली में 48 विधायक जीते हैं. सारे सीएम के लायक हैं. जो विधायक दल तय करेगा वहीं होगा. हमसे कई सीनियर हैं.” रविंद्र नेगी ने सीएम के चेहरे को लेकर पार्टी के भीतर किसी तरह की खींचतान से भी इनकार किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी में नहीं है कोई खींचता- रविंद्र नेगी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लक्ष्मी नगर से बीजेपी विधायक अभय वर्मा के बयान पर रविंद्र नेगी ने कहा, ”कोई रेस नहीं है. विधायक दल की मींटिग में विधायक दल का नेता चुन लिया जायेगा. हमारे यहां इस पद को लेकर कोई &nbsp;खींचतान नहीं है.” रविंद्र नेगी ने पटपड़गंज में आप के प्रत्याशी अवध ओझा को बड़े अंतर से हराया था. रविंद्र नेगी को 74,060 और अवध ओझा को 45,988 वोट मिले हैं. 2020 चुनाव में भी रविंद्र नेगी को बीजेपी ने पटपड़गंज से टिकट दिया था लेकिन उन्हें मनीष सिसोदिया ने हरा दिया था.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Delhi: MLA elect Ravinder Singh Negi says, “All the leaders (of AAP) are tainted…All the leaders will go to jail and after the formation of our cabinet, in the first meeting itself, the CAG report will be presented and all the leaders (of AAP) will go to jail” <a href=”https://t.co/cU8ehVxIg4″>https://t.co/cU8ehVxIg4</a> <a href=”https://t.co/Is5E1CKFjt”>pic.twitter.com/Is5E1CKFjt</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1890349029499785662?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 14, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आप के सारे नेता जाएंगे जेल- रविंद्र नेगी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं आप के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन पर गिरफ्तारी की लटक रही तलवार पर रविंद्र नेगी ने कहा, ”आप के सभी नेता घोटालों में लिप्त हैं. इनके सारे नेता जेल जाएंगे. कैबिनेट के गठन के बाद पहली बैठक में कैग की रिपोर्ट पेश की जाएगी और घोटाला करने वाले आप के पूर्व मंत्री जेल जाएंगे.” केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS), 2023 की धारा 218 के तहत कोर्ट में मामला चलाने की मंजूरी देने के लिए राष्ट्रपति से अनुरोध किया है.सत्येंद्र जैन को मई 2022 में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि वह अभी जमानत पर बाहर हैं. सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दाखिल की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”19 फरवरी को दिल्ली में शपथ ग्रहण की संभावना लेकिन ग्रहों की चाल से मिल रहे चौंकाने वाले संकेत” href=”https://www.abplive.com/astro/delhi-chief-minister-oath-ceremony-on-19-february-2025-know-from-astrology-calculations-how-will-government-work-2884356″ target=”_self”>19 फरवरी को दिल्ली में शपथ ग्रहण की संभावना लेकिन ग्रहों की चाल से मिल रहे चौंकाने वाले संकेत</a></strong></p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/ue8dzqa1T2k?si=h7BCf6oESKjEZQLO” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए करीब एक सप्ताह हो गए हैं लेकिन बीजेपी ने अब तक सीएम के चेहरे की घोषणा नहीं की है. इस पर लगातार चर्चा हो रही है कि अलगा सीएम कौन होगा. इस बीच पटपड़गंज से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने कहा कि हमारे 48 विधायक हैं और सभी सीएम के लायक हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रविंद्र नेगी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”बीजेपी के दिल्ली में 48 विधायक जीते हैं. सारे सीएम के लायक हैं. जो विधायक दल तय करेगा वहीं होगा. हमसे कई सीनियर हैं.” रविंद्र नेगी ने सीएम के चेहरे को लेकर पार्टी के भीतर किसी तरह की खींचतान से भी इनकार किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी में नहीं है कोई खींचता- रविंद्र नेगी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लक्ष्मी नगर से बीजेपी विधायक अभय वर्मा के बयान पर रविंद्र नेगी ने कहा, ”कोई रेस नहीं है. विधायक दल की मींटिग में विधायक दल का नेता चुन लिया जायेगा. हमारे यहां इस पद को लेकर कोई &nbsp;खींचतान नहीं है.” रविंद्र नेगी ने पटपड़गंज में आप के प्रत्याशी अवध ओझा को बड़े अंतर से हराया था. रविंद्र नेगी को 74,060 और अवध ओझा को 45,988 वोट मिले हैं. 2020 चुनाव में भी रविंद्र नेगी को बीजेपी ने पटपड़गंज से टिकट दिया था लेकिन उन्हें मनीष सिसोदिया ने हरा दिया था.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Delhi: MLA elect Ravinder Singh Negi says, “All the leaders (of AAP) are tainted…All the leaders will go to jail and after the formation of our cabinet, in the first meeting itself, the CAG report will be presented and all the leaders (of AAP) will go to jail” <a href=”https://t.co/cU8ehVxIg4″>https://t.co/cU8ehVxIg4</a> <a href=”https://t.co/Is5E1CKFjt”>pic.twitter.com/Is5E1CKFjt</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1890349029499785662?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 14, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आप के सारे नेता जाएंगे जेल- रविंद्र नेगी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं आप के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन पर गिरफ्तारी की लटक रही तलवार पर रविंद्र नेगी ने कहा, ”आप के सभी नेता घोटालों में लिप्त हैं. इनके सारे नेता जेल जाएंगे. कैबिनेट के गठन के बाद पहली बैठक में कैग की रिपोर्ट पेश की जाएगी और घोटाला करने वाले आप के पूर्व मंत्री जेल जाएंगे.” केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS), 2023 की धारा 218 के तहत कोर्ट में मामला चलाने की मंजूरी देने के लिए राष्ट्रपति से अनुरोध किया है.सत्येंद्र जैन को मई 2022 में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि वह अभी जमानत पर बाहर हैं. सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दाखिल की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”19 फरवरी को दिल्ली में शपथ ग्रहण की संभावना लेकिन ग्रहों की चाल से मिल रहे चौंकाने वाले संकेत” href=”https://www.abplive.com/astro/delhi-chief-minister-oath-ceremony-on-19-february-2025-know-from-astrology-calculations-how-will-government-work-2884356″ target=”_self”>19 फरवरी को दिल्ली में शपथ ग्रहण की संभावना लेकिन ग्रहों की चाल से मिल रहे चौंकाने वाले संकेत</a></strong></p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/ue8dzqa1T2k?si=h7BCf6oESKjEZQLO” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>  दिल्ली NCR Pragati Yatra: ‘जहानाबाद को मिले मेडिकल कॉलेज, स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, और…’, सीएम ने किया 200 करोड़ की योजनाओं का ऐलान